मोबाइल में मौसम देखने वाला Apps

Mausam Dekhne Wala App: यदि आप मौसम की जानकारी प्राप्त करने के शौकीन हैं, तो मौसम देखने वाला ऐप आपके लिए एक महत्वपूर्ण साधन हो सकता है। ये ऐप आपको आसानी से मौसम की जानकारी प्राप्त करने में बोहोत सहायता करेंगे, चाहे आप वर्तमान समय का मौसम का हाल जानने चाहते है या अगले 10 से 15 दिन बाद का मौसम की जानकारी प्राप्त करना चाहते है, इस लेख में बताए गए ऐप की सहायता से आप बिल्कुल सटीक जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

पहले के समय मे आसमान को देखकर अंदाजा लगाया जाता था कि आने वाले कल मौसम कैसा रहेगा, आपके गांव में बारिश कब होगी और कब सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है, लेकिन अभी के आधुनिक समय मे कोई भी व्यालती जो समार्टफोन का इस्तेमाल करता है वह मौसम देखने वाला ऐप की सहायता से बोहोत आसानी से मौसम का पूरा हाल पता कर सकता है।

इसीलिए हम आज यह लेख लेकर आये है आपके लिए जहा सबसे अच्छे ऐप के बारे में जानेंगे जिनकी सहायता से आप बारिश कब होगी, या किस दिन ठंड सबसे ज्यादा रहेगी का किस दिन गर्मी सबसे ज्यादा रहेगी आप चंद सेकंड में इसकी जानकारी अपने फ़ोन में देख पाएंगे।

Mausam Dekhne Wala Apps – मौसम देखने वाला ऐप्स

Sateek mausam dekhne wala app

तो चलिए अब जानते है सबसे अच्छे मौसम देखने वाला ऐप्स जिनकी सहायता से आप जान सकते है, आपके गांव में बारिश कब होगी, या आने वाले कल का मौसम कैसा रहेगा, और अगर आप वर्तमान समय की गर्मी का तापमान या ठंड का तापमान के बारे में भी इस ऐप्स के द्वारा जान पाएंगे।

अगर आप किसी फंक्शन की तैयारी कर रहे है या करना चाहते है और आप ऐसे दिन का चयन करना चाहते है जिस दिन का मौसम आपके अनुसार सही रहे तो आप इन सभी ऐप्स में अगले 10 दिन से लेकर 45 दिन आगे तक का मौसम देख सकते है।

1. Weather India – मौसम देखने वाला ऐप

weather india बोहोत अच्छा मौसम देखने वाला ऐप है जिसकी सहायता से आप जान सकते है कि आज का मौसम कैसा रहेगा या कल का मौसम कैसा रहेगा, आप इसमे अगले 14 दिन तक कि वेदर रिपोर्ट देख सकते है कि अगले 14 दिन तक कौन स दिन कितनी गर्मी रहेगी या कब बारिश होएगी।

यह एक बोहोत अच्छा ऐप है जिसमे आप बिलकुल लाइव मौसम का हाल जान सकते है, आने वाले कल का मौसम कैसा रहेगा, तेज़ धूप रहेगी या बारिश होने वाली, तेज़ हवाये चलेंगी या बिजली कढ़केगी यह सभी जानकारी आपकी इस ऐप में मिल जाएगी।

और कई बार ऐसा होता है कि इंग्लिश भाषा का ज्ञान न हिने के कारण भी कई बार लोग इन मौसम देखने वाला ऐप्स का इस्तेमाल नही कर पाते है, तो ऐसे में आप इस ऐप को हिंदी भाषा मे भी इस्तेमाल कर सकते है।

कुल मिलाकर यह ऐप आपको 40 भाषाओ का विकल्प देता है, आप जिस भाषा मे अच्छे है उसमें आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है, साथ ही इस ऐप में UV index और humidity की जानकारी भी प्रदान की जाती है।

अगर  हुमीडिटी के बारे मे सरल भाषा मे बात की जाए तो, कई बार आपने ध्यान दिया होगा कि गर्मी का तापमान तो कम होता है लेकिन उसके बावजूद हुमीडिटी कम होने की वजह से कम तापमान की गर्मी भी बहोत ज्यादा महसूस होती है।

इसमे आपको एक सेक्शन मिलेगा जहा आप देख पाएंगे, की लाइव अभी ठंड या गर्मी का तापमान कितना है उसी के नीचे आपको दिखेगा “feels like” लिखा हुआ जिसमें हुमीडिटी के अनुसार आपको कितने डिग्री तापमान की गर्मी महसूस होगी यह दर्शाया जाता है।

App NameWeather India
Rating4.3 Star
Size12 MB
Downloads1 Crore+

2. Live Weather: Weather Forecast – लाइव मौसम ऐप

live mausam dekhne wala app

यह एक बोहोत अच्छा ऐप है कल का मौसम कैसा रहेगा यह जानने के लिए, इस ऐप की खासियत है कि इसे डिज़ाइन बोहोत अच्छे से किया गया है, कई सारे ऐप्स ऐसे होते है जिनका इस्तेमाल करने में परेशानी आती है सही से कुछ समझ नही आता की ऐप के आदत कौनसी जानकारी कहा मिलेगी।

यह एक बहुत सरल ऐप है, जिसका इस्तेमाल करना जितना आसान है उतना ही अच्छा इसको डिज़ाइन भी किया गया है, इस ऐप में आपको मौसम से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी मिल जाएगी, की आज का मौसम कैसा रहेगा या आने वाले 10 दिन बाद का मौसम कैसा रहेगा।

इसमे आपको आपके इलाके में कितनी तेज़ी से हवा चल रही है इसकी जानकारी से लेकर कितने बजे मौसम कैसा रहेगा, हर घंटे के अनुसार आपको जानकारी देगा, जैसे मान लीजिये दोपहर के एक लिए तापमान 23 डिग्री रहेगा और दोपहर 2 बजे 26 डिग्री आपको इसी तरह पूरे दिन की जानकारी इस ऐप में मिलेगी।

इसमे आपको नियुनतम तापमान से लेकर अधितम तापमान की जानकारी, हुमीडिटी की जानकारी, सूरज ठीक कितने बजे निकलेगा से लेकर कितने बजे सूर्यास्त होगा इनकी सटीक जानकारी मिल जाएगी।

और इसके अलावा यह ऐप आपको यह भी बताएगा कि आपके इलाके में हवा की क्वालिटी कैसी है, और इस ऐप की जो खासियत है इसके विजेट आपको बार-बार ऐप को ओपन न करना पड़े मौसम का हाल जानने के लिए, इसमे आपको विजेट का फीचर मिलता है जिसकी सहायता से आप डायरेक्ट अपने होम स्क्रीम पर जान पाएंगे मौसम कैसा है और वर्तमान समय मे कितना तापमान है।

App NameLive Weather
Rating4.7 Star
Size
Download50 Lakh+

3. The Weather Channel – सबसे सटीक मौसम ऐप

100% sateek mausam dekhne wala

अगर आप एकदम सटीक मौसम है हाल जानने चाहते है तो यह ऐप आपके लिए सबसे अच्छा ऐप है, क्योंकि यह ऐप IBM द्वारा विकशित किया गया जो की दुनिया सबसे बड़ी रिसर्च आर्गेनाइजेशन कंपनी में से एक है, इसीलिए इस ऐप में मौसम की एकदम सटीक जानकारी मिलती है।

इसमे आपको “वेदर अलर्ट” का फीचर मिलता है जिसका काम है मौसम में अचानक से बदलाव आने पर आपको सचेत करना, तो अगर कभी अंधी-तूफान या अचानक से तेज़ बारिश आने की संभावना अगर होती है तो यह ऐप आपको 4-5 घण्टे पहले से आगाह कर देगा।

और इस ऐप में बहुत सटीक जानकारी बताई जाती है की कभी कितनी गर्मी गर्मी अगले घंटे में मौसम में क्या बदलाव आ सकता है और अगले 15 दिन में किस दिन मौसम कैसा रहने वाला है यह सारी जानकारी आपको इस ऐप में मिल जाएगी।

इसमे आपको एयर पॉल्युशन, हुमीडिटी और हवा की रफ्तार और बहाओ यह सभी तरह की जानकारी मिलेगी, इस ऐप को इनस्टॉल करने के आप आप इसका वेदर विजेट अपने होम स्क्रीन पर भी लगा के रख सकते है।

अगर आप ऐसी जगह रहते है जहाँ बर्फ गिरती है तो आपको इसमे बर्फ गिरने के समय के लिए भी आगाह कर दिया जाएगा और इसमे आपको snow radar नाम का टूल भी मिलता है जिससे आप अपने पूरे इलके में बर्फ गिरने की जकड़ी लाइव राडार की मदद से देख सकते है।

App NameThe Weather Channel
Rating4.4 Star
Size52 MB
Download10 Crore+

4. Local Weather : Weather forecast – गांव का मौसम देखने वाला

gao ka mausam kaise dekhte hai

Local Weather एक बोहोत अच्छा लाइव मौसम बताने वाला ऐप है और इस ऐप को हम इतना अच्छा क्यों बोल रहे है आप इसका अंदाजा इस ऐप के रेटिंग से भी लगा सकते है, इस ऐप की यूजर रेटिंग 4.8 star है जो कि किसी भी दूसरे ऐप के मुक़ाबके काफी ज्यादा है, आपको पूरे प्ले स्टोर पर 4.8 की रेटिंग वाली वेदर ऐप बोहोत ही कम मिलेंगे।

इस ऐप में आप आने वाले 10 दिनों का मौसम का हाल देख सकते है, वर्तमान समय की गर्मी से लेकर अगले 1 घंटे में और पूरे दिन में कितने बजे कितनी गर्मी या सर्दी होने वाली है इसकी पूरी जानकारी आपको देखने को मिल जाएगी।

आप मौसम का हाल और गर्मी का तापमान सेल्शियस में देखना चाहे या फ़ारेनहाइट में आप अपने अनुसार सेट कर सकते है, इस ऐप में आपको आपके इलाके में हवा की रफ्तार से लेकर हवा की दिशा तक कि जानकारी मिल जाएगी और हवा की क्वालिटी कैसी है आपके एरिया में यह भी देख पाएंगे।

और इसमे आपको कई सारे अलग-अलग थीम डