वर्तमान समय मे सोशल मीडिया का चलन बहुत बढ़ गया है और हर दूसरा व्यक्ति इंस्टाग्राम और फेसबुक का इस्तेमाल करता है, और सोशल मीडिया पर फ़ोटो और वीडियो साझा करना हर व्यक्ति को पसंद है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम फ़ोटो से वीडियो बनाना चाहते है लेकिन फ़ोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स की तलाश करना कठिन हो जाता है।
इंटरनेट पर या प्लेस्टोर पर हजारो की संख्या में फ़ोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स उपलब्ध है लेकिन उनमें कौनसा ऐप सबसे अच्छा है जिसका इस्तेमाल करना सरल हो यह खुद से तलाश करना आपका बहुत सारा वक़्त ले सकता है।
इसीलिए आज हम यह लेख लेकर आये है जिसमे आपको सबसे अच्छे photo se video banane wala apps के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है जिसके द्वारा आप सबसे वीडियो बनाने वाला ऐप्स को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर पाएंगे।
Photo Se Video Banane Wala Apps - फ़ोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स
फ़ोटो से वीडियो कैसे बनाते है यह सवाल अक्सर पूछा जाता है, और फ़ोटो का वीडियो बनाना बहुत सरल कार्य है इसके लिए आपके पास बस एक सही ऐप का होना आवश्यक है जो कि इस लेख में हम आपको बताने वाले है।
1. Gopro Quick
अगर आप कम समय मे एक बेहतरीन फ़ोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप डाउनलोड करना चाहते है तो आपको यह ऐप बहुत पसंद आने वाला है क्योंकि यह ऐप बहुत अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप है जिसमे आपको सिर्फ अपनी फ़ोटो डालनी है और यह आपको उसकी वीडियो बनकर दे देगा।
इसमे आप जैसी चाहे वीडियो बना सकते है और अपने वीडियो में म्यूजिक और किसी भी तरह का गाना भी डाल सकते है और वीडियो में आप चाहे तो टेक्स्ट वगेरा भी लिख सकते है।
इसमे आपको वीडियो में लगाने में लिए कई सारे फिल्टर्स मिल जाएंगे और आप इसमे अपनी बनाई गई वीडियो को फुल ऐचडी क्वालिटी में अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है।
आप इसमे अपने बनाये गए वीडियो की स्पीड को कम ज्यादा कर सकते है या चाहे तो उसमें अपनी आवाज़ भी डाल सकते है जिसके बाद आपकी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होने को तैयार हो जाएगी।
2. Inshot
अगर आप फ़ोटो से वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर साझा करना चाहते है तो आपके लिए सबसे अच्छा ऐप inshot रहेगा क्योंकि इस ऐप का इस्तेमाल रील वीडियो बनाने के लिए बोहोत किया जाता है।
ये ऐप हर तरह के फीचर्स से भरा हुआ है इसमे आपको वीडियो बनाने के सभी फीचर्स मिल जाएंगे जिनकी सहायता से आल एक अच्छी वीडियो बनाकर उसे सीधा इंस्टाग्राम पर डाल सकते है।
इसमे आप अपने सभी फ़ोटो को मिलाकर वीडियो बना सकते है, बैकग्राउंड में अपनी पसंद का गाना या म्यूजिक डाल कर वीडियो की स्पीड ज्यादा के साथ साथ उसमे फिल्टर्स और कलर्स में बदलाव भी कर सकते है।
और इसमे आपको ऐआई फ़ोटो और वीडियो इफेक्ट्स भी मिलते है जिसकी सहायता से आप बहुत अच्छी वीडियो बना सकते है, और इससे बनाई गई वीडियो को आप किसी भी क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते है।
3. KineMaster
काईनमास्टर एक बहुत पुराना और प्रचलित ऐप है जिसका इस्तेमाल मोबाइल से वीडियो एडीट करने के लिए और फ़ोटो से वीडियो बनाने के लिए किया जाता है, यह एक फीचर से भरा हुआ ऐप है जिसमे आपको हर एक तरह के फीचर्स मिल जाएंगे।
इस ऐप को सिर्फ प्ले स्टोर से दस करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इससे आप इस ऐप की लोकप्रिय का अंदाजा लगा सकते है, और इस ऐप की यूजर रेटिंग 4.3 स्टार है जो कि काफी अच्छी रेटिंग है।
इस ऐप में आपको फ़ोटो से वीडियो बनाने के लिए आपको सिर्फ इस ऐप में अपने फोटोज को सलेक्ट करना है जिसके बाद आप उनका स्लाइडशो वीडियो बना सकते है और उसमे चाहे तो आप वीडियो भी जोड़ सकते है।
जिसके बाद आप उसमे अपनी आवाज़ लगा सकते है या गाना भी लगा सकते है, इसके अलावा आपको इसमे कट, क्रॉप और ट्रिम जैसे बेसिक फीचर्स के साथ क्रोमा की जैसे एडवांस फीचर्स भी मिल जाएंगे।
आप इस ऐप से बनाये गए वीडियोस को 360p से लेकर 4k क्वालिटी में अपने फ़ोन में सेव कर सकते है और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।
4. PowerDirector
यह एक बहुत ताकतवर वीडियो बनाने वाला ऐप है जिसकी सहायता से आप जैसी चाहे वीडियो बना सकते है, इसमे आपको बेसिक से लेकर सभी तरह के एडवांस फीचर मिल जाएंगे।
इसमे आपको लोकप्रिय ऐआई इफेक्ट्स भी मिलते है जिसकी सहायता से आप बहुत आसानी से एआई इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके अपनी वीडियो को आकर्षक बना सकते है, और फ़ोटो से वीडियो बनाना इसमे बहुत सरल है।
इसमे बनाये गए वीडियो में आप किसी भी तरह का बदलाव कर सकते है जैसे क्रॉप करना या वीडियो भी स्पीड को कम या ज्यादा करना आप इसमे सबकुछ कर सकते है, और इससे बनाई गई वीडियो को आप अपनी मनचाही क्वालिटी में सेव कर सकते है।
यह ऐप प्लेस्टोर पर उपलब्ध है जिसे आप बिलकुल फ्री में अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है, और इस ऐप को प्ले स्टोर द्वारा editor’s choice का टैग भी मिला है, और 10 करोड़ से ज्यादा बार इसे डाउनलोड किया जा चुका है।
5. Scoompa
यह एक खास तौर पर फ़ोटो को वीडियो बनाने वाला ऐप है जिसे 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है अपने फोटो से वीडियो बनाने के लिए, यह एक प्रचलित और लोकप्रिय ऐप है।
इसमे आपको अच्छा फ़ोटो से वीडियो बनाने के लिए जितने भी फीचर्स की आवश्यकता है आपको सभी फीचर्स इसमे मिल जाएंगे, इसमे आप अपने फोटो का चयन करके डायरेक्ट उसकी वीडियो बना सकते है।
इस ऐप की सहायता से आप अपने वीडियो में टेक्स्ट लिख सकते है, स्टिकर्स लगा सकते है और जैसा चाहे वैसा इफ़ेक्ट डाल कर वीडियो को अच्छा बना सकते है और उसे सेव कर सकते है।
6. VN Video Editor
यह एक बहुत ही पावरफुल फ़ोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप में से एक है क्योंकि इसमे आपको हर तरह के टूल्स मिल जाएंगे और इसमे आप अपनी वीडियो से फ़ोटो भी निकाल सकते है इस्तेमाल करने के लिए।
यह एक ऐसा ऐप है जिसे प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की रेटिंग मीली है जो कि बहुत कम ऐप्स में देखने को मिलती है क्योंकि इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड भी किया जा चुका है।
इसमे आप चंद मिनटों में वीडियो बनाकर तैयार कर सकते है और उसे 4k क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते है अपने डिवाइस में, इसमे आप अपनी बनाई गई वीडियो में गाना भी लगा सकते है और उसमें चाहे तो इस ऐप के टूल द्वारा बदलाव भी कर सकते है।
7. Filmora
फिल्मोर एक पुराना और भरोसेमंद ऐप है जो कि 2015 में गूगल प्ले स्टोर पर आया था जिसे अभी तक 5 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है, यह एक बहुत बेहतरीन फ़ोटो स्व वीडियो बनाने का ऐप है जिसमे आपको हर तरह के फीचर और टूल मिल जाएंगे।
इसमे आप अपने फोटोज को बहुत आसानी से वीडियो में कन्वर्ट कर सकते है और उनमें अलग अलग तरह के फिल्टर्स का इस्तेमाल भी कर सकते है।
और यह ऐप ऐआई के भर हुआ ऐप है तो इसमे आपको बहुत सारे ऐआई फीचर्स मिलते है जिनका उपयोग करके आप कुछ सेकंड में ही पूरी वीडियो में इफेक्ट्स और बैकग्राउंड बदल सकते है।
इसमे बनाई गई वीडियो में आप चाहे तो अपनी आवाज़ लगा सकते है, साउंड इफेक्ट्स का इस्तेमाल भी कर सकते है और इसमे आपको म्यूजिक मिलते है उनका भी उपयोग कर सकते है या अपने फ़ोन से किसी गाने को भी लगा सकते है।
FAQ
फोटो से वीडियो बनाने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
फ़ोटो से वीडियो बनाने के बहुत सारे ऐप्स प्लेस्टोर पर उपलब्ध है लेकिन Scoompa ऐप उनमे सबसे अच्छा ऐप है जिसकी सहायता से आप बहुत आसानी से फ़ोटो से वीडियो बना सकते है।
फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप्स
अगर आप एक अच्छा फ़ोटो पर गाना लगाने वाला ऐप चाहते हौ तो आप kinemaster ऐप का और gopro ऐप का इस्तेमाल करे या दोनों ही ऐप बहुत अच्छे फ़ोटो पर गाना लगाने वाला ऐप है।
Photo se Video Banane Wala app with Song
अक्सर यह सवाल गूगल पर सर्च किया जाता है, इसके लिए आप snapchat ऐप या kinemater ऐप का इस्तेमाल कर सकते है गाना लगाने के लिए।
Photo se video banane wala app download
अगर आप photo se video banane wala app download करना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़े यहा आपको सभी ऐप्स के बारे ने बताया गया है, जिनमे सबसे अच्छा ऐप स्कूम्पा ऐप है।
यह लेख आपको कैसा लगा ?
यह था आज का लेख जसमे हमने आपको बताया फ़ोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स के बारे में जिसकी सहायता से आप अपने फोटो को वीडियो बना सकते है और उसपर गाना भी लगा सकते है।
अगर आपका इस लेख photo se video banane wala apps से जुड़े किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है या अपना सुझाव भी हमारे साथ साझा कर सकते है।
अगर यह लेख आपको पसंद आया है और इससे आपको कुछ नया सीखने को मिला है तो आप इसे नीचे दिए गए शेयर बटन द्वारा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
Your Question ? or Feedback !