ईस आधुनिक युग मे हर चीज़ ऑनलाइन हो रही है, और महामारी के वक़्त जब सारे स्कूल, कॉलेज और क्लासेज बंद थे तब हर कोई ऑनलाइन पढ़ने वाला ऐप्स की सहायता से पढ़ाई कर रहा था जिसके बाद से ऑनलाइन पढ़ने का चलन बोहोत तेज़ी से बढ़ते चला गया।
और आज के दौर में भी ऑनलाइन क्लास करना आम बात हो गयी है क्योंकि इसमे घर से दूर नही जाना पड़ता और स्टूडेंट अपनी सहूलियत अनुसार टीचर का चयन भी बिना किसी कठिनाई से कर पता है और ऑनलाइन क्लास घर से ही अटेंड किया जा सकता है जिसकी वजह से क्लास आने जाने में जो वक़्त लगता है उसकी भी बोहोत बचत होती है।
इसीलिए बोहोत कम समय मे बोहोत तेज़ी के ऑनलाइन पढ़ाई करने वाला ऐप्स की लोकप्रियता बढ़ी है और अभी के दौर में हर कोई अपनी सुविधा अनुसार घर बैठे मोबाइल से पढ़ना चाहता है।
Mobile Se Padhne Wala Apps - मोबाइल से पढ़ने वाला ऐप्स
तो चलिए इस लेख को शुरू करते है और जानते है मोबाइल से पढ़ने वाला सबसे अच्छे ऐप्स के बारे में जिनकी सहायता से आप घर बैठे ऑनलाइन क्लास कर सकते है।
1. ChatGPT - फ्री में पढ़ने वाला ऐप
अगर आप डिजिटल दुनिया से जुड़े रहते है तो आपने ChatGPT का नाम जरूर सुना होगा यह एक AI टूल है जिसमे आप जो चाहे सवाल पूछ सकते है और आपको उसका सटीक जवाब मिलता है, वैसे तो ऑनलाइन पढ़ने के बहुत सारे ऐप्स और प्लेटफार्म है लेकिन वह बहुत महंगे होते है जिन्हें हर कोई अफ़्फोर्ड नही कर पाता है यो ऐसे में ChatGPT एक बहुत अच्छा विकलता है ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए।
और इसकी खाशियत है कि आप इसका इस्तेमाल डायरेक्ट अपने ब्राउज़र में भी कर सकते है या चाहे तो इसका ऐप भी आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है, इस ऐप के बारे में अगर आपको पूरी डिटेल में बताया जाए तो इस लेख बहुत ही बड़ा हो जाएगा तो चलिए इसके कुछ खासियत के बारे में जानते है और आपको पढ़ाई करने में मदद करेगा।
तो चलिए सबसे पहले समझते है कि ChatGPT आखिर है क्या और कैसे काम करते है।
Chat GPT क्या है?: ChatGPT ओपनएआई द्वारा विकसित किया गया चैटबोट है, जिसे नवंबर 2022 में दुनिया के सामने लाया गया था, यह आपकी भाषा मे आपके सभी सवाल के जवाब देने के सक्षम है।
इसमे आप अपने पढ़ाई से जुड़े किसी भी सवाल को पूछ सकते है और तुरंत आपको यह जवाब प्रदान कर देगा, फर्क नही पड़ता कि आपका सब्जेक्ट क्या है और आपका प्रश्न कितना कठिन है, और इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि आप इससे किसी भी भाषा मे सवाल कर सकते है यह लगभग सभी भाषाओ को समझने में और आपको उसी भाषा मे जवाब देने में सक्षम है।
आप इससे इतिहास, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर या आर्ट्स इसके अलावा भी हर प्रकार के विषय के बारे में आपको पूरा ज्ञान देने के काबिल है यह ऐप, और इसमे आपको ज्यादा कुछ करना भी नही होता आपको इस ऐप को ओपन करके अपना सवाल पूछना है और यह ऐप आपको जवाब प्रदान कर देगा।
2. Unacademy - Padhne Wala App
अगर आपने आज से पहले कभी भी मोबाइल से पढ़ने वाला ऐप्स के बारे में तलाश किया है तो अनअकेडमी के नाम नाम जरूर सुना होगा क्योंकि यह एक बहुत प्रचलित ऑनलाइन क्लास करने वाला ऐप है जहाँ आपको पढ़ने के लिए भारत के सबसे अच्छे टीचर आपको मिल जाएंगे।
आप अनअकेडमी में UPSC, IIT, NEET, GATE, CAT, SSC और Bank, इन सभी विषय और इनके अलावा दूसरे विषय भी आपको इनके टीचर ऐप में मिल जाएंगे, और इसमे आपके परफॉरमेंस को अच्छा करने के लिए कई कारगर तरीको से पढ़ाया जाता है।
इसमे आपको मॉक टेस्ट, लाइव क्लास, कोर्स और प्रश्नोत्तरी द्वारा पढ़ाया जाता है, इस ऐप को अभी तक 5 करोड़ से भी ज्यादा विद्यार्थी अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर चुके है और अपने सपनो को साकार करने के लिए पढ़ाई करने शुरू कर चुके है।
और यह ऐप दूसरे कुछ ऐप्स की तरह पूरी तरह पेड नही है, इसमे आपको फ्री में सभी सब्जेक्ट के कोर्स प्रदान किये जाते है और इसमे आपको नोट्स बनाने की और डाउनलोड करने की सुविधा भी दी जाती है जो कि एक स्टूडेंट के लिए बहुत जरूरी होता है।
और अगर आप इस ऐप का सब्सक्रिप्शन लेते है तो इसमे आपको लाइव क्लास करने का और टीचर से सवाल जवाब करने की सुविधा भी मिलेगी और इसमे आपको एक बैच में रखा जाएगा बिल्कुल एक offline क्लास में जिस तरह होता है और उस सब्जेक्ट के सभी बैच के बीच कॉमपेटिशन भी कराया जाता है स्टेडेन्ट के कॉन्फिडेंस और परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए।
3. Byju’s - पढ़ने वाला ऐप्स
यह एक बहुत प्रचलिक ऑनलाइन पढ़ने वाला ऐप है, और इसका नाम अपने पहले जरूर किया होगा क्योंकि इस ऐप का प्रचार पहके शाहरुख खान द्वारा किया जाता है और इसके ऐड tv और होडिंग पर बहुत देखने को मिलते है।
इस ऐप में आपको 50 हजार से भी ज्यादा हर सब्जेक्ट के वीडियो और टेस्ट मिलते है जिन्हें आप फ्री में एक्सेस कर सकते है पढ़ाई करने के लिये, इसमे आपको क्लास 4 से लेकर 10 तक की पढ़ाई कर सकते है, यह खास तौर पर बच्चो की पढ़ाई को ध्यान रखते हुए बनाया गया है।
इसीलिए इस ऐप का इस्तेमाल करना भी बहुत सरल है, इस ऐप का इंटरफ़ेस बोहोत सिंपल और क्लीन है जिस्मी वजह से इस ऐप द्वारा पढ़ाई करने में किसी तरह की परेशानी नही आती है, इसमे आप ऑनलाइन क्लास भी अटेंड कर सकते है लेकिन इसमे ऐप में आपको हर क्लास में एक साथ 2 टीचर मिलेंगे जिसकी वजह से हर बच्चे को अपना सवाल पूछने म वक़्त और मौका मिल जाता है।
इसमे आपको चैटबोट भी मिलता है आपके डाउट क्लियर करने के लिए, और इसमे बोहोत सारी ऐसी एक्टिविटी मिलती है जो एक स्टूडेंट के कॉन्फिडेंस, नॉलेज और प्रोग्रेस को बढ़ाने में सहायता करती है, बच्चो के लिए पढ़ने वाला यह ऐप सबसे अच्छा ऐप है।
4. Vedantu
यह लाइव ऑनलाइन ट्रेनिंग ऐप के नाम से भी जाना जाता है जो कि वेदान्तु का टैगलाइन है, वर्तमान समय मे वेदान्तु भारत की सबसे बड़ी ट्यूशन प्लेटफार्म में से एक है, इसकी शुरुआत तीन IIT के छात्र द्वारा की गई थी, और अभी के दामाद में यह एक बहुत बड़ा पढ़ाई करने वाला ऐप बन चुका है।
इसमे क्लास 6 से लेकर 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए क्लासेज उपलब्ध है, इसमे पढ़ाने के लिए देश भर के सबसे अच्छे टीचर है जो समझाने से लेकर बच्चो को पढ़ाई में मन कैसे लगाना है अच्छे से समझते है और इसी अनुसार बच्चो को पढ़ाते है।
इस आप ऑनलाइन कोर्स देखना चाहे या ऑनलाइन लाइव क्लास करना चाहे आप कर सकते है और इसमे बच्चो का IQ लेवल बढ़ाने के लिए कई सारी एक्टिविटी भी कराई जाती है कैसे क्विज आदि, और हर क्लास में एक साथ 2 टीचर इसमे पढ़ाते है ताकि सभी बच्ची पफ पूरा ध्यान दिया जा सके।
इसमे आपको जितने भी टीचर मिलते है सभी 10 साल से ज्यादा एक्सपीरियंस वाले रहेंगे, और यही कारण है कि इसमे पढ़ाई बोहोत अच्छे से होती है और यह ऐप बोहोत काम समय मे इतना लोकप्रिय हो गया है।
5. Khan Academy
अगर आप फ्रे में पढ़ाई करने वाला ऐप चाहते है तो ये रहा आपके लिए सबसे अच्छा ऐप, यह ऐप पूरी तरह फ्री है, यह ऐप 2015 में प्ले स्टोर पर आया था और अभी इसे 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस ऐप को प्ले स्टोर पर “editor’s choice” का टैग भी मिल चुका है।
यह एक बहुत सरल आएव है जो आपको पढ़ाई करने में सहायता करता है बहुत सरल तरीके से और यही कारण है कि इस ऐप को बहुत पसंद किया जाता है, जिसकी वजह से इस ऐप की रेटिंग 4.6 स्टार है प्ले स्टोर पर जो भी दीसरे किसी भी पढ़ने वाला या ऑनलाइन क्लास करने वाला ऐप से कही ज्यादा है।
इसमे आपको 10 हजार से भी ज्यादा प्रैक्टिस वीडियो मिलेंगे, 40 हजार से ज्यादा प्रैक्टिस एक्सरसाइज और सवाल जवाब करने की सुविधा भी आपको इसमे मिल जाएगी, यह ऐप इसके इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स द्वारा बहुत पसंद किया जाता है।
इस ऐप की सहायता से आप मैथ, बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स जैसे पेचीदा सब्जेक्ट के बारे में भी आसान तरीके से समझाया जाता है, और साथ ही इसमे आपको पढ़ाई में मन लगाने के लिए भी कई सारी एक्सरसाइज मिलेंगे जिन्हें खेलकर आप अपने पढ़ाई में मन लगा सकते है।
इस लेख से जुड़े FAQ
पढ़ाई करने के लिए फ्री ऐप कौन सा है?
पढ़ाई के के लिए फ्री ऐप्स chatgpt और unacademy है जिसकी सहायता से आप फ्री में पढ़ाई कर सकते है।
हिंदी पढ़ने के लिए कौन सा ऐप बेस्ट है?
अक्सर यह सवाल पूछा जाता है कि हिंदी पढ़ने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है, तो ऐसे में आप "गूगल ट्रांसलेट" ऐप का इस्तेमाल कर सकते है यह ऐप आपको हिंदी पढ़ने में बहुत सहायता करेगा।
पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है Class 10?
पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा ऐप क्लास 10 तक के बच्चे के लिए Byju's है, यह ऐप खास तौर पर 10 क्लास तक के बच्चे के लिए ही है और इसपर आप सबसे अच्छे टीचर्स देखने को मिलेंगे जो बच्चो को सरल तरीके के पढ़ते है।
बच्चों को पढ़ाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
अक्सर यह सवाल बच्चो के माता-पिता द्वारा पूछा जाता है कि बच्चो के पढ़ाने के लिए सबसे अच्छ ऐप कौन सा है, और यह निर्भर करता है कि आप अपने बच्चे को क्या पढ़ना चाहते है, इंग्लिश सीखने के लिए डुओलिंगो ऐप सबसे अच्छा है, स्कूल वाली पढ़ाई करने के लिए buju's ऐप सबसे अच्छा है।
Padhne wala app download
padhne wala app आपको इंटरनेट पर बहुत सारे मिल जाएंगे जिन्हें आप बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है, लेकिन इस लेख में आपको सबसे अच्छे ऐप बताये गए है तो इस लेख को पूरा पढ़े।
हिंदी पढ़ने वाला ऐप डाउनलोड
अगर आप हिंदी पढ़ने वाला ऐप डाउनलोड करना चाहते है तो आप गूगल ट्रांसलेट अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है यह बिल्कुल फ्री ऐप है और इसका इस्तेमाल करना भी बहुत सरल है।
- यह भी पढ़े
- MOBILE से ENGLISH सीखने वाला Apps
- DELETE PHOTO वापस लाने वाला Apps
- मोबाइल से Cartoon बनाने वाला Apps
- PHOTO पर शायरी लिखने वाला Apps
फ्री में पढने वाला ऐप - लेख आपको कैसा लगा?
उम्मीद करते है कि आपको यह लेख पसदं आया होगा और यहा आपको सबसे अच्छे padhne wala apps के बारे में जानकारी जरूर मिल गयी होगी, और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है।
और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे नीचे दिए गए शेयर बटन द्वारा अपने दोस्तों को साथ शेयर जरूर करे।
Your Question ? or Feedback !