Meesho से पैसे कैसे कमाये

आज के डिजिटल युग मे घर बैठे पैसे कमाना पहले के मुक़ाबले बहुत आसान हो गया है, और इसी तरह meesho एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के लिए जिसका वर्तमान समय मे लाखो लोग इस्तेमाल कर रहे है ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए।

मीशो एक भारतीय ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है, जहा सस्ती कीमतों पर हर तरह के उत्पादों को खरीदा जा सकता है और उसे resell करके घर बैठे पैसे भी कमाये जा सकते है, और resell कोई भी व्यक्ति कर सकता है बिना एक रुपये निवेश किये, और यही कारण है कि meesho का इस्तेमाल हजारो-लाखो की संख्या में पैसे कमाने के लिए किया जा रहा है।

इस लेख में, हम विस्तार से जानेंगे कि Meesho से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं। हम समझेंगे कि Meesho कैसे काम करता है, और इसपर अपना एकाउंट कैसे बनाते है, कैसे प्रोडक्ट का चयन करके अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, ग्राहकों से संवाद कैसे करें, और सबसे महत्वपूर्ण बात, मुनाफा कैसे कमाएं। अगर आप भी अतिरिक्त आय कमाने का कोई तरीका ढूंढ रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है।

Meesho क्या है?

यह एक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है जहाँ हर तरह के समान या प्रोडक्ट मौजूद है जिसे कोई भी ग्राहक ऑनलाइन खरीद सकता है और वह सामान निर्धारित समय में ग्राहक को डिलीवर कर दिया जाता है।

यह बिल्कुल फ्लिपकार्ट और ऐमेज़ॉन की तरह ही एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है, लेकिन इसके ग्राहक हमेशा इसी ऐप से शॉपिंग करते है क्योंकि इसपर सारे प्रोडक्ट बहुत सस्ते होते है और उनकी क्वालिटी भी ठीक होती है, और यह एक भारतीय ऐप है।

Meesho की मदद से कई लोग अपने घरों से ही सफल व्यवसाय चला रहे हैं और आर्थिक स्वतंत्रता हासिल कर रहे हैं, और आप भी इसका उपयोग करके पैसे घर बैठे पैसे कमा सकते है।

मीशो को पैसे कमाने वाला ऐप के तौर पर भी जाना जाता है क्योंकि यह अपने सभी ग्राहकों reselling करके पैसे कमाने का अवसर भी देता है, स्टूडेंट और हाउस वाइफ के लिए इससे पैसे कमाना बहुत सरल है और इसपर पार्ट टाइम थोड़ी मेहनत करके अच्छे पैसे कमाये जा सकते है।

Meesho से पैसे कैसे कमाते है?

meesho se paise kaise kamaye

मीशो से पैसे कैसे कमाये यह बहुत लोगो का सवाल होता है क्योंकि मीशो से करोड़ो लोग शॉपिंग करते है लेकिन इससे पैसे कैसे कमाये यह बहुत कम लोगो को जानकारी है, इसीलिए हम आपको पूरी डिटेल में बताने वाले है कि मीशो से पैसा कमाने का तरीका क्या है और आप इससे ज्यादा से ज्यादा पैसे कैसे कमा सकते है।

मीशो ऐप अपने ग्राहकों को reselling करके पैसे कमाने का अवसर देता है, इसमे आप किसी भी प्रोडक्ट में अपने अनुसार मार्जिन सेट करके अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए सामान आर्डर कर सकते है, और आर्डर डिलीवर होने के बाद आपने जितना मार्जिन सेट किया था वह पैसे आपको मिल जाएगा।

लीजिये की मीशो पर एक जूता बहुत सस्ता मिल रहा है और आपका कोई दोस्त जूतों का शौकीन है तो ऐसे में अगर जूते की कीमत 700 रुपये है तो आप  मीशो पर 300 रुपये सेट करके अपने दोस्त को हजार रुपये का उसी जूते का लिंक बना जमकर दे सकते है और जब आपका दोस्त उस जूते को खरीद लेगा तो 300 रुपये आपको मिल जाएंगे।

मीशो ऐप डाउनलोड कैसे करे?

मीशो से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसे डाउनलोड करना होगा इसे आप प्ले स्टोर पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते है, या नीचे दिए गए इमेज पर क्लिक करके भी आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

Meesho app on play store

वैसे तो इसे बिना डाउनलोड किये आप meesho.com पर जाकर भी इसे इस्तेमाल कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको ब्राउज़र में हर बार वेबसाइट ओपन करके लॉगिन करना पड़ेगा इसीलिए ऐप अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना ज्यादा अच्छा होता है।

ऐप इनस्टॉल करने के बाद क्या करे?

ऐप इनस्टॉल होने के बाद आपको आपको इसमे लॉगिन करके प्रोफाइल सेटअप करना होगा, लॉगिन करने के लिए आप अपना मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते है और लॉगिन होने के बाद आप ऊपर अपने प्रोफाइल पर जाकर अपने नाम पर क्लिक करके अपनी पूरी डिटेल्स सही-सही fill करे और save पर क्लिक करे।

meesho account kaise banaye

इसके बाद आपका मीशो एकाउंट पैसे कमाने के लिए पूरी तरह तैयार है अब चकिए जानते है मीशो से पैसा कमाने का तरीका क्या है?

Meesho से पैसे कैसे कमाये?

चलिए अब विस्तार से जानते है कि इस ऐप का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाये? जैसा कि हम आपको पहले सही बता चुके है कि यह ऐप reselling द्वारा पैसे कमाने का अवसर देता है और इसके लिए सबसे पहले आपको एक अच्छे से प्रोडक्ट को तलाश कारना होगा और उस अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना होगा।

इसके लिए सबसे पहले आप मीशो को ओपन करे और प्रोडक्ट सर्च करके उसपर क्लिक करे, जिसके बाद शेयर बटन पर क्लिक करके प्रोडक्ट के सभी फ़ोटो को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप्प के द्वारा शेयर कर सकते है, आप फ़ोटो को अपने सभी दोस्तों को शेयर करे।

अब अगर आपके कसी दोस्त को यह प्रोडक्ट पसंद आता है तो आप इसमे अपना मार्जिन जोड़ कर पैसे बताये, और फिर अपने मीशो ऐप में आकर अपना जोड़ कर प्रोडक्ट को आर्डर करे नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके।

Step 1. प्रोडक्ट पेज पर जाए और प्रोडक्ट का साइज सेलेक्ट करके “buy now” पर क्लिक करके, चेंज एड्रेस पर क्लिक करके अपने दोस्त का पूरा एड्रेस और फ़ोन नंबर डाल कर सेव कर और “continue” पर क्लिक करे।

meesho se commission kaise kamaye

Step 3. अब यहां reselling ऑप्शन को सेलेक्ट करके “set margin” yes करके प्राइस सेट कर जितना आपने अपने दोस्त को बोला है और कंटिन्यू करे।

meesho reselling platform

Step 4. अब आप payment method में “cash on delivery” या “pay online” में से किसी भी पेमेंट मेथोड़ को सेलेक्ट करे और “place order” पर क्लिक करे।

Meesho app

अब अगले कुछ दिनों में यह आर्डर आपके दोस्त को डिलीवर हो जाएगा जिसके बाद आपको आपके मार्जिन का पैसा आपके बैंक एकाउंट में मिल जाएगा।

मीशो में अपना बैंक एकाउंट कैसे जोड़े?

मीशो में अपना बैंक एकाउंट जोड़ना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आपके reselling का पैसा आपके बैंक एकाउंट में ही ट्रांसफर होगा, जिसके लिए आपको अपना बैंक एकाउंट इसमे जोड़ना होगा, जिसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1. सबसे पहले अपने प्रोफाइल में जाकर “bank and upi details” पर क्लिक करके बैंक डिटेल्स के सामने “add” पर जाए।

meesho se paisa kamane ka tarika

Step 2. अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे डालकर कन्फर्म करे जिसके बाद आपको अपने बैंक की पूरी डिटेल्स सही-सही भरना है और submit पर क्लिक करे और आपका बैंक एकाउंट इसमे ऐड हो जाएगा।

अब reselling के पैसे आपके इसी बैंक एकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

क्या मीशो का इस्तेमाल करना सेफ है?

कई बार लोगो के मन मे ये डाउट रहता है कि क्या इसका इस्तेमाल करके पैसे कमाना सेफ है या नही?,मीशो एक बहुत बड़ी कंपनी है और यह दावा करती है कि आपकी सभी डिटेल्स इसमे पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।

और इससे पैसे कमाना पूरी तरह सेफ और लीगल है तो आपको आगे चल कर इससे किसी तरह की परेशानी नही होने वाली है, आप बेफिक्र होकर मीशो से पैसे कमा सकते है।

मीशो से ज्यादा पैसे कैसे कमाये?

अगर आप मीशो से ज्यादा स ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते है,  जैसे आप प्रोडक्ट के फोटो और उसकी जानकारी अपने फेसबुक एकाउंट और पेज पर शेयर करे, सभी व्हाट्सएप्प नंबर्स और सारे ग्रुप्स में शेयर करे और अगर आप टेलीग्राम पर है तो आल वहां भी इसे शेयर करे।

और इसे आप इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप्प स्टोरी पर जरूर लगाएं, और अपने सभी कांटेक्ट को भी यह बोले की वह इसे अपने स्टोरी पर लगाये और सभी जगह शेयर करे।

इसके अलावा अगर आपकी वेबसाइट है तो वहां शेयर और और और यूट्यूब चैनल है तो आप वहां भी अपने प्रोडक्ट्स का प्रमोशन जरूर करे।

Meesho office contact number

अगर आपको इस ऐप में किसी तरह की परेशानी या दिक्कत आ रही है तो आप मीशो जे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके उनसे बात कर सकते है, मीशो की तरफ़ से आपकी पूरी सहायता की जाएगा।

Helpline Contact – 080–68878782

Contact E-mail – query@meesho.com

इस लेख से जुड़े FAQ 

क्या मीशो सच में पैसे देता है?

कई बार लोगो को यह शंका होता है की क्या मीशो सच मे पैसे देता है या नही, मीशो एक बहुत बड़ी भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी है जिसपर आप पूरी तरह भरोसा कर सकते है, और आप मीशो से जितने भी पैसे कमाते है वह आपको आपके बैंक एकाउंट में मीशो द्वारा वक़्त पर ट्रांसफर कर दिए जाते है।

मीशो पर काम कैसे करें?

मीशो पर काम करने के लिए आपको इसपर उपलब्ध प्रोडक्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होगा और जब आपका दोस्त वह सामान लेना चाहें तो आप उसमे अपना कमीशन जोड़ कर वह समान अपने दोस्त के एड्रेस पर आर्डर करे और डिलीवरी होने के बाद आपने जितना अपना कमीशन जोड़ा था वह आपके बैंक एकाउंट में आ जाएंगे।

मीशो से कमीशन कैसे कमाए?

मीशो से कमीशन कमाने के लिए आपको रिसेलिंग करना होगा, इसमे आपको मीशो के प्रोडक्ट को अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर प्रमोट करना होता है और जब कोई उस प्रोडक्ट को लेना चाहें तो आप उसमे अपना कमीशन जोड़ कर प्रोडक्ट आर्डर कर सकते है।

क्या मीशो ऐप सेफ है?

मीशो ऐप पूरी तरह सेफ है, आप बेफिकर होकर इसका इस्तेमाल कर सकते है और आप इससे चाहे तो शॉपिंग करे या पैसे कमाये यह पूरी तरह सेफ है और अगर आपको किसी तरह की परेशानी आती है तो आप इनके helphine नंबर पर कॉल करके बात कर सकते है।

क्या मीशो को बैंक अकाउंट डिटेल देना सेफ है?

मीशो एक बहुत बड़ी भारतीय कंपनी है जहाँ से लाखो लोग शॉपिंग कर रहे है और हजारो लोग पैसे भी कमा रहे है, और अपने कमाये गए पैसों को प्राप्त करने के लिए आपको बैंक एकाउंट डिटेल देना आवश्यक होता है, और मीशो दावा करता है कि इसमे बैंक एकाउंट डिटेल देना पूरी तरह सेफ है।

क्या मीशो कैश ऑन डिलीवरी में पैसे वापस करेगा?

जब आप किसी आर्डर को कैश ऑन डिलीवरी में resell करते है तो आपने जो कमीशन जोड़ा है उसे ऐड करके बिल बनाया जाता है और आर्डर के पैसे लिए जाते है और कैश ऑन डिलीवरी हो जाने के बाद आपको कमीशन के पैसे बैंक एकाउंट में मीशो द्वारा ट्रांसफर कर दिए जाते है।

मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए

मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाये, इसके लिए आपको मीशि को डाउनलोड करके रजिस्टर करना है जिसमे बाद आप इसमे reselling करके मीशो से पैसे कमा सकते है।

Conlusion

तो आज हमने आपको बताया मीशो ऐप क्या है? और मीशो से पैसे कैसे कमाये, हम आशा करते है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और इससे कुछ नया सीखने को मिला होगा की meesho se paise kaise kamaye.

इस लेख में बताए गए तरीको को फॉलो करके आप बहुत आसानी से मीशो से घर बैठे पैसे कमा सकते है, अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट द्वारा हमसे कांटेक्ट करे और अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इसे नीचे दिए गए शेयर बटन द्वारा शेयर जरूर करे।

Sharing Is Caring:

मेरा नाम Guddu है, मैं एक professional Blogger हु, दस साल से मैं ब्लॉगिंग कर रहा हु और मुझे अपने काम से बोहोत लगाव है, मुझे हमेशा से लोगो की मदद करना बोहोत पसंद है और walapp.in पर आपको एंड्राइड मोबाइल और ऐप्स से जुडी हर तरह की जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment