अगर आप google पर सर्च कर रहे है कि ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज मैं आपको इस आर्टिकल में ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए के 10 सबसे आसान तरीके बताने वाला हु जिनकी मदद से आप घर बैठे हजारो रुपये कमा सकते है और कुछ ऐसे भी तरीके है जिनसे आप घर बैठे लाखो पैसे कमा सकते है।
आज का दौर हर सेक्टर डिजिटल होता जा रहा है और ऑनलाइन पैसे कमाने वालो की संख्या भी दिन प्रति-दिन बोहोत तेज़ी से बढ़ती जा रहा है और यह बिल्कुल सही वक्त है जब आप भी इंटरनेट की दुनिया मे कदम रख सकते है और लाखों कमा सकते है।
आज से कुछ साल पहके तक यह अवधारणा हुआ करती थी कि इंटरनेट से पैसे नही कमाया जा सकता या जो कमाते है वह गलत तरीको से कमाते है लेकिन पिछले कुछ सालों में यह अवधारणा पूरी तरह समाप्त हो चुकी है, और अब हर व्यक्ति जनता है कि ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते है और अभी के वक़्त में हजारों लाखों लोग कमा भी रहे है।
Online Internet Se Paise Kaise Kamaye? - ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए?
इंटरनेट से पैसे कमाना पहले से मुकाबले अभी बहुत आसान हो चुका है क्योंकि पहले इंटरनेट पर इन सब टॉपिक पर बहुत कम जानकारियां उपलभ्ध थी जिसकी कारण नई चीज़ों को सीखना और उससे पैसे कमाना कठिन होता है लेकिन अभी का दौर ही इंटरनेट का दौर है जहाँ हर किसम की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाती है।
तो चलिए अब जानते है 10 सबसे आसान तरीके इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में, जिनकी सहायता से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है और अगर आप इनमेसे किसी एक काम को पूरी शिद्दत से करे तो आप इनमे से किसी एक काम मे अपना पूरा करियर भी बना सकते है।
1. YouTube से पैसे कमाए
मुझे उम्मीद है कि आपने यूट्यूब का नाम जरूर सुना होगा और इस्तेमाल भी करते होंगे, YouTube ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बोहोत अच्छा जरिया है किसकी मदद से आप घर बैठे लाखो कमा सकते है, और अगर आप सोच रहे है कि आपको कैमरे के सामने शर्म आती है और आप यूट्यूब पर वीडियो नही बना सकते है तो आपको बिल्कुल डरने की बात नही है क्योंकि यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको आपका चेहरा दिखाना बिल्कुल जरूरी नही और न ही आपको अपनी आवाज़ देनी है वीडियो में।
जैसा कि आप जानते है आज का दौर AI का दौर है और ऐसे में आप ChatGPT की मदद से वीडियो की पूरी स्क्रिप्ट लिखवा सकते है और साथ ही आप AI जनरेटेड आवाज़ का भी अपने वीडियो में इस्तेमाल कर सकते है। चलिए अब पूरी डिटेल मैं जानते है यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए।
YouTube से पैसे कैसे कमाए जाते है ?
यूट्यूब से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है, लेकिन मुख्य 4 तरीके है जिनके बारे में आपको मैं पूरे संक्षेपतः में बताने वाला हु।
- Adsense
- Sponsorship
- Affiliate
- Self Business Promotion
यूट्यूब में एडसेंस से पैसे कमाए
यूट्यूब से पैसा कमाने का सबसे मुख्य तरीका है एडसेंस, आसान सब्दो में समझे तो जब भी कोई यूट्यूब वीडियो शुरू होती है तो उसके पहले आपको एड्स दिखते है और वीडियो के बीच मे भी कई सारे एड्स दिखते है वो सभी एड्स एडसेंस के होते है।
आपकी जानकारी के लिए बात दु की यूट्यूब गूगल का ही एक प्रोडक्ट है, जैसे गूगल एक वेब सर्च इंजन है उसी तरह यूट्यूब भी गूगल का ही है जो कि एक वीडियो सर्च इंजन है, इसी तरह एडसेंस भी गूगल की एक सर्विस है, जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा हो जाता है तो आप यूट्यूब एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है।
एडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद आपके वीडियो में भी एड्स दिखना शुरू हो जाएंगे जिसके बाद आपके वीडियोस पर जितने ज्यादा व्यूज आएंगे आप उतने ज्यादा पैसे कमा सकते है।
कई लोगो का अक्सर ये भी सवाल होता है कि कितने व्यूज पर यूट्यूब कितने पैसे देता है लेकिन इसका जवाब सीधा नही है क्योंकि कई बार 1000 व्यूज पर आप सिर्फ 50 रुपये की कमाई हो सकती है तो कई बार उससे कई गुना ज्यादा भी ये पूरी तरह निर्बर करता है आप किस तरह की वीडियोस बनाते है, जैसे टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी आप अपने चैनल पर डालते है तो आपको दूसरे टॉपिक्स के मुकलबे ज्यादा कमाई हो सकती है, जैसे ब्यूटी और रिएक्शन वीडियो से आपको 1000 व्यूज पर टेक्नोलॉजी वीडियोस से कम पैसे मिलने की संभावना होती है।
हालांकि जब आपके चैनल पर लाखों में व्यूज आने लगेंगे तो ये टॉपिक आपके लिए ज्यादा मैटर नही करेगा क्योंकि मिलियंस की व्यूज पर आप किसी भी टॉपिक की वीडियो हो आप बोहोत अच्छा पैसा कमा सकते है।
स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाए
एड्स के बाद यूट्यूब से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है स्पॉन्सरशिप, और कई बार तो सिर्फ एक स्पॉन्सरशिप आपके पूरे महीने के एडसेंस की कमाई से भी ज्यादा पैसे दे सकती है, तो चलिए संक्षेपतः में जानते है यूट्यूब में स्पॉन्सरशिप से पैसे कैसे कमाए जाते है।
आपने कई बार देखा होगा कि यूटूबर्स अपनी वीडियो में किसी एप्प या किसी कंपनी को प्रमोट करते है अपनी वीडियो के दौरान, उदाहरण के लिए आपने कई सारे यूटूबर्स को KukuFm, OctaFX, Groww App या अगर आप फिटनेस की वीडियोस देखते है तो myprotein और muscleblaze कंपनी के प्रोडक्ट्स को देखा होगा आपने यूटूबर्स द्वारा प्रमोट करते हुए।
और अमूमन आप देखते होंगे कि आखिर में यूटूबर्स ये भी बोलते है डिस्काउंट के लिए आप हमारा कूपन कोड का इस्तेमाल करे, तो यूटूबर्स जितने भी एप्प्स और कंपनी को प्रमोट करते है उसके लिए यूटूबर्स अच्छे खासे पैसे लेते है, ये पैसे 10 हजार से 4-5 लाख तक हो सकती है जो कि निर्भर करता आपके सब्सक्राइबर कितने है और आपके चैनल पर आप कितनी हाई क्वालिटी वीडियोस डालते है।
एफिलिएट मार्केटिंग करके
यूट्यूब से पैसे कमाने का ये भी एक बोहोत अच्छा तरीका है जिससे आप महीने में लाखों रुपये कमा सकते है, इसके बारे में समझने से पहले आपको एफिलिएट मार्केटिंग का बेसिक नॉलेज होना जरूरी है तो चलिए जानते है एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में।
Affiliate Marketing में आपको किसी ऐसी वेबसाइट के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है जो एफिलिएट से पैसा कमाने का अवसर देती है, जैसे Amazon और flipkart हो जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट हो गयी आप इनके एफिलिएट पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते है और अप्रूवल मिलने के बाद आप इनकी पर जितने भी प्रोडक्ट है उनके एफिलिएट लिंक बनाकर अपने यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में डाल सकते है।
और जब भी उस लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको कॉमिशन मिलेगा, कॉमिशन का परसेंट 0.1 से लेकर 8 पेसेंट तक हो सकता है नो सीधा आपके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर होंगे।
अपना बिज़नेस प्रमोट करके
अगर आपका पहले से कोई बिज़नेस है तो आप यूट्यूब पर उसका प्रमोशन कर सकते है और ऐसे में आपका बिज़नेस बोहोत तेज़ी से बढ़ सकता है और बड़ा हो सकता है, और अगर आप कभी भी ऐसा करते है तो मैं आपको सलाह दूंगा की आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन जरूर लेकर जाए।
यूट्यूब पर बिज़नेस प्रमोट करने में बाद अगर आपका बिज़नेस बढ़ता है तो आप कोशिश करे अपने बिज़नेस को डिजिटल करने की ऐसे में लोग बोहोत आसानी से और ज्यादा संख्या में आपका प्रोडक्ट या सर्विसे ले पाएंगे।
2. Blogging करके ऑनलाइन पैसे कमाए
अगर आप इंटरनेट पर सक्रिय रहते है तो आपने ब्लॉगिंग के बारे में कही न कही जरूर सुना होगा, क्योंकि ब्लॉगिंग एक ऐसी क्षेत्र है जहा आप घर बैठे लाखो कमा सकते है, सिर्फ अपने मोबाइल की मदद से, और ब्लॉगिंग की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आपको किसी भी तरह के सेटअप की जरूरत नही होती है और न ही ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होती है और इसे कोई भी कर सकता है भले एक 12 साल का बच्चा हो या एक housewife इसमे जेंडर और ऐज से कोई फर्क नही पड़ता।
शुरुवात में आप सिर्फ एक डोमेन खरीद सकते है और blogger.com पर फ्री में ब्लॉगिंग की शुरुवात कर सकते है, अभी आपके ज़ेहन में बहोत सारे सवाल आ रहे होंगे कि ब्लॉगिंग क्या है इसमे करना क्या होते है और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए जाते है।
सबसे पहले समझते है ब्लॉग क्या होता है, जैसे मान लीजिये आपने गूगल पर सर्च किया “पैसे कैसे कमाए” तो आपको सर्च रिजल्ट में बोहोत सारे आर्टिकल दिखेंगे उसमे से आप किसी व एक रिजल्ट को ओपन करते है जिसमे आपको “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए” की बोहोत सारी जानकारी मिलती है, तो आप जिस वेबसाइट में वो आर्टिकल पढ़ रहे है वो एक blog है, वैसे ही कोई ऐसी वेबसाइट है जो स्थिर है उसमें ज्यादा बदलाव नही किये जाते तो वह वेबसाइट कहलाएगी।
आप भी अपना ब्लॉग बना कर ब्लॉगिंग कर सकते है और घर बैठे लाखो कमा सकते है, ब्लॉग बनाने के लिए आपको थोड़ी टेक्निकल नॉलेज होना जरूरी है और अगर इस फील्ड में आपकी नॉलेज अछि नही है तो आपको यूट्यूब पर फ्री में बोहोत सारे ऐसे चैनल और वीडियोस मिल जाएंगी जहा आप बिलकुल फ्री में ब्लॉगिंग को शुरू के अंत तक सीख सकते है।
और ब्लॉगिंग की सबसे अच्छी बात है कि इसमे आप अपने मर्ज़ी अनुसार काम करते है, आपको कोई बोलने वाला नही होता, इसमे आपको आर्टिकल लिख कर अपने ब्लॉग पर डालना होता है और जब आपका आर्टिकल गूगल पर रैंक करने है तो वहां से ऑडियंस आपकी वेवसाइट पर आती है और अगर आपके वेबसाइट पर एड्स है तो आपके पैसे मिलते है।
वैसे ब्लॉगिंग के बारे में सबकुछ अभी एक साथ बता पाना मुमकिन नही है क्योंकि ब्लॉगिंग में बोहोत सारी ऐसी चीज़ें है जो धीरे-धीरे ही समझ आती है, और पूरी गहराई से ब्लॉगिंग सीखने में वक़्त लगता है, लेकिन एक बार आप ब्लॉगिंग सीख जाए उसके बाद आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से काम करके महीने के लाखों घर बैठे कमा सकते है।
3. Freelancing करके आसानी से पैसे कमाए
फ्रीलांसिंग भी एक बोहोत अच्छा विकल्प है इंटरनसे से पैसे कमाने के लिए और फ्रीलांसिंग की सबसे अच्छी बात है कि आप इसपे अपने पैशन के द्वारा पैसे कमा सकते है, जैसे मान लीजिये आपको वीडियो एडिटिंग करना बोहोत पसंद है और आप बोहोत अच्छी वीडियो एडिटिंग करते है।
तो आप fiverr जैसी वेबसाइट पर जाकर अपना gig बना सकते है और वहां आप वीडियो एडिटिंग की फ्रीलान्स सर्विस प्रोवाइड कर सकते है, आप अपने स्किल के अनुसार शुरू में प्राइस रखे और जैसे जैसे आप प्रोफेशनल होएंगे आप अपना चार्ज बढ़ सकते है।
और यकीन मानिए अभी के समय मे यह कम बोहोत सारे लोग कर रहे है, इससे महीनों का लाखो कमा रहे है, इस काम की सबसे अच्छी बात ही यही है कि आप किस काम मे अच्छे से उसी से पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
मां लीजिये आपको logo design करना आता है तो आप लोगो डिज़ाइन कर सकते है, SEO कर कर सकते है, ग्राफ़िक डिज़ाइन कर सकते है और इसी तरह इसमे कोई सीमा नही आपको जिस काम को करने में अच्छा लगता है और जिसे करने में आप अच्छे उसी से आप पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
Freelance काम करने के आप इन वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है
- Fiverr.com
- Upwork.com
- Freelancer.in
4. Content Writing करके पैसे कमाए
अगर आपको लिखने का सुख है कंटेंट राइटिंग का विकल्पत आपके लिए बोहोत बेहतर रहेगा, कंटेंट राइटिंग में आपको अलग-अलग तरह के कंटेंट या कहे तो लेख, आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट बिल्कुल जैसा कि आप यह लेख पढ़ रहे है उसी तरह आप भी इस तरह के लेख लिखकर पैसे कमा सकते है।
हालांकि की इस काम को करने के लिए आपको थोड़ा अनुभव होना आवश्यक है, आपको कुछ हफ्ते समझना और सीखना पढ़ेगा उसके बाद आप इससे पैसे कमाना शुरू कर सकते है, और अगर आप कंटेंट राइटिंग में अच्छे हो जाते है तो आप आगे चलके अपनी पूरी टीम बना सकते है या चाहे तो हमारी तरह ब्लॉग बनाकर एडसेंस से पैसा भी कमा सकते है।
कंटेंट राइटिंग में सबसे विशेष काम होता है रिसर्च, आप जितना अच्छा रिसर्च करते है उतना ही अच्छा आपका आर्टिकल होगा, कंटेंट राइटिंग सीखते है समय आप कंटेंट रिसर्च पर भी ध्यान दे, और अगर आप सोच रहे है कि आप कंटेंट राइटिंग करना तो सीख लेंगे लेकिन आपको क्लाइंट कहा से मिलेंगे?
तो शुरुवात में आप फेसबुक पर क्लाइंट की तलाश कर सकते है, आपको फेसबुक पर केयी सारे ऐसे पेज मिलेंगे जहा हमेशा कोई न कोई एक राइटर के तलाश में होता है, आप “blogging” सर्च करके फेसबुक पर सभी पेज में जॉइन हो जाये और देखते रहे अगर किसी को राइटर की जरूरत है तो उनसे कांटेक्ट करे। आप चाहे तो fiverr पर भी gig बनाकर राइटिंग का काम शुरू कर सकते है, लेकिन उसके लिए आपके पास अच्छी राइटिंग स्किल होना चाहिए?
5. Dropshipping करके महीने के लाखों कमाए
इस आधुनिक दौर में dropshipping एक बोहोत ही अच्छा ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका है, यह एक तरह से e-commerce की तरह होता है लेकिन उससे थोड़ा अलग होता है क्योंकि इसमे आपको खुद कोई समान बनाकर बेचना नही होता, चलिये पहले थोड़े डिटेल में समझते है ड्रापशिपिंग क्या है?
