PHOTO पर शायरी लिखने वाला Apps

अगर आप एक शायरी लिखने वाला ऐप डाउनलोड करके अपने फोटो पर शायरी लिखना चाहते है तो आज आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको सबसे अच्छे फ़ोटो पर शायरी लिखने वाला ऐप के बारे में बताने वाले है जिससे आपको फिर कभी दुबारा यह सर्च नही करना होगा कि कैसे फ़ोटो पर शायरी लिखे।

जैसा कि आप जानते है कि एक बड़ी कहानी को आप शायरी के द्वारा चंद अल्फाज़ो में बयान कर सकते है, शायरी की खूबसूरती ही यही है कि चंद लफ़्ज़ों में हजारों अल्फ़ाज़ के बराबर अपने जज़्बात को एक शायरी में बयां कर सकते है।

Photo par shayari likhne wala app – अपनी फोटो पर शायरी कैसे लिखे

तो चलिए अब शुरू करते है इस लेख को जहा हम आपको सबसे अच्छे फ़ोटो पर शायरी लिखने वाला ऐप के बारे में बताएंगे जिसके साथ यह भी बताने वाले है फ़ोटो पर शायरी कैसे लिखे, और जैसे कि आप जानते है की प्ले स्टोर पर आपको हजारो की संख्या में ऐप मिलते है लेकिन हम आपको सबसे सिंपल तरीका और ऐप्स के बारे में बताने वाले है।

केयुकी फ़ोटो पर शायरी लिखना कोई बहोत बड़ी बात नही होती है, और इसके लिए आपको कोई नही ऐप या कोई बड़ी एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नही है, इसीलिए हम आपको सबसे अच्छे और सरल ऐप के बारे में बताएंगे।

1. Instagram से फ़ोटो पर शायरी लिखे

इंस्टाग्राम दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप में से एक है जिसमे आपको कई तरह के बेहतरीन फीचर्स मिलते है, और हमे उम्मीद है कि आपके फ़ोन में पहले स्व ही इंस्टाग्राम इनस्टॉल होगा क्योंकि अभी के वक़्त में रील देखने का चलन बोहोत तेज़ी से बढ़ रहा है और हर दूसरा व्यक्ति इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करता है।

लेकिन बोहोत कम लोगो को यह ज्ञान होता है कि इंस्टाग्राम को आप फ़ोटो पर शायरी लिखने वाला ऐप के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है, और यह ऐप आपको बोहोत सारे अच्छे फीचर देता है फ़ोटो पर शायरी लिखने के लिए, तो चलिए जानते है इंस्टाग्राम की सहायता से फ़ोटो पर शायरी कैसे लिखे?

STEP 1. अगर आप पहले से इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है तो इस स्टेप को छोड़ कर आगे बढ़ जाये, सबसे पहले आप प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम को डाउनलोड करे और अपना एकाउंट बनाकर लॉगिन करे।

Instagram app

STEP 2. फ़ोटो पर शायरी लिखने के लिए सबसे पहले आप इंस्टाग्राम को ओपन करे और जहा स स्टोरी लगते है वहां जाए और अपनी फ़ोटो को सेलेक्ट करे जिसपर आप शायरी लिखना चाहते है।

instagram se shayari banaye

STEP 3. अब आप ऊपर दिख रहे “Aa” आइकॉन पर क्लिक करे और अपनी शायरी लिखे, यहा आपको नीचे में बोहोत सारे फॉन्ट स्टाइल भी मिलेंगे जिनपर क्लिक करके आप देख सकते है और आपको जो पसंद आये उसका इस्तेमाल करे, निजी तौर पर मुझे शायरी लिखने के लिए चौथे नंबर वाला फॉन्ट पसंद आता है जिसे आप नीचे फ़ोटो में भी देख सकते है, शायरी लिखने के बाद आप “done” पर क्लिक करे।

instagram app se photo par shayari

STEP4. ये लीजिये आपने सीख लिया फ़ोटो पर शायरी कैसे लिखे, अब आप शायरी पर क्लिक करके उसकी जगह बदल सकते है या चाहे तो उसे छोटा बड़ा भी कर सकते है, साथ ही अगर आप अपनी फोटो में किसी तरह का फ़िल्टर लगाना चाहते है तो दाये-बाए स्वाइप करके फ़िल्टर बदल सकते है या चाहे तो ऊपर “star” आइकॉन में जाकर भी फ़िल्टर बदल सकते है, फ़ोटो डाउनलोड करने के लिए ऊपर “थ्री डॉट” पर क्लिक करके फ़ोटो save करले, फ़ोटो आपके गैलरी में डाउनलोड हो जाएगी।

photo par shayari download kare

अब अपने अपने फोटो पर शायरी लिख लिया है और उसे डाउनलोड भी कर लिया है, अब आपको कही भी यह नही पूछा होगा कि फ़ोटो पर शायरी कैसे लिखे या photo par shayari likhe app.

App NameInstagram
Rating4.2 Star
Size73 MB
Downloads500 Crore+

2. Hindi Text on Photo से शायरी कैसे लिखे?

hindi text on photo par shayari likhe

यह एक बहुत अच्छा photo par shayari likhne wala app है, और इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमे आपकी हर तरह की शायरी मिल जाएगी, आपको बस शायरी और फ़ोटो का चयन करना है और आटोमेटिक आपके फ़ोटो पर शायरी लिखकर आ जायेगी।

जिसके बाद आप शायरी को बड़ा या छोटा कर सकते सकते है उसकी जगह बदल सकते  है और तुरंत अपने फ़ोन में डाउनलोड भी कर सकते है, और इस ऐप में आपको हजारो तरह की शायरी और फनी लाइन्स भी मिलेंगे, और अगर आपके पास पहले से शायरी है जिसे आप खुद से लिख फ़ोटो पर डालना चाहते है तो आप यह भी इस ऐप में बहुत आसानी से कर सकते है।

इसमे आपको बेवफाई, प्यार मोहब्बत, जुदाई, जन्मदिन, सालगिरह, दुख और attitude शायरी जैसे कई सारे कैटेगोरी मिलेंगे, मतलब इसमे आपको आपके मूड के अनुसार हर तरह की शायरी मिल जाएगी, तो चलिए जानते अब इस ऐप का इस्तेमाल करके photo par shayari kaise likhe.

TIP: यह एक बहुत अच्छा शायरी लिखने का ऐप है, लेकिन इसमे आपको एड्स बोहोत सारे देखने को मिल सकते है, जो कि इस ऐप की सबसे बड़ी कमी भी है, लेकिन आप इस ऐप को इस्तेमाल करते समय अपना इम्टेरमेट बंद रख सकते है जिससे कि आपको इसमे किसी भी तरह के ऐड नही आएंगे और बिना किसी परेशानी के आप इस ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे।

STEP 1.. सबसे पहले आप प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करे, आप नीचे दिए गए फ़ोटो पर क्लिक करके भी इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है।

hindi text on photo app

STEP 2.. ऐप को ओपन करे और गैलरी पर क्लिक करे, और यह ऐप आपसे आपके गैलरी का एक्सेस मांगेगा उसे allow करदे और आप जिस फ़ोटो पर शायरी लिखना चाहते है उसे सेलेक्ट करे।

shayari likhe

STEP 3. फ़ोटो सलेक्ट करने के बाद आपके सामने नीचे दिख रहे इमेज की तरह एक पेज आएगा जहा आपको शायरी लिखने के लिए कई सारे टूल मिलेंगे, अगर आपके पास शायरी है और आप खुद लिखना चाहते है तो आप बॉक्स में लिख सकते है, और नीचे दिए गए फीचर की मदद से आप कीबोर्ड, फॉन्ट कलर और फॉन्ट स्टाइल बदल सकते है, या आप चाहे तो ऊपर दिख रहे “Quotes” पर क्लिक करके शायरी पसंद कर सकते है और उसका चयन कर सकते है।

shayari likhne wala app

STEP 4. शायरी का चयन करने के बाद ऊपर दिख रहे सही के निशान पर क्लिक करे जिसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज आएगा जहा आप शायरी पर क्लिक करके उसे छोटा या बड़ा कर सकते है या उसकी जगह भी बदल सकते है, और नीचे दिए गए टूल की सहायता से आप शायरी का कलर, लिखावट और कई और बदलाव कर सकते है, सब होने के बाद आप ऊपर सही के निशान पर क्लिक करके फ़ोटो को डाउनलोड कर सकते है।

ये लीजिये आप अपनी फोटो पर शायरी लिखना सीख गए, इसी तरह आप जितने चाहे फ़ोटो पर शायरी लिख सकते है और डाउनलोड कर सकते है, इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत सरल है और इसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन द्वारा भी डाउनलोड कर सकते है।

App NameHindi Text On Photo
Rating4.2 Star
Size25 MB
Downloads10 Lakh+

3.Text Onn Photo Photo Per Status शायरी लिखने वाला

text on photo app

अगर आप अपने फोटो पर शायरी लिखने के बहुत शौकीन है और आप हर रोज़ नई-नई शायरी अपनी फोटो पर लिखना चाहते है तो आपको यह ऐप बहुत पसंद आएगा, क्योंकि यह ऐप खास तौर पर फ़ोटो पर शायरी लिखने के लिए ही बनाया गया है।

इसमे आपको अपनी फोटो पर शायरी लिखने के लिए जितने भी अच्छे फीचर्स की जरूरत होती है वह सब इसमे आपको मिल जाएंगे, अगर आप खुद शायरी लिखना चाहते है तो इसमे आप शायरी लिखकर भी लगा सकते है या आपको इसमे हर तरह के शायरी देखने को मिल जाएगी आप चाहे तो उन शायरी को भी अपनी फोटो पर लगा सकते है।

इसमे आपको शायरी के साथ-साथ स्टीकर भी मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को और आकर्षक बना सकते है, और अगर आपको अलग-अलग तरह के फॉन्ट का इस्तेमाल करना पसंद है तो आपको इसमे 100 से भी ज्यादा तरह के font style मिलेंगे जिनका इस्तेमाल आप बिलकुल फ्री में कर सकते है।

और इस ऐप की सबसे अच्छी बात है कि यह ऐप इस्तेमाल करने में बहुत आसान है, आपको इस ऐप की मदद से फ़ोटो पर शायरी लिखने में किसी भी तरह की परेशानी नही होने वाली है और अगर आप फ़ोटो में शायरी लिखने शौकीन है तो आपको यह ऐप बहुत पसंद आने वाला है।

App NameText On Photo
Rating3.8 Star
Size21 MB
Downloads10 Lakh+

4. SnapChat – Photo Par Shayari Likhe App

snapchat se photo par shayari kaise likhe

अगर आप सोशल मीडिया से किसी भी तरह से जुड़े रहते है तो आपने स्नैपचैट ऐप का नाम जरूर कही न कही सुना होगा, यह एक बहुत पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है जो अपने खास फीचर्स की वजह से बहुत कम समय मे बहुत तेज़ी से फेमस हो गया है।

इस ऐप का इस्तेमाल खास तौर पर इसके कैमरा फ़िल्टर की वजह से किया जाता है, लेकिन अभी के समय मे इस ऐप का इस्तेमाल फ़ोटो पर शायरी लिखने के लिए भी बहुत किया जा रहा है क्योंकि इसमे आपको शायरी लिखने के लिए कई सारे यूनिक फीचर मिलते है।

और शायरी लिखने के अलावा इस स्नैपचैट ऐप में आप फ़ोटो में गाना भी लगा सकते है जो कि इस आपके शायरी वाले फ़ोटो में चार चांद लगा देगा, इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे डाउनलोड करके लॉगिन करना है और अपने गैलरी से फ़ोटो सेलेक्ट करके आप उसपर खुदसे अपनी शायरी लिख सकते है।

इसमे आपको हजारो स्टीकर, फ़िल्टर और गाने मिलेंगे अपने फोटो पर लगाने के लिए जिसकी वजह से यह ऐप एक बहुत अच्छा photo par shayari likhe app है, इसके अलावा आप इस ऐप का इस्तेमाल फ़ोटो खींचने के लिए भी कर सकते है।

आप मान के चल सकते है कि इस ऐप में आपको जितने अच्छे कैमरा फ़िल्टर मिलते है और जितने सारे फ़ोटो खींचने वाले अच्छे-अच्छे फ़िल्टर मिलते है आपको पूरी दुनिया मे दूसरे किसी ऐप में नही मिलने वाले है और यही कारण है कि इस ऐप को प्ले स्टोर से अभी तक 100 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

App NameSnapChat
Rating4.3 Star
Size79 MB
Downloads100 Crore+
यह जानकारी भी जरूर पढ़ें
HD Photo Banane Wala Apps Download करे
Photo साफ करने वाला Apps Download करे
DELETE PHOTO वापस लाने वाला Apps
Cartoon बनाने वाला Apps Download करे

फ़ोटो पर शायरी लिखे ऐप -यह लेख आपको कैसा लगा?

हम आशा करते है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, और आप जिन सवालों का जवाब तलाश करते हुए इस लेख तक आये थे आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे, अगर आपको इस लेख में कुछ समझने में परेशानी आयी है या कोई कमी लगी है तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स द्वारा कमेंट करके बता सकते है।

और अगर आपको यह लेख शायरी लिखने वाला ऐप और फ़ोटो पर शायरी कैसे लिखे, हमारे समझाने का तरीका पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ नीचे दिए गए शेयर बटन द्वारा शेयर जरूर करे और कंमेंट करके आप सराहना भी कर सकते है।

Sharing Is Caring:

मेरा नाम Guddu है, मैं एक professional Blogger हु, दस साल से मैं ब्लॉगिंग कर रहा हु और मुझे अपने काम से बोहोत लगाव है, मुझे हमेशा से लोगो की मदद करना बोहोत पसंद है और walapp.in पर आपको एंड्राइड मोबाइल और ऐप्स से जुडी हर तरह की जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment