Reels Banane Wala App - एक दौर था जब हर जगह टिक टोक की चर्चा हुआ करती थी और हर कोई टिक टोक देखने मे लगा रहता था और टिक टोक बैन होने के बाद से मानो reels देखने और बनाने का सेलाब आ गया हमारे देश मे, वर्तमान समय मे 5 साल का छोटा बच्चा तक जनता है इंस्टाग्राम क्या है, और शायद ही कुछ ऐसे लोग हमारे देश मे बचे होंगे जो इंटरनेट से जुड़े रहते है परंतु इंस्टाग्राम का इस्तेमाल नही करते।
इंस्टाग्राम रील्स देखने और बनाने का चलन बोहोत तेज़ी से बढ़ा है और वर्तमान समय मे हर व्यक्ति फेमस होना चाहता है रील्स बना कर, और हर रोज एक नया व्यक्ति इंस्टाग्राम पर फेमस होता है, और यह एक चलन बन गया है कि जैसे कोई व्यक्ति फेमस होता है उसकी लाइफस्टाइल पूरी तरह बदल जाती है।
हर जगह लोग उन्हें पहचानना शुरू कर देते है और देखते ही देखते उस व्यक्ति की ज़िंदगी पूरी तरह बदल जाती है, और फेमस होने के साथ पैसा भी आने लगता है स्पोंसरशिप और सेल्फ प्रोमोशन के द्वारा और यही मुख्य कारण है इंस्टाग्राम पर हर कोई रील्स बनाकर फेमस क्यों होना चाहता है।
लेकिन अब यहा सवाल आता है कि इंस्टाग्राम रील्स कैसे बनाये और उसके लिए कौनसे ऐप का इस्तेमाल करे यानी इंस्टाग्राम रील्स बनाने वाला ऐप कौन सा है? इसीलिए आज हम यह लेख आपके लिए लेकर आये है जहाँ आपको उन सभी ऐप्स के बारे में बताने वाले है जो रील्स बनाने के लिए आवश्यक है।
यहा में आपको रील्स रिकॉर्ड करने के लेकर उसे एडिट करने तक के लिए सबसे अच्छे ऐप्स के बारे में बताने वाला हु तो चलिए इस लेख को शुरू करते है और reels banane wala app के बारे में जानते है।
Reels Banane Wala App - रील बनाने वाला ऐप
तो चलिए अब जानते है रील्स बनाने वाला ऐप के बारे में और जब रील बनाने की बात आती है तो सबसे पहला काम होता है रील को रिकॉर्ड करना और इसके लिए आपको ऐसे कैमरे की जरूरत है जिसके अच्छी वीडियो रिकॉर्ड हो तो चलिए सबसे पहले जानते है रील रिकॉर्ड करने वाला कैमरा ऐप कौनसा इस्तेमाल करे?
1. Mobile Camera
अगर आप एक अच्छी रील वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते है तो हमेशा आने मोबाइल के ओरिजनल कैमरा का इस्तेमाल करे क्योंकि उसमें सबसे अच्छी डिटेल कैप्चर होती है और मोबाइल का कैमरा कुछ इस तरह से डिज़ाइन किया जाता है की कैमरे की जितनी कैपेसिटी है उसे पूरी तरह इस्तेमाल करके सबसे अच्छी वीडियो रिकॉर्ड किया जा सके।
कई बार लोग snapchat या दूसरे ऐप्स का इस्तेमाल करते है उनके फिल्टर्स की वजह से लेकिन उन कैमरे से ली गयी वीडियो देखने से अच्छी लग सकती है लेकिन उनमें डिटेल्स बोहोत कम कैप्चर होगी और कैमरा पूरी पोटेंशियल से काम नही करता।
और बात रही वीडियो में फ़िल्टर और कलर की तो वह तो आप वीडियो में बाद में भी लगा सकते है, और इसका एक फायदा यह भी है कि आप बिना क्वालिटी गवाए बाद में कोई से भी दूसरा फ़िल्टर इस्तेमाल कर सकते है।
हालांकि कुछ यूटूबर और रीलर्स ऐसे भी वीडियो बनाते है जिनमे बाद में फ़िल्टर लगाना मुश्किल हो सकता है लेकिन यह सब पर लागू नही होता है, तो अगर आप हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हौ तो हमेशा अपने मोबाइल के कैमरा ऐप से ही रेकॉर्ड करे, और iphone यूज़र्स को ये बात बताने की जरूरत भी नही वह हमेशा रील बनाने में लिए मोबाइल का कैमरा ही इस्तेमाल करते है।
Reel Video Edit करने वाला Apps
तो अब चलिए जानते है सबसे अच्छे रील्स वीडियो एडिट करने वाला ऐप्स के बारे में जिसकी सहायता से आप अपने रील्स को बोहोत अच्छे तरीके से एडिट कर सकते है और एक अच्छी रील बना सकते है।
1. Instagram Video Editor
रील बनाने वाला ऐप में सबसे अच्छा ऐप इंस्टाग्राम है, आपको हैरान हिने की बिल्कुल जरूरत नही है क्योंकि इंस्टाग्राम डायरेक्ट रील बनाने के लिए या किसी वीडियो क्लिप्स को मिलाकर रील बनाने के लिए जितने अच्छे फीचर्स देता है आपको किसी दूसरे ऐप में नही मिलेंगे।
आज के दौर में जितने लोग इंस्टाग्राम को सोशल मीडिया ऐप की तरह इस्तेमाल करते है उससे कही ज्यादा लोग रील देखने और बनाने के लिए इस्तेमाल कर रहे है और इंस्टाग्राम ये बात बोहोत अच्छे से जनता है, इसीलिए इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए वह सभी फीचर और टूल देता है जिससे एक अच्छी वीडियो बनाई जा सके।
और यही कारण भी है कि कई फेमस इंफ्लुएंसर्स और क्रिएटर्स इंस्टाग्राम का इनबिल्ट फीचर का इस्तेमाल करते है अपनी वीडियो या रील बनाने के लिए और कई सारे वायरल रील्स भी इंस्टाग्राम के एडिटर से ही बनाये जाते है।
आप इंस्टाग्राम एडिटर की सहायता से 90 सेकंड तक कि वीडियो बना सकते है, अपनी वीडियो में इफ़ेक्ट और फिलेटर का चयन या बदलाव कर सकते है, आप वीडियो में गाना या म्यूजिक भी लगा सकते है, मेरी सलाह है अगर आप गाना या म्यूजिक लगाना चाहते है तो हमेशा उसे चुने जो वर्तमान समय मे वायरल हो ऐसे में रील के वायरल हकने की संभावना बोहोत बढ़ जाती है।
आप वीडियो की स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते है, कई सारी क्लिप को एक साथ इस्तेमाल कर सकते है और उन्हें कट या ट्रिम करके रिऑर्डर भी कर सकते है, और इंस्टाग्राम का एक बोहोत अच्छा फीचर है टेम्पलेट का, अगर आपको कोई ऐसा रील पसंद आता है जिसमे बोहोत सारे छोटे-छोटे ट्रांजीशन है तो आप तीन डॉट पर क्लिक करके सेम उसी टेम्पलेट पर अपनी वीडियो भी बना सकते है।
और साथ ही आप इसमे स्टिकर्स और gif भी जोड़ सकते है, और इसके अलावा भी कई सारे फीचर्स आपको मिल जाएंगे इंस्टाग्रान में जिनके बारे में यहा एक साथ बताना संभव नही है, आपको उसके लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके ही देखना होगा।
2. Inshot - रील वीडियो बनाने वाला ऐप
अगर इंस्टाग्राम के एडिटर के अलावा सबसे अच्छा रील बनाने वाला ऐप अगर कोई है तो वह है inshot ऐप, मोबाइल से रील बनाने के लिए इस ऐप का बोहोत इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि केयी ऐसे फीचर्स और टूल है जो इंसग्राम पर नही मिलते है रील बनाने कस लिए लेकिन inshot ऐप आपको देता है।
इसमे आपको हर एक फ्रेम को अपने अनुसार एडिट करने की पूरी तरह से आज़ादी मिलती है, आप जैसा चाहे आने अनुसार हर एक फ्रेम को एडिट कर सकते है, और यह भी एक कारण है कि मोबाइल से रील वीडियो बनाने वाला ऐप के तौर पर सबसे ज्यादा inshot ऐप का इस्तेमाल किया जाता है।
इसमे आप जितने चाहे वीडियो क्लिप ऐड कर सकते है एक बार मे और हर क्लिप को एडिट कर सकते है, इसमे आप वीडियो को ट्रिम कर सकते है, फिल्टर्स लगा या बदल सकते है, म्यूजिक या गाना ऐड कर सकते है और चाहे तो अपनी वीडियो में अलग से अपनी आवाज़ देने चाहते है तो वह भी इस ऐप के द्वारा करना मुमकिन है।
इसके अलावा आपको इसमे हर एक फीचर मिल जाएगा जो एक अच्छी रील बनाने के लिए जरूरी है, जैसे बैकग्राउंड चेंज करना, स्टीकर लगाना टेक्स लिखना ज़ूम इन और आउट करने वीडियो की स्पीड बढ़ाना और कम करने से लेकर, क्रॉप, इफेक्ट्स और म्यूजिक और वौइस् जोड़ने जैसे हर तरह के फीचर आपको इसमे मिल जाएंगे।
और अगर आप हाई क्वालिटी वीडियो बनाना चाहते है तो आप इसमे इसमे 1080p और 4k के वीडियो को भी एडीटी कर सकते है और उसे एक्सपोर्ट कर सकते है, या चाहे तो डायरेक्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी कर सकते है।
इन्ही सब फीचर्स की वजह से यह ऐप इतना ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और instagram reels banane wala app में से सबसे अच्छा ऐप है, और टाइम तू टाइम इस ऐप में अपडेट आते रहते है और इसमे नए नए फीचर्स और टूल जोड़े जाते है, जैसे अभी ai का इस्तेमाल बोहोत ज्यादा हो रहा है तो इसमे ai इफेक्ट्स और टूल्स को जोड़ा गया है जिससे आपकी वीडियो एडिटिंग की प्रोसेस और तेज़ हो जाएगी।
3. Filmora - रील बनाने वाला ऐप
फिल्मोरा एक बहुत ही पुराना और लोकप्रिय वीडियो बनाने वाला ऐप है जिसका इस्तेमाल हर तरह की वीडियो एडीट करने के लिए किया जाता है, इस ऐप में आपको अनगिनत फीचर मिलते है इसमे आपको सारे रील बनाने के टूल और फीचर मिल जाएंगे, और अगर एक बार आप इस ऐप का इस्तेमाल करना अच्छे से सीख जाए तो आप इससे हर तरह के ट्रेंडिंग रील बना पाएंगे।
इसमे आपको कई सारे कमाल के ai टूल और फीचर्स मिलते है जिसकी वजह से इस ऐप को बहुत पसंद किया जाता है इसमे आपको text to speech फीचर मिलता है जिसमे आपको सिर्फ टेक्स्ट लिखना होता है और वह आटोमेटिक आवाज़ बन जाता है और उसके बाद आप इसमे auto caption के फीचर से आवाज़ को आटोमेटिक कैप्शन बना सकते है।
इसमे आपको ट्रेंडिंग ai इफेक्ट्स मिल जाएंगे, और एक अच्छी रील वीडियो बनाने के लिए आपको जितने भी टूल चाहिए, जैसे ज़ूम इन, ज़ूम आउट, ट्रिम, क्रॉप, म्यूजिक, साउंड इफ़ेक्ट, वॉइस ओवर और हर तरह की फीचर आपको इस ऐप में मिल जाएगा।
इसमे आपको chromakey फीचर मिलता है जिकसी सहायता से आप पीछे का बैकग्राउंड पूरी तरह अपने अनुसार बदल सकते है, और इसमे आपको PIP, स्मार्ट ट्रैकिंग और मास्किंग जैसे एडवांस फीचर मिलते है।
और इस ऐप को इसके यूजर द्वारा बोहोत पसंद किया जाता है जिसकी वजह से इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.7 स्टार की रेटिंग है 9 लाख रिव्यु और 5 करोड़ डाउनलोड के साथ।
4. PowerDirector
अगर आप एक पावरफुल रील बनाने वाला ऐप की तलाश में है तो आपको power director ऐप बहुत पसंद आएगा यह के बहुत पुराना वीडियो एडीटी करने वाला ऐप है जिसका इस्तेमाल हर तरह की रील बनाने और एडीटी करने के लिए बहुत किया जाता है।
यह ऐप आपको पूरी आजादी देता है रील बनाने के लिए भले आल स्लो मोशन करना चाहे या फ़ास्ट मोशन, इसमे आपको 18 हजार से भी ज्यादा टेम्पलेट्स मिल जाएंगे जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते है, और अगर आपको वीडियो शेकि रिकॉर्ड हो जाती है आपके हाथ हिलने की वजह से पूरी वीडियो हिलती हुई बनती है तो इसमे आपको “video stabilizer” का फीचर मिलता है जिसकी सहायता से आपकी वीडियो पूरी स्टेबल हो जाएगी।
अपने इन्ही यूनिक फीचर्स की वजह से ये ऐप रील बनाने के लिए बहुत लोकप्रिय ऐप है, और इसमे आप 4k क्वालिटी तक कि वीडियो एडीटी कर सकते है और एक्सपोर्ट कर सकते है, इसमे आपको वौइस् चेंजर जैसे यूनिक फीचर भी मिलते है जो आप कॉमेडी वीडियो बनाने में इस्तेमाल कर सकते है।
इसमे आपको premium subscription लेने की सुविधा भी मिलती है जिसे लेने के बाद आपको और ज्यादा फीचर इसमे मिल जाएंगे जैसे ai इफेक्ट्स और फिल्टर्स और मोशन इफेक्ट्स जैसे कई और फीचर, जिसके साथ आपको इसमे ढेड़ हजार से ज्यादा म्यूजिक, फ़ोटो और स्टीकर गैलरी का एक्सेस भी मिलता है जिसे आप अपनी वीडियो में इस्तेमाल कर सकते है।
5. Adobe Premier Rush
Adobe एक बहुत बड़ी कंपनी है जो जानी जाती है अपने कमाल के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के लिए, अगर आपको कंप्यूटर की जरा भी नॉलेज है तो आप जानते होंगे फोटोशॉप के बारे में वह भी एडोबी द्वारा ही बनाया गया है, और इसके अलावा कंप्यूटर से वीडियो एडीटी कारने के लिए भी एडोबी के सॉफ्टवेयर का बहुत इस्तेमाल किया जाता है।
