अगर आप गूगल पर फ़ोटो साफ करने वाला ऐप्स या फ़ोटो में चेहरा साफ कैसे करे सर्च कर रहे है तो आपकी तलाश का अंत होता है क्योंकि आप बिलकुल सही जगह पर है।
यहां आज मैं आपको 10+ सबसे अच्छे फ़ोटो साफ करने वाला ऐप्स के बारे में बताने वाला हु जिनकी सहायता से आप बोहोत आसानी से अपने किसी भी फ़ोटो को कुछ मिनट के अंदर साफ करके उसे अपने फ़ोन में save कर पाएंगे।
आज का दौर में सोशल मीडिया का चलन बोहोत तेज़ी से बढ़ता जा रहा है जहाँ हर कोई अपनी फोटो शेयर करता है और अक्सर ऐसे में देखा जाता है कुछ लोग बोहोत अच्छे फ़ोटो शेयर करते है जिन्हें देख कर हर कोई सोच में पड़ जाता है कि यह फोटो कितनी अच्छी है इसे किसी महँगे कैमरे से क्लिक किया होगा।
लेकिन मैं आपको बता दु की सोशल मीडिया पर आप जो भी फ़ोटो देखते है उन्हें photo saaf karne wala app की सहायता से बनाया जाता है, आप भी चाहे तो अपने मोबाइल फ़ोन के कैमरे से फ़ोटो खींच कर उसे ऐप के द्वारा बोहोत अच्छे से एडिट और साफ करके इंस्टाग्राम और फेसबुक पर डाल सकते है।
Photo Saaf Karne Wala Apps - फ़ोटो साफ करने वाला ऐप्स
तो चलिए अब आपका ज्यादा समय न लेते है इस लेख को शुरू करते है और जानते है Top फ़ोटो में चेहरा साफ करने वाला ऐप्स के बारे में जिसे अक्सर के लोग चेहरा गोरा करने वाला ऐप से भी सर्च करते है।
1. Remini - फोटो साफ़ करने वाला ऐप
अगर आप अपने पुराने फ़ोटो को नया करने वाला ऐप की तालाश कर रहे है तो आपको में 100% दावे के साथ कह सकता हु की आपको remini ऐप से अच्छा ऐप पूरे प्लेस्टोर पर नही मिलेगा। यह एक बोहोत ही अच्छा ऐप है जिसकी सहायता से आप अपने पुराने ब्लर फ़ोटो की क्वालिटी बढ़ सकते है
इस ऐप को ज्यादातर लोग फ़ोटो की क्वालिटी बढ़ाने वाला ऐप के नाम से भी जानते है, इस ऐप का इस्तेमाल करना बोहोत आसान है इसमे बस आपको अपने लौ क्वालिटी फ़ोटो को सेलेक्ट करना है और यह ऐप आटोमेटिक उस फ़ोटो में पिक्सेल ऐड करके उसकी क्वालिटी बढ़ा कर आपको दे देगा।
इसके अलावा भी इस ऐप में कई सारे फीचर्स है जिनकी सहायता से आप अपने किसी भी फ़ोटो को पहले से ज्यादा आकर्षक बना सकते है, इसमे अपने फ़ोटो को कार्टून भी बना सकते है, जिसके लिए लोग अक्सर कार्टून बनाने वाला ऐप डाउनलोड करते है।
लेकिन यह फीचर आपको इसमे पहले से मिल जाएगा इसके अलावा आपको इसमे एक बोहोत अच्छा विकल्प मिलता है जिसकी सहायता से आप देख सकते है की आपकी उम्र बढ़ने पर आप कैसे दिखाई दिखेंगे या आपकी उम्र कम कर दी जाए तो आप कैसे लगेंगे।
इस ऐप का इस्तेमाल करना शुरुवात में थोड़ा कठिन हो सकता है इसीलिए मैं आपको स्टेप बाए स्टेप बताने वाला हु की फ़ोटो को साफ कैसे करे।
STEP 1. सबसे पहले आप इस ऐप को नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से डाउनलोड करे और ओपन करे।
STEP 2. ऐप ओपन होने पर सबसे पहले “Get Started” पर क्लिक करे फिर policy पढ़ कर “Accept” पर क्लिक करे उसके बाद आपके सामने एक पेज आएगा, यहां आपको ऊपर में “×” निशान दिखेगा उसपर क्लिक करना है
STEP 3. अब आपका ऐप तैयार है फ़ोटो साफ करने के लिए, सबसे पहले आप “Enhance” पर क्लिक करे, उसके बाद आपकी gallery ओपन हो जाएगी वहां से आप फ़ोटो सेलेक्ट करे जिसे आप साफ करना चाहते है फिर नई टैब आएगी वह “Enhance” पर क्लिक करे।
STEP 4. अब आपको एक स्लाइडर दिखेगा जिससे आप देख सकते है आपकी फ़ोटो पहले कैसी थी और अब कैसी हो गयी है, नीचे आपको कुछ और एडिटिंग टूल भी मिलेंगे, आप चाहे तो उनका इस्तेमाल भी कर सकते है, फ़ोटो को डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए download icon पर क्लिक करे और और आपकी फ़ोटो डाउनलोड हो जाएगी।
ये लीजिये आपकी आपकी फ़ोटो साफ हो चुकी है, आप इसी तरीके से जितनी फ़ोटो चाहे साफ कर सकते है।
इसके अलावा आप इससे अपनी लौ क्वालिटी वीडियोस को भी एडिट करके उसकी क्वालिटी को बढ़ा सकते है, यह ऐप इस्तेमाल करने में बोहोत ही आसान है। 2019 में यह ऐप प्लेस्टोर पर आया था और अभी तक इसे 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है जिससे कि आप अंदाजा लगा सकते है कि यह ऐप को कितना पसंद किया जा रहा है।
Remini ऐप AI ऐप है जिसे आप बोहोत सारे तरीको से इस्तेमाल कर सकते है, इसका इस्तेमाल करके आप ऐसे फ़ोटो बना सकते है, जैसे आप बादल पर बैठे है, या
इस ऐप की खाश विशेषताए
- इसमे आप अपने खराब क्वालिटी के फोटो की क्वालिटी को बोहोत आसानी से बढ़ा सकते है।
- इसमे आपको अपने सेल्फी और फ़ोटो को कार्टून बनाने का फीचर भी मिलता है जो कि आपको बोहोत पसंद आएगा।
- इसमे आप देख सकते है कि आपकी उम्र बढ़ने पर आप कैसे दिखींगे या आपकी उम्र कम हो जाये तो आप कैसे दिखींगे।
App Name | Remini |
Rating | 4.5 |
Downloads | 10 Crore+ |
Size | 61 Mb |
2. Facetune Ai से फोटो साफ़ करे
Facetune ai फ़ोटो को गोरा करने वाला ऐप है जिसकी मदद से आप अपने फोटो को अपने अनुसार गोरा कर सकते है और फेस का पूरा हुलिया बदल सकते है, क्योंकि यह एक ai से लैस ऐप है जिसमे आपको अनेको ai फीचर्स मिलते है अपने फेस को सुंदर बनाने के लिए।
इस ऐप के नाम से ही समझ आ गया होगा आपको यह ऐप खास तौर पर फेस को tune करने के लिए बनाई गई है जिसमे आपको सेल्फी रीटच, ai सेल्फी और ai मेकअप जैसे ढेर सारे फीचर्स मिलेंगे जिनका उपयोग करके आप अपने फोटो को साफ कर सकते है।
सेल्फी फोटोज के साथ एसमे आपको सेल्फी वीडियोस को साफ करने की सुविधा भी प्रदान की जाती है जिसकी सहायता से आप अपने वीडियो को बोहोत आकर्षक बना सकते है और खूबसूरत हो सकते है।
यह ऐप 2018 में प्लेस्टोर पर आया था और इतने कम समय मे इस ऐप को अभी तक 5 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है, तो आप इससे समझ सकते है कि यह कितना लोकप्रिय ऐप है फ़ोटो साफ करने वाला।
इस ऐप की खाश विशेषताए :-
- इस ऐप में आपको सेल्फी एडिट करने के लिए हर तरह के फीचर मिलते है जिनकी सहायता से आप अपने फोटो को बोहोत आकर्षक बना सकते है।
- फ़ोटो के साथ एसमे आपको सेल्फी वीडियो को एडिट करने के लिए भी बोहोत अच्छे फिल्टर्स और टूल्स मिल जाएंगे।
- एसमे आप ai की सहायता से अपने बाल का कलर और अपने कपड़ों का कलर भी चेंज कर सकते है।
- एसमे आपको चेहरे का शेप बदलने का भी फीचर मिलता है जो को बोहोत यूनिक है और बोहोत अच्छे से काम करता है।
- अगर सेल्फी लेते समय आपके बैकग्राउंड में कोई व्यक्ति या कोई ऑब्जेक्ट आ जाती है तो उसे आप “ऑब्जेक्ट रिमूवर” टूल की सहायता से गायब कर सकते है।
App Name | Facetune |
Rating | 4.1 |
Downloads | 5 Crore+ |
Size | 147mb |
3. FaceApp - Photo Saaf Karne Wala App
यह एक बोहोत ही लोकप्रिय ऐप है जो कुछ साल पहले बोहोत ज्यादा चलन में आया था, इस ऐप में एक खास फीचर है जिसकी सहायता से आप देख सकते है कि आप बूढ़े होने पर कैसे दिखींगे, इस फीचर की वजह से यह ऐप बोहोत चलन में आया था और बोहोत से फेमस फिल्मस्टार भी इस ऐप का इस्तेमाल करके फ़ोटो सोशल मीडिया पर दाल रहे थे।
लेकिन इस फीचर के अलावा इस ऐप में फ़ोटो को खूबसूरत बनाने के लिए ढेर सारे फीचर प्रदान किये गए है जिनकी सहायता से आप 1 मिनट के अंदर अपने फोटो को पजरी तरह से बदल कर फ़ोटो को चकाचोंध कर सकते है।
इसमें आप अपने फ़ोटो को गोरा कर सकते है, चाहे तो मूछ और दाढ़ी भी बना सकते है और यहां तक कि आप इसमे जेंडर चेंज भी कर सकते है यानी लड़का को लड़की बना सकते है, यह फीचर दोस्तो के साथ प्रैंक करने के लिए बोहोत अच्छा है, इसके अलावा आप एसमे अपना बैकग्राउंड एक क्लिक में बदल सकते है, कपड़े बदल सकते है, बालो का कलर और हेयर स्टाइल भी चेंज कर सकते है।
और इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत जो मुझे लगती है कि यह ऐप का इस्तेमाल करना बोहोत आसान है, क्योंकि एसमे आप सिर्फ एक क्लिक करके फ़िल्टर चेंज करने से लेकर बैकग्राउंड, हेयर स्टाइल सब कुछ चेंज कर सकते है।
इस ऐप की खाश विशेषताए
- इस ऐप में आपको फ़ोटो साफ करने के लिए स्किन स्मूथ और रिंकल रिमूव जैसे फीचर्स मिलते है, जिनका इस्तेमाल करना बोहोत ही आसान है।
- इसमे आपको जेंडर चेंज करना, चेहरे पर मूछ और दाढ़ी लगाना और हेयर स्टाइल चेंज करने जैसे कमाल के फीचर्स मिलते है।
- एसमे आपको कई सारे मेकअप के फिल्टर्स भी मिलते है जो हमेशा अपडेट होते रहते है, अगर आप एक लड़की है तो आपको ट्रेंडी मेकअप फिल्टर्स बोहोत पसंद आएंगे।
- इस ऐप में आप देख सकते है कि आप बूढ़े होने पर कैसे लगेंगे जोकी इस ऐप का एक यूनिक फीचर है।
- यह ऐप 2017 में आया था और इसे अभी तक 50 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है जोकी अपने आप मे एक बोहोत बड़ी बात है।
App Name | FaceApp |
Rating | 4.4 |
Downloads | 50 Crore+ |
Size | 28 Mb |
4. BeautyPlus - Photo Saaf Karne Wala
अगर आप अपने अपने ब्यूटी को पलस कारना चाहते है तो आप beauty plus ऐप का इस्तेमाल कर सकते है यह एक बोहोत ही अच्छा फ़ोटो साफ करने वाला ऐप है जिसमे आपको चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए और पूरी फ़ोटो को खूबसूरत बनाने के लिए हर तरह के फीचर मिलेंगे।
साथ ही एसमे आपको बोहोत सारे डिज़ाइनर ब्रश और फिल्टर्स मिलते है जिनकी सहायता है आप अपने किसी भी फ़ोटो में रौनक ला सकते है, इसमे आप अपने चेहरे से झुर्रिया हटा सकते है, गोरा कर सकते है, मेकअप कर सकते है, अपने लिपस्टिक का कलर बदल सकते है।
अगर फ़ोटो में पीछे कोई ऑब्जेक्ट आ जाता है जिसे आप रिमूव करना चाहते है तो आप इसमें “ऑब्जेक्ट रेमोवेर” टूल की सहायता से एक क्लिक में उसे हटा सकते है जो कि एक फोटो को अच्छा बनाने में आपकी बोहोत सहायता करेगा।
इसके आप आप इसमें collage बना सकते है, स्टिकर्स लगा सकते है और अपने बैकग्राउंड को पूरी तरह हटा कर नया बैकग्राउंड लगा सकते है, इसके अलावा भी आपको इसमे के सारे अच्छे फीचर्स मिलेंगे जिसकी सहायता से आप अपने फोटो को साफ कर सकते है।
इस ऐप की खाश विशेषताए
- इसमे आपको ब्यूटी फ़िल्टर सेल्फी कैमरा मिलता है जिसका सहायता से आप डायरेक्ट एक अच्छा फ़ोटो क्लिक कर सकते है, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करने के लिए।
- इसमे आपको बोहोत सारे अच्छे फिल्टर्स मिलते है जिसकी वजह से आप सिर्फ एक फ़िल्टर बदल कर एक बार मे ही पूरी फ़ोटो का लुक चेंज कर सकते है।
- इसमे आप फ़ोटो का बैकग्राउंड हटा सकते है, बदल सकते है और यहां तक कि बैकग्राउंड में से सिर्फ किसी ऑब्जेक्ट को हटाना है तो आप वह भी बोहोत आसानी से कर सकते है।
- इसमे आपको रिशेप फीचर मिलता है जिसकी सहायता से आप अपने फेस का शेप चेंज कर सकते है, अगर आपका वजन कम या ज्यादा है तो आप उसे भी रिशेप फीचर की सहायता से सही कर सकते है।
App Name | BeautyPlus Cam Ai |
Rating | 3.9 |
Downloads | 1 Crore+ |
Size | 123 Mb |
5. Snapseed App
Snapseed बोहोत ही पॉपुलर फ़ोटो साफ करने वाला ऐप है जो कि गूगल के द्वारा बनाया गया है, और जैसा कि आप जानते है कि गूगल जब भी किसी तरह का टूल या ऐप डेवेलप करता है तो वह उस फील्ड में सबसे अच्छा होता है।
इसी तरह snapseed ऐप भी एक बोहोत बेहतरीन फ़ोटो बनाने वाला ऐप है जिसका सहायता से आप फ़ोटो को एकदम प्रोफेशनल बना सकते है, शुरुवात में आपको इस ऐप का इस्तेमाल करना थोड़ा कठिन लग सकता है लेकिन आप इस ऐप में एक्सपर्ट हो जाएंगे तो आप इसमे किसी भी फोतो को बोहोत अच्छा बना सकते है।
साथ ही इसमे आपको एक प्रो फीचर मिलता है raw export का जिसका इस्तेमाल करना अगर आप सीख ले तो आप एक साधारण से दिखने वाले फोटो को एकदम प्रोफेशनल DSLR लुक दे सकते है, उसमे आप कलर को पूरी तरह अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते है।
इसके अलावा आपको इसमे 29 tools मिलेंगे फ़ोटो एडिट करने के लिए, जिनकी सहायता से आप अपने फोटो को साफ कर सकते है और बोहोत अच्छा बना सकते है।
इस ऐप की खाश विशेषताए
- इस ऐप में आपको export raw फीचर मिलता है जो कि फोटो एडिटिंग करने वालो के लिए बोहोत अच्छा फीचर्स है, जिसकी सहायता से फ़ोटो के कलर को अपने हिसाब से सेट किया जा सकता है।
- इसमे 29 एडिटिंग टूल्स मिलते है जिनकी सहायता से फ़ोटो में जिस तरह के चंगेज़ करना चाहे कर सकते है।
- चेहरा साफ करने के लिए इसमे कुछ अच्छे फीचर्स दिए गए है जैसे, face enhance और face pose।
- इसमे आपको double exposure जैसे बोहोत कमाल के फीचर्स मिलेंगे जिनकी सहायता से आप बोहोत यूनिक फ़ोटो बना सकते है।
App Name | Snapseed |
Rating | 4.2 |
Downloads | 10 Crore+ |
Size | 24 Mb |
6. PicsArt Photo Editor
PicsArt एक all rounder फ़ोटो साफ करने वाला ऐप है, जिसमे आपको हर तरह के फीचर्स और टूल मिलेंगे एडिट करने के लिए, अगर साधारण भाषा मे आपको बताऊ तो आप समझ लीजिये PC में Photoshop होता है बेस्ट फ़ोटो एडिटर वैसे ही android की दुनिया मे PicsArt है बेस्ट फ़ोटो एडिटर।
इसमे आपको हर वो फीचर मिल जाएगा जो आपको दूसरे ऐप मिलते है, इसमे आप फ़ोटो साफ कर सकते है, फ़ोटो बना सकते है या चाहे तो आप फ़ोटो की पूरी तरह से काया पलट कर सकते है।
इस ऐप की फीचर्स की बात की जाए तो आपको चेहरा साफ करने का फ़ीचर, दो फ़ोटो एक सातग जोड़ने का फीचर्स जो फ़ोटो एडिटिंग में एक्सपर्ट है उनके लिए layers का फीचर है और हाल ही मैं इसमे ai filters भी जोड़े गए है जिन फिल्टर्स का इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को जादुई तरीके से सिर्फ एक क्लिक में क्रिएटिव बना सकते है।
इसका इस्तेमाल आप फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए कर सकते है, सेल्फी को साफ करने के लिए, collages बनाने के लिए, कपड़ो का कलर चेंज करने के लिए, यूनिक फिल्टर्स के लिए और अपने फोटो को पूरी तरह कार्टून बनाने के लियर भी कर सकते है।
अगर साफ सब्दो में बोला जाए तो अगर आप इस ऐप को अच्छे से इस्तेमाल करना सीख जाते है तो आप इसका इस्तेमाल 100 से भी ज्यादा तरह की एडिटिंग के लिए कर सकते है और इसकी सबसे खास बात है कि इस ऐप में टाइम टू टाइम अपडेट आते है जिनमे हर बार इसमे नए टूल्स, फ़िल्टर और फीचर्स ऐड होते रहते जिससे कि यह ऐप कभी भी आपको ऐसा नही लगेगा कि ओल्ड हो गया है।
PicsArt App की खास विशेषताए
- यह एक All Rounder फ़ोटो साफ करने वाला ऐप है जिसकी सहायता से आप मनचाही फ़ोटो बना सकते है और उसे एडिट कर सकते है।
- इसमे आपको AI Filters और Cartoon Filters जैसे अनेक यूनिक फिल्टर्स मिलेंगे जिसकी सहायता है आप एक क्लिक में अपनी फोटो को कमाल का बना सकते है।
- इसमे आपको Draw features मिलते है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आपको सभी icons पर पूरा कंट्रोल मिलता है जिसकी वजह से यह दूसरे ऐप के मुकाबले अच्छा काम करता है।
- PicsArt ऐप में आपको stickers का भंडार मिलता है जिसको आप इंटरनेट से द्वारा डायरेक्ट ऐप में ही एक्सेस कर सकते है, जिससे कि आपको गूगल से icons या stickers डाउनलोड करने के अवसकता नही पड़ती।
- इस ऐप में आप बैकग्राउंड रिमूव, चेंज और ब्लर इफ़ेक्ट का इस्तेमाल बोहोत आसानी से कर सकते है जिसकी मदद से आप अपने फोटो को प्रोफेशनल लुक दे सकते है।
App Name | PicsArt |
Rating | 4.2 |
Downloads | 100 Crore+ |
Size | 49 Mb |
7. PhotoTune - फोटो साफ़ करने वाला ऐप
PhotoTune एक ai से भरा हुआ ऐप है जिसमे आपको फ़ोटो साफ करने के लिए ढेर सारे ai फीचर्स मिलेंगे, जिनकी सहायता से आप अपने किसी भी फ़ोटो को बोहोत सरल तरीके से और क्वालिटी बरकरार रखते है साफ कर सकते है।
इस ऐप में आपको खराब क्वालिटी फ़ोटो को डाल कर उसकी क्वालिटी को HD कर सकते है इसकी ai की मदद से, इसमे आपको enhance, enhance+, enhance pro और fix blur नाम के टूल मिलेंगे जितना इस्तेमाल करके आप अपने फोटो की क्वालिटी को बोहोत बढ़ सकते है।
यह बोहोत सरल ऐप है इस्तेमाल करने में, आपको बस इस ऐप को इंस्टाल करके अपने फोटो को ऐड करना है और आप इसमे अपने किसी भी फ़ोटो को ai की सहायता से enhance कर सकते है।
Note: इस ऐप का प्रीमियम भी मिलता जिसे लेने के बाद आपको इसमे किसी भी तरह का ऐड देखने को नही मिलेगा, बिना प्रीमियम लिए आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन इसमे आपको हर टूल को इस्तेमाल करने के लिए एक ऐड देखना पड़ेगा।
आपकी जानकारी के लिये - यह प्ले प्लेस्टोर पर 2022 में आया था और अब तक इस ऐप को 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है, जो दर्शाता है कि यह ऐप कितने कम समय मे लोगो के बेवच लोकप्रिय हो गया है और इसकी यूजर रेटिंग भी 4.1 स्टार है जो कि एक अच्छी रेटिंग है।
App Name | PhotoTune |
Rating | 4.1 Star |
Downloads | 1 Crore+ |
Size | 16 MB |
8. Face Blemish Remover
अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे है है pimple है जो कि फ़ोटो में दिख रहे है तो यह ऐप आपके बोहोत काम आने वाला है, क्योंकि यह बोहोत अच्छा फ़ोटो साफ करने वाला ऐप है जिसकी सहायता से आप अपने चेहरे को पूरी तरह साफ कर सकते है।
इसमे आप अपने चेहरे से पिम्पल हटा सकते है, दाग हटा सकते है अपने चेहरे को स्मूथ बना सकते है और चाहे तो अपने आंखों का कलर भी बदल सकते हौ, अगर आप एल सेल्फी प्रेमी है तो यह ऐप आपके लिए बोहोत अच्छा साबित होने है।
इसके अलावा भी सिमी आपको कई सारे फीचर मिलते है जैसे eyeglasses, अलग-अलग eye brow के डिज़ाइन, हेयर स्टाइल बदल सकते है और यह तक कि इसमे आप लिपस्टिक भी अपने होठो पर लगा सकते है और चाहे तो लिपस्टिक के कलर भी बदल सकते है।
इसके अलावा आपको इसमे crown sticker, flower sticker और कई सारे तरह के लेंस इफ़ेक्ट भी देखने को मिल जाएंगे जो कि इस ऐप को बोहोत अच्छा photo saaf karne wala app बनाता है।
App Name | Face Blemish Remover |
Rating | 4.2 Star |
Downloads | 50 Lakh+ |
Size | 54 MB |
9. Reface AI Swap
अगर आप ai से भरपूर ऐप का इस्तेमाल करना चाहते है जहाँ आपको बस अपनी फोटो को डालना पड़े और आपकी फ़ोटो आने आप पूरी तरह साफ होकर तैयार हो जाये तो यह ऐप आपके लिए है।
इस ऐप में आपको चेहरा साफ करने से लेकर चेहरा बदलने तक के फीचर मिलते है, और क्योंकि यह एक ai है तो आप इसमे अपना फेस उपलोड करके जिस तरह के फोटो चाहे बना सकते है।
इसमे आप लड़का को लड़की कर सकते है या आप चाहे तो सिर्फ आप अपना फेस डालकर बोहोत अलग अलग फ़ोटो गेनेरते कर सकते है, जैसा कि अब आप सोशल मीडिया पर देखते है कि लोग अपने चेहरे के फोटो को iron man या किसी दूसरे हीरो के ऊपर लगाए रहते है और फ़ोटो बिल्कुल असली लगती है।
इस ऐप की सहायता से आप इस तरह की अनेक फ़ोटो बना सकते है, तो अगर आप अपने फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल करके जरूर देखें।
App Name | Reface Ai Swap |
Rating | 4.0 Star |
Downloads | 10 Crore+ |
Size | 55 MB |
ये भी पढ़े |
HD Photo Banane Wala Apps Download करे |
DELETE फोटो वापस लाने वाला Apps |
फ्री में वीडियो कॉलिंग बात करने वाला Apps |
Banner & Poster बनाने वाला Apps |
फ़ोटो साफ करने वाला ऐप्प से जुड़े FAQs
Photo Saaf Karne Wala Apps?
अगर आप blur फ़ोटो साफ करना चाहते है तो Remini App सबसे अच्छा है।
फ़ोटो में चेहरा गोरा कैसे करे?
अगर आप फ़ोटो को गोरा करना चाहते है तो आल BeautyPlus, FaceApp और B612 ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।
फ़ोटो एडिट करने वाला सबसे अच्छा ऐप कौनसा है?
फ़ोटो एडिट करने के लिए सबसे अच्छा ऐप PicsArt ऐप है जिसकी सहायता से आप हर तरह की फ़ोटो एडिटिंग कर सकते है।
फ्री फ़ोटो एडिट करने वाला ऐप कौन है?
इसमे बताये गए सभी ऐप से आप फ्री में फ़ोटो एडिट कर सकते है, लेकिन कुछ सभी ऐप्स में कुछ फीचर्स ऐसे होते है जिनका इस्तेमाल करने के लिए आपको उनका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है।
फोटो में चेहरा कैसे साफ करें?
अगर आप फ़ोटो में चेहरा गोरा करना चाहते है तो यह बहुत ही आसान प्रक्रिया है, बस आपको FaceTune ऐप को इनस्टॉल करना है और उसमें आपको बोहोत सारे टूल मिलेंगे जिसकी सहायता से आप फ़ोटो में चेहरा साफ कर सकते है।
फोटो को गोरा कैसे करें App?
फोटो को गोरा कैसे करें App? यह सवाल भी अक्सर पूछा जाता है, इसका आसान तरीका है beautyplus ऐप, जिसकी मदद से आप बोहोत आसानी से फ़ोटो को गोरा कर सकते है, अगर आपको थोड़ी फ़ोटो एडिटिंग आती है तो आप picsart ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते है।
Conclusion
तो ये था आज का आर्टिकल जिसमे मैंने आपको बताया सबस अच्छे Photo Saaf Karne Wala Apps के बारे में जिसे अक्सर लोग फ़ोटो में चेहरा गोरा करने वाला ऐप्स के नाम से भी सर्च किया करते है।
मै आशा करता हु की आपको यह लेख पसंद आया होगा और इससे आपको बोहोत कुछ सीखने को मिला होगा, इसमे मैंने आपको सबसे अच्छे ऐप्स के बारे में बताने की कोशिश करि है।
अगर आपको "फोटो साफ़ करने वाला ऐप्स" जानकारी पसंद आई है तो आप इसे नीचे दिए गए शेयर बटन द्वारा शेयर जरूर करे और अगर आपका इस लेख से जुड़ा किसी तरह का सवाल है तो आप कमेंट के द्वारा पूछ सकते है, आपकी पूरी सहायता की जाएगी।
dalaram
Foto