ड्रॉपशिप्पीनग क्या है? - यह एक ऐसा काम है जो कुछ हद तक e-commerce की तरह है लेकिन इसमे आपको प्रोडक्ट बनाकर या खरीद कर नही रखना पड़ता है, बल्कि सप्लायर से सीधा कस्टमर के पास डिलीवर करवाना होता हौ।
तो इससे आप इसका बेसिक समझ गए होंगे, तो चलिए थोड़ा और इसके बारे में जानते है, ड्रापशिपिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
ड्रापशिपिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहके आपको अपनी एक वेबसाइट बनानी होगी प्रोडक्ट बेचने के लिए, उसके बाद आपको प्रोडक्ट रिसर्च करना होगा और एक सप्लायर तलाशना होगा जहा से आप डायरेक्ट कस्टमर के पास प्रोडक्ट कल डिलीवर करवा सके।
अब आपको अपनी वेबसाइट और प्रोडक्ट्स के एड्स बनाकर फेसबुक, गूगल और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया साइट पर शेयर करना होगा, आपके फॉलोवर्स अच्छे है तो आप अपने पेज पर प्रमोशन कर सकते है या आप paid advertisement भी चला सकते है, और जब भी आपको कोई आर्डर आएगा तो आपका सप्लायर सीधा आपके कस्टमर तक प्रोडक्ट डिलीवर कर देगा।
और बीच मे जो मुनाफा होगा वह आपको मिलेगा, हालांकि की अगर आप इसमे गलती करते है तो अपने पैसे गवा भी सकते है लेकिन अगर आप एक बार सीख गए तो इसकी मदद से घर बैठे लाखो रुपये कमा सकते है।
आप shopify.com पर अपनी वेबसाइट बना सकते है और ड्रापशिपिंग के बारे में फुल डिटेल में जानने के लिए आप एक यूट्यूब चैनल है Flying Start Hindi वहा जा सकते है, वहां आपको पूरी डिटेल में ड्रापशिपिंग के बारे में सीखने को मिलेगा।
6. Online Course Sell करके पैसे कमाए
अगर आज के दौर में एक बार मेहनत करके लाखो-करोड़ो रुपये अगर कोई कमा रहे है तो वह है ऑनलाइन कोर्स बेचने वाले, इसमे सिर्फ एक बार मेहनत करके फुल रिसर्च से कोर्स को बनाना होता है उसके बाद जब तक कोर्स सेल होता रहेगा तबतक आप पैसा कमाते रहोगे।
लेकिम इसके लिए आपको किसी एक फील्ड में एक्सपर्ट होना होगा उसके बाद आप उस टॉपिक पर एक कोर्स बना सकते है और उसे प्रमोट करके आप महीने के लाखों रुपये बैठे-बैठे कमा सकते है।
आपने भी केयी बार इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ऐसे एड्स देखे होंगे जिसमे कोर्स बेचा जाता है केयी बार ये कोर्स शिरडी 20-30 रुपये के होते है तो कई बार 5 हजार से 50 हजार तक के होते है कोर्स।
ये पूरी तरह निर्भर करता है कि आप किस टॉपिक पर एड्स बनाते है, जैसे अगर आप फ़ोटो एडिटिंग पर बनाते है कि क्योंकि मार्किट से पहले से बोहोत सारे फ्री रिसोर्स है फ़ोटो एडिटिंग सीखने के लिए तो उसके ज्यादा पैसे नही मिलते, उसका प्राइस अधिकतर 50 रुपये से लेकर एक हजार तक ही हो सकता है।
और वही अगर शेयर मार्केट या ट्रेडिंग के ऊपर बनाते है तो उसके लिए ₹5 हजार से जितना चाहे उतना प्राइस रखा जा सकता है और क्योंकि इंटरनेट पर बोहोत काम इन टॉपिक पर वीडियोस और जानकारी उपलभ्ध है इसीलिए इन कोर्स के लिए लोग ज्यादा पैसा देने को तैयार रहते है।
इसीलिए आप भी अपना एक कोर्स बेच सकते है और उसे सेल कर सकते है और लाखों कमा सकते है, कोर्स सेल करने के लिए आप कई यूटूबर से कांटेक्ट कर सकते है प्रमोशन के लिए और फेसबुक एड्स भी चला सकते है।
और यकीन मानिए 50-50 रुपये के कोर्स बेचने वाले भी महीने का लाखो कमा रहे है, और एक बार कोर्स बना लेने के बाद उसे सिर्फ प्रमोट करना होता है और बैठे-बैठे पैसे आते रहते है, आप अपने अनुसार किसी भी टॉपिक पर कोर्स बना कर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
7. ऑनलाइन पढ़ा कर पैसे कमाए
अगर आप ऑनलाइन एक टीचर है और किसी विषय मे बोहोत अच्छे है तो आप ऑनलाइन टीचिंग करके के घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है, अभी के दौर में हर दूसरे स्टूडेंट ऑनलाइन पढ़ाई करता है क्योंकि इसके लिए घर से बाहर भी नही जाना पड़ता और वह अपने मनपसंद टीचर से पढ़ सकते है।
ऐसे में आप भी ऑनलाइन टीचर का काम करके उन्हें पढ़ा सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है, और वैसे भी अभी के समय मे ऑनलाइन पढ़ने वाले ऐप्स जितने भी है सब के सब बोहोत पैसे चार्ज करते है ऐसे में स्टूडेंट हमेशा दूसरे विकल्प के तलाश में लगे रहते है।
आप शुरुवात कर सकते है इंस्टाग्राम और फेसबुक पोस्ट के द्वारा स्टूडेंट पाने के लिए और अब आपको 4-5 स्टूडेंट मिल जाये और आप उस विषय में अच्छे से पढ़ाये तो धीरे-धीरे आप और ज्यादा स्टूडेंट हासिल कर सकते है।
जल्दी स्टूडेंट पाने के लिए आप फेसबुक एड्स चला सकते है, या किसी एजुकेशनल यूट्यूब चैनल या इंस्टाग्राम एकाउंट से कांटेक्ट करके वह ऐड लगवा सकती है, और इसी तरह आगे चलके आप अपना खुद का प्लेटफार्म भी बना पाएंगे और महीने के अनगिनत पैसा कमा सकते है ऐसे में।
और शुरुवात में आप zoom और google meet ऐप के द्वारा ऑनलाइन क्लास ले सकते है, क्योंकि यह एक तो फ्री है और इस्तेमाल करने में भी बोहोत है।
8. Social Media Influencer बनकर कैसे कमाए
अभी का दौर सोशल मीडिया का चल रहा है, वहां पर जो वायरल हुआ पूरे देश मे वही ट्रेंड नजर आने लगता है, सोशल मीडिया बोहोत पावरफुल प्लेटफार्म बन चुका है जिसका इस्तेमाल हर कोई अलग तरीके से करता है।
कुछ लोग दिन भर रील्स देख के गुजारते है, कुछ मीम देखकर खुश होते रहते हौ तो कुछ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनकर सोहरत और पैसा दोनों कमाते है।
अगर आप भी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनने का फैसला लेते है और सोशल मीडिया पर अच्छे कंटेंट डालते है तो उसके द्वारा आगे चल के आप बोहोत शोहरत कमा सकते है और दौलत भी कमा लेंगे, और अभी के दौर में आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नही है वायरल होने के लिए।
बस आपका कंटेंट अच्छा होना चाहिए और आपको कंसिस्टेंट रहकर काम करते रहना होगा और आप अपने फॉलोवर्स बढ़ा कर अच्छे पैसे कमाना शुरू कर सकते हौ, सोशल मीडिया से पैसे कमाने के कई तरीके है, जैसे आप किसी कंपनी या ब्रांड का प्रमोशन कर सकते है या आप अपना खुद का ब्रांड भी बना सकते है
एक इंफ्लुएंसर बनने के लिए सबसे पहला काम होता है, कंटेंट बनाना चाहे आप इंस्टाग्राम पर बना कर डाले या यूट्यूब पर और हमेशा काम के और ऑडियंस के प्रति ईमानदार रहे एक अच्छे इंफ्लुएंसर की सबसे बड़ी ओहचन होती है ये, और ग्रोथ हो जाने के बाद आपके हर वीडियो और बात से आपके फॉलोवर्स इंफ्लूएम्स होने शुरू हो जाएंगे, जिसके बाद आप बोहोत पैसा कमा सकते है।
9. गेम खेलकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
अगर आप गेम खेलने के शौकीन है और गेमिंग में आपका टैलेंट बोहोत अच्छा है तो आप गेम खेलकर भी पैसा कमा सकते है, और वर्तमान समय मे हजारो लोग ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमा रहे है, लेकिन कई बार कुछ लोगो को ऐसा लगता है कि अपने फ्री टाइम में कैंडी क्रश जैसे गेम खेलकर वह पैसे कमा सकते है लेकिन ऐसा बिल्कुल नही होता।
गेम खेलकर पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी एक गेम का चयन करना होगा, और उसके गेम में आपको एकदम एक्सपर्ट होना पड़ेगा उसके बाद ही आप पैसे कमा सकते है, और इससे पैसे कमाने के कई सारे तारीक है लेकिन सबसे लोकप्रिय तरीका है यूट्यूब पर गेम के वीडियो डालकर और लाइव स्ट्रीमिंग करके।
और ज्यादातर गेमर्स जो पैसा कमाते है वह लाइव स्ट्रीम से कमाते है, लाइव स्ट्रीम से पैसा कमाने के भी 2 तारीक है पहले है एड्स जो वीडियो शुरू होने से पहले आती है और दूसरा है सुपरचैट, अगर आपने कभी लाइव गेम स्ट्रीमिंग देखी है तो आपको पता होगा सुपरचैट के बारे में।
स्ट्रीमिंग देखने वाले लोग जब उन्हें वह यूटूबर या उसका गेमप्ले अच्छा लगता है तो वह यूट्यूब का ही एक फीचर इस्तेमाल करके उस यूटूबर को मनचाहे पैसे गिफ्ट के तौर पर ऑनलाइन देते है, और वही कहलाता है सुपरचैट।
तो अगर आप भी कसी गेम में प्रो प्लेयर है तो आप यूट्यूब पर आके पैसा कमा सकते है, और यह गेम कोई भी हो सकता है, जैसे सबवे सर्फर ही क्यों न हो है या मारियो जैसा पुराना गेम हो आप उसकी भी लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते है।
हालांकि अभी के दौर में ज्यादातर बैटलग्राउंड गेम्स जिस की Pubg, free fire या call of duty हो गए गए या इसके अलावा कुछ pc गेम्स हो गए उन्हें ज्यादा पसंद किया जाता है, तो आप इनमेसे किसी गेम का चयन करें तो बेहतर होगा।
10. मैच देखकर पैसे कमाए
अगर आपको क्रिकेट या फुटबॉल देखना पसंद है और आपका ज्ञान इनमे बोहोत अच्छा है तो आप कुछ एंड्राइड ऐप्स में अपनी टीम बनाकर भी अच्छा पैसा कमा सकते है, आपने एम पी एल, माए इलेवन सर्किल या ड्रीम इलेवन जैसे फैंटसी गेम्स खेलने की सुविधा प्रदान करने वाली ऐप्स का नाम जरूर सुना होगा।
आईपीएल में तो भर भर के बस इन्ही के एड्स देखने को मिलते है, तो मान लीजिए क्रिकेट में आपका ज्ञान बोहोत अच्छा है तो आप इन ऐप्स में अपनी टीम बनाकर कटेस्ट में जॉइन कर सकते है और आपकी टीम का प्रदर्शन अच्छा होता है तो आप लाखो रुपये कमा सकते है।
फैंटसी गेम कैसे काम करते है और इनके बारे में अगर आप ज्यादा नही जानते है तो में आपको शॉर्टकट में बता देता हूं, जैसे मान लीजिये दो टीम के बीच क्रिकेट का मुकाबला होने वाला है और दोनों टीमो में कुल मिलाकर 22 प्लेयर खेलने वाले है, तो आपको 11 प्लेयर का चयन करके अपनी एक टीम बनानी होगी, और आपके हर प्लेयर पर विकेट लेगा, चौका मरेगा या कैच करेगा तो आपके पॉइंट्स बढ़ेंगे।
और अगर कांटेस्ट में सौ लोगो ने भाग लिया है तो उनमेसे जिसके सबसे ज्यादा पायंट्स होंगे उसे सबसे ज्यादा पैसे मिलेंगे, तो इसी तरह आप भी अपने अनुभव से टीम बनाकर पैसे कमा सकते है।
- यह लेख भी जरूर पढ़ें
- Meesho से पैसे कैसे कमाये
- पैसा कमाने वाला गेम 2024
- Google से पैसे कैसे कमाये?
FAQs
ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?
ऑनलाइन पैसे कमाने के अनेक तारीके है इनमे सबसे अच्छा तरीका क्या है यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है, अगर आपको वेबसाइट डिज़ाइन करना आती है है तो आपके लिए ऑनलाइन वेब डिज़ाइन करना सबसे अच्छा तरीका हो सकता है, इसी तरह आपको जिस काम का ज्ञान है या करने में मज़ा आता है वही काम आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने वाला सबसे अच्छा तरीका होगा।
क्या मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है?
यह एक ऐसा सवाल है जो हर व्यक्ति के मन मे चल रहा होता है क्योंकी वर्तमान समय मे हर किसी के पास एक स्मार्टफोन है और ऐसे क्या मोबाइल से पैसे कमाए जा सकते है यह सवाल बोहोत किये जाते है, और इसका साधारण सा जवाब है "मोबाइल से पैसे कमाए जा सकते है" और अगर आपके अंदर कोई अच्छा टैलेंट है तो आपके लिए मोबाइल से पैसा कमाना बोहोत आसान हो सकता है।
बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
बिना पैसे के पैसा कैसे कमाए यह सवाल अक्सर पूछा जाता है, और मैं आपको बताना चाहूंगा कि बिना पैसों के भी पैसा कमाया जा सकता है इसके लिए आपके यूट्यूब पर लाइव गेमिंग करके कमा सकते है या आप फ्रीलान्स वर्क करके बिना कोई पैसा लगाए पैसा कमा सकते है।
1000 रुपए रोज कैसे कमाए?
अगर आप हजार रुपये रोज कमाना चाहते है तो यह इतना आसान नही शुरुवात से ही इतना पैसा कमाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन हजार रुपये रोज कमाने के लिए आप ऑनलाइन टीचिंग कर सकते है या आप अपना कोर्स बना कर सेल कर सकते है हर रोज हजार रुपये कमाने के लिए।
फ्री ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए?
फ्री में ऑनलाइन पैसा कमाना आसान नही, अगर आपके पास कोई टैलेंट है तो आप फ्रीलान्स काम करके फ्री कमाना शुरू कर सकते है, और अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए थोड़ा पैसा है तो आप ब्लॉगिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
घर बैठे पैसे कमाने के बोहोत सारे तरीके है, आप ब्लॉगिंग कर सकते है, यूट्यूब वीडियोस बना सकते है, अगर आपको फ़ोटो/वीडियो एडिटिंग आती है या लोगो डिज़ाइन कर सकते है तो वह भी कर सकते है, इसके अलावा आप अपना खुद का कोर्स बना कर भी उसे बेच सकते है और यह सभी काम आप घर बैठे कर सकते है।
गेम खेलकर पैसा कैसे कमाए
यह अक्सर पूछे जाने वाला सवाल है क्योंकि आज के दौर में हर कोई गेम खेलना पसंद करता है, और गेम खेलकर पैसे कमाने के केयी सारे तरीके है जैसे यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग करना, गेमिंग टूर्नामेंट में शामिल होकर उसमे गेम खेलकर कमा सकते है, या आपको इंटरनेट पर भी बहुत सारे पैसा कमाने वाला गेम मिलेंगे आप उनसे भी गेम खेलकर पैसे कमा सकते है।
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए - यह लेख आपको कैसा लगा?
तो आज हमने आपको इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए के बारे में सबकुछ बताया, कई सारे लोग जानना चाहते है online paise kaise kamaye लेकिन सही जानकारी न होने की वजह से वह ऐसा नही कर पाते है इसीलिए हम आपके लिए ये लाये।
और आशा करते है कि आज आपको कुछ सीखने को मिला होगा, अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट करके हमे जरूर बताएं आपकी सहायता करना हमारे लिए सौभाग्य होगा।
अगर आपको कुछ नया सीखने को मिला है गो आप इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन द्वारा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
Your Question ? or Feedback !