और इसी तरह आपको इसके मोबाइल ऐप में भी बहुत सारे कमाल के फीचर मिलते है, जिसकी सहायता से एक अच्छी रील को बनाना बहुत आसान हो जाता है, इसमे आपको वीडियो एडीटी करने के लिए या रील बनाने के लिए सभी बेसिक टूल मिल जाएंगे।
और कई एडवांस टूल भी आपको इसमे मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल आप रील बनाने के लिये कर सकते है, और इस ऐप को इस्तेमाल करना भी दूसरे सभी ऐप्स के मुकाबले आसान है तो अगर आपको वीडियो एडिटिंग की ज्यादा जानकारी नही है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।
6. KineMaster - Reel Banane Wala App
kinemaster की अगर बात की जाए तो यह मोबाइल से वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छे ऐप में स एक है, जिसका इस्तेमाल करोड़ो लोग करते है मोबाइल से रील बनाने के लिए या वीडियो एडीटी करने के लिए, इसमे आप 10 सेकंड से लेकर घंटो तक कि वीडियो को एडिट कर सकते है।
और इसमे आप 4k 60fps तक कि क्वालिटी में वीडियो को एक्सपोर्ट कर सकते है, इस ऐप का इस्तेमाल लाखो यूटूबर द्वारा भी किया जाता है और यूट्यूब पर इस आपको हजारो वीडियो मिल जाएंगी जहा इस ऐप के हर एक फीचर के बारे में डिटेल में बताया जाता है।
अगर आप एक ऐसा चाहते है जिसे इस्तेमाल करने के बाद आपको कसी दूसरे ऐप की जरूरत ना पड़े तो यह ऐप आपके लिए ही है, इसमे आपको हजारो वीडियो टेम्पलेट मिलते है जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है, म्यूजिक अलग से ऐड कर सकते है या इसके म्यूजिक लाइब्रेरी का इस्तेमाल भी कर सकते है।
और इसमे आपको सभी बेसिक स लेकर एडवांस फीचर मिल जाएंगे जैसे वीडियो क्रॉप, ट्रिम, स्लो मोशन, वीडियो इफेक्ट्स, ट्रांजीशन इफ़ेक्ट और chromakey जैसे सारे फीचर आपको kinemaster ऐप में मिल जाएंगे
इस लेख से जुड़े FAQ
रील बनाने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
सबसे अच्छा रील बनाने का ऐप है inshot क्योंकि इस ऐप का इस्तेमाल करना आसान है और इसमे आपको बहुत सारे ट्रेंडिंग इफेक्ट्स इस्तेमाल करने की सुविधा और साउंड इफेक्ट्स मिलते है।
सबसे अच्छी रील कहां बनाते हैं?
अगर आप जानना चाहते है कि सबसे अच्छा रील कहा बनाते है तो अगर आप लोकेशन की बात कर रहे है तो यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है और अगर ऐप की बात कर रहे है तो आप inshot और filmora ऐप सबसे अच्छा रील बनाते है।
इंस्टाग्राम वीडियो बनाने वाला ऐप्स
अगर आप इंस्टाग्राम वीडियो बनाने वाला ऐप डाउनलोड करना चाहते है तो kinemaster और filmora ऐप का इस्तेमाल करे यह दोनों ऐप बहुत अच्छे वीडियो बनाने वाला ऐप है।
इंस्टाग्राम रील वायरल बनाने वाला ऐप
यह सवाल अक्सर पूछा जाता है इंस्टाग्राम रील वायरल बनाने वाला ऐप, लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि ऐसा कोई ऐप नही होता यह पूरी तरह निर्भर करता है आपके कंटेंट की क्वालिटी पर की आपका रील वायरल होगा या नही।
यह लेख आपको कैसा लगा?
हम आशा करते हौ की आपको यह लेख पढ़ने में और समझने में अच्छा लगा होगा, हम आपके लिए सबसे अच्छे ऐप्स रिसर्च करते है ताकि आपको परेशान ना होना पड़े।
reel banane wala app यह लेख आपको पसंद आया है तो आप कंमेंट करके हमे बताये और अगर आपको इस लेख में किसी तरह की कमी लगी या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।
और इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन द्वारा आप अपने दोस्तो के साथ इस लेख को शेयर जरूर करे।
Your Question ? or Feedback !