TOP 10 Photo का Background Change करने वाला Apps 

Photo Ka Background Changr Karne Wala Apps: कई बार फोटो खींचने के बाद फोटो सही आ है लेकिन फोटो का बैकग्राउंड सही नहीं आता है जिसके कारण हम चाहते हैं की फोटो का बैकग्राउंड चेंज करके अपना मनचाहा बैकग्राउंड लगाए और उसे सोशल मीडिया पर साझा करें।

अगर आप अपने फोटो का बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं या सिर्फ Blur करना चाहते हैं या बैकग्राउंड को पूरी तरह बदल कर अपना मनचाहा बैकग्राउंड लगाना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़े।

इस लेख में बताए गए ऐप्स की सहायता से आप फ़ोटो में मनचाहा बैकग्राउंड लगा सकते है, और वर्तमान समय में AI का चलन बहुत बढ़ गया है क्योंकि ऐआई आपके काम को सटीक और सरल तरीके से कम समय मे कर देता है।

इस लेख में आपको कई सारे ऐसे ऐप्स के बारे में भी बताया जाएगा जो ai की सहायता से कुछ ही सेकंड में अपने फ़ोटो का बैकग्राउंड पूरी तरह बदल पाएंगे।

Photo Ka Background Change Wala Apps – फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप

photo ka background change karne wala apps

हम आपको Play Store पर उपलब्ध कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताने वाले है जिन ऐप्स की सहायता से आप सिर्फ फोटो अपलोड करके फोटो का बैकग्राउंड हटा या पूरी बदल पाएंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला एप्स के बारे में जानते हैं।

1. PicsArt – Photo Ka Background Change Karne Wala

picsart background badalne wala app

ऐडिटिंग के मामले में picsart ऐप काफी जबरदस्त है और इस ऐप में AI फीचर और टूल से भरा हुआ है जिस जवान से इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत सरल हो जाता है।

इस ऐप से अगर आप फोटो का बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं तो आप बस एक क्लिक में अपने फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं और इस ऐप में बैकग्राउंड के बहुत सारे कलेक्शन है तो आप किसी भी बैकग्राउंड को लगा भी पाएंगे और अगर आप चाहे तो आप अपना खुद का बैकग्राउंड अपलोड करके भी लगा सकते हैं।

इस ऐप में फोटो एडिटिंग के लिए भी बहुत सारे फीचर दिए गए हैं जिससे आप अपने फोटो का लुक बिल्कुल चेंज कर पाएंगे वो भी बिल्कुल फ्री में, और इस ऐप में आपको एक object remover नाम से टूल मिलता है जिसके द्वारा आप फ़ोटो में से किसी एक ऑब्जेक्ट को हटाना चाहते है उसे आप बड़ी आसानी से हटा पाएंगी।

इस ऐप से बैकग्राउंड बदलने के लिए आपको इस आएल को प्ले स्टोर द्वारा अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है जिसके बाद आपको ऐप में Cutout टूल मिलेगा जिसकी सहायता से आप बैकग्राउंड हटा और बदल पाएंगे।

App NamePicsArt 
Rating 4.2★
Size48 MB
Downloads1B+

2. Background Eraser Photo Editor 

Background Eraser Photo Editor 

मात्र 15 MB का ये ऐप जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और ये काफी अच्छा ऐप है फोटो का बैकग्राउंड को हटाने और बदलने के लिए, आप अपने किसी भी फोटो में से बैकग्राउंड हटा कर उसे PNG stamp में भी बदल सकते हैं।

फ़ोटो का बैकग्राउंड हटाने के बाद फोटो PNG Stamp में कन्वर्ट हो जाता है और इसका फायदा ये होता है की आप जैसा बैकग्राउंड चाहे लगा सकते हैं।

ऐसे ऐप्स की ज्यादा जरूरत हमे तब होती जब हमे ID Photo का बैकग्राउंड चेंज करना होता है क्यूंकि id में बिल्कुल सिंपल कलर बैकग्राउंड चाहिए होता है तो उस वक्त आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

App NameBackground Eraser
Rating 4.7★
Size15 MB
Downloads10M+

3. Background Eraser – बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप

Background Eraser background change karne wala app

फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग करते हैं। भले ही आपको इस ऐप का होमपेज बिलकुल सिंपल दिखेगा लेकिन ये ऐप बहुत अच्छे फीचर्स और टूल्स के साथ आता है।

इस ऐप में फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए आप brushes का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आप बिलकुल बारीकी से अपने फोटो का बैकग्राउंड हटा पाएंगे मैं आपको बता दूं के इस ऐप में फोटो को एडिट करने का फीचर तो नहीं मिलता लेकिन बैकग्राउंड हटाने के लिए ये ऐप बेस्ट टॉप 10 को लिस्ट में आता है।

App NameBackground Eraser
Rating 4.4★
Size17 MB
Downloads100M+

4. Background Eraser – BG Remover

Background Eraser – BG Remover

यह एक बहुत अच्छा फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप है, वैसे तो बैकग्राउंड चेंज करने के लिए आपको बहुत सारे ऐप मिलेंगे लेकिन इस अपने आप फोटो का बैकग्राउंड हटाने के बाद फोटो को इसी ऐप की मदद से एडिट भी कर सकते हैं,

इस ऐप में आपको AI का फीचर दिया जाता है जिससे आप बिना समय बर्बाद किए एक क्लिक में फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं, ID फोटो के बैकग्राउंड चेंज करना हो या collage & poster बनाना हो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

फोटो का बैकग्राउंड हटाने के बाद हमारे सामने एक और समस्या आती है की नया बैकग्राउंड कहां से लगाए तो इस ऐप में 100+ यूनिक बैकग्राउंड, 700+ टेम्पलेट, 200+ यूनिक फोटो इफेक्ट्स दिए गए हैं जो आपके फोटो को नया लुक देने में मदद करेंगे।

App NameBackground Eraser
Rating 4.2★
Size24 MB
Downloads1M+

5. Blend: AI Background Eraser 

यह एक फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप है और फोटो को एडिट करने के लिए ये Blend AI app बहुत ही कमाल का है, क्योंकि इस ऐप के होते हुए आपको फोटो एडिट करने के लिए ग्रीन स्क्रीन की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इस ऐप से आप अपने फोटो का बैकग्राउंड हटा कर और जैसा चाहे वैसा बैकग्राउंड लगा सकते हैं।

यहां तक कि आप अपने फोटो पर बैकग्राउंड को ब्लर भी कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप बिना Laptop और PC के graphic design और poster बना सकते हैं।

दोस्ती यकीन मानो अगर आप online sellers, ecommerce या Content Creator हो तो यह आप आपकी बहुत काम आएगा इस ऐप में आपको बहुत सारे फीचर और एडिटिंग के टूल्स मिल जाएंगे तो एक बार आप इस ऐप को ट्राई जरूर करें।

App NameBlend
Rating 4.4★
Size67 MB
Downloads1M+

6. Retouch – Remove object

retouch background se hatane wala app

कई बार फोटो तो अच्छा आता है और बैकग्राउंड सही सही रहता है लेकिन फोटो में कुछ unwanted objects आ जाते हैं जिसके वजह से पूरा फोटो खराब हो जाता है, तो ऐसे में ये ऐप आपके काम आयेगी इस ऐप से आप अपने फोटो के हर वो चीज को बेकार है उस रिमूव कर सकते हैं।

फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए आप Auto Background Remove का फीचर उपयोग कर सकते हैं जिससे आपके फोटो का बैकग्राउंड ऑटोमैटिक हट जायेगा।

अगर आपके चेहरे पर पिंपल या दाग घब्बे है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल करके अपने चेहरे से सारे ब्लेमिश को रिमूव कर पाएंगे, और फोटो से वाटरमार्क हटाने के लिए भी इस ऐप का यूज कर सकते हैं।

App NameRetouch
Rating 4.7★
Size12 MB
Downloads10M+

7. Photoroom AI Photo Editor 

Photoroom Ai se background badalne wala app

कुछ एप्स ऐसे भी होते हैं जिनमे आप फोटो का बैकग्राउंड हटाने के साथ साथ अपने फोटो को next level की एडिटिंग करके नया लुक दे सकते हैं, बिलकुल ऐसा ही Photoroom ऐप है, जिसमे फोटो एडिटिंग टूल्स भर भर के दिए गए हैं।

इस ऐप का बैकग्राउंड रिमूव फीचर जो की काफी कमाल का है, कई सारे एप्स में आपको Brushes और tools दिए जाते हैं बैकग्राउंड हटाने के लिए लेकिन इस ऐप में AI का फीचर है जिससे आप एक क्लिक में बैकग्राउंड को हटा सकते हैं।

इस ऐप पे आप e-commerce, Shopify, eBay, Etsy जैसे प्लेटफार्म के लिए प्रोडक्ट कंटेंट बना सकते हैं। तो ये ऐप भी आपको एक बार ट्राई करना चाहिए।

App NamePhotoroom
Rating 4.0★
Size44 MB
Downloads100M+

8. Pixelcut AI Photo Editor 

दोस्तों, इस ऐप का कहना है को ये ऐप फोटो के बैकग्राउंड को बिलकुल बारीकी के साथ रिमूव करता है यानी की आपके फोटो में हर वो छोटी से छोटी चीजों को डिटेक्ट करके हटाता है जो बैकग्राउंड में होता है।

यहां तक की अगर आपके फोटो में कोई Unwanted objects आ गया तो उसे हटाने के लिए भी इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

इस ऐप में कई कलर के बैकग्राउंड दिए गए हैं जो आपके सिंपल फोटो जैसे id card के बैकग्राउंड में लगा सकते हैं। और बैकग्राउंड रिमूव करने के बाद इस ऐप में दिए गए बेस्ट एचडी बैकग्राउंड को भी लगा सकते हैं।

App NamePixelcut
Rating 4.2★
Size20 MB
Downloads5M+

9. Backify • AI Background Eraser 

Backify • AI Background Eraser 

AI Based पे बना ये ऐप जो आपके फोटो के बैकग्राउंड को बिलकुल एक क्लिक में हटा देता है और आपके फोटो को transparent PNG format में चेंज कर देता है। जिसके बाद आप जैसा चाहे वैसा बैकग्राउंड लगा सकते हैं।

इस ऐप में बहुत सारे कलर्स और गजब के टेंप्लेटेस दिए गए हैं जोकि 4k/HD quality में मौजूद है जिसे आप अपने फोटो के बैकग्राउंड के साथ रिप्लेस कर सकते हैं। इस अप में दिए गए AI की मदद से अपने फोटो के बैकग्राउंड को बहुत ही बारीकी से रिमूव कर सकते हैं।

App NameBackify
Rating 3.9★
Size44 MB
Downloads100K+

10. Photoshop – फोटो का बैकग्राउंड बदलने वाला ऐप

अगर आपने कभी फोटो एडिट किया होगा तो Photoshop का नाम जरूर सुना होगा, हर वो आदमी जो फोटो एडिट करता है उसके फोन में फोटोशॉप ऐप जरूर होता है, क्यूंकि इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो को प्रोफेशनल की तरह एडिट कर पाएंगे।

इस ऐप से आप अपने  फोटो का बैकग्राउंड हटा कर और नए बैकग्राउंड को रिप्लेस कर सकते हैं। अपने इमेज पे टैक्स और स्टिकर्स add कर सकते हैं।

इस ऐप से आप अपने फोटो के Noise को क्लियर कर सकते हैं और फोटो को साफ करने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

App NamePhotoshop
Rating 4.3★
Size77 MB
Downloads100M+

Conclusion 

इस पोस्ट में मैं मैने आपको Photo Ka Background Change Karne Wala Apps के बारे में बताया, जब कभी भी आप फोटो खींचते हैं और अगर खराब बैकग्राउंड आ जाए तो उसे इन ऐप्स की सहायता से हटा सकते हैं।

इस लेख में आपको हमने सबसे अच्छे फ़ोटो का बैकग्राउंड बदलने वाला ऐप के बारे में बताया और हम आशा करते है कि आपको यह बहुत पसंद आया होगा और आज आपने कुछ नया सीख होगा।

अगर इस लेख से जुड़ा किसी तरह का सवाल या सुझाव है आपके पास तो आप कमेंट द्वारा हमे बता सकते है, और अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इसे नीचे दिए गए शेयर बटन द्वारा शेयर जरूर करे।

Sharing Is Caring:

मेरा नाम Guddu है, मैं एक professional Blogger हु, दस साल से मैं ब्लॉगिंग कर रहा हु और मुझे अपने काम से बोहोत लगाव है, मुझे हमेशा से लोगो की मदद करना बोहोत पसंद है और walapp.in पर आपको एंड्राइड मोबाइल और ऐप्स से जुडी हर तरह की जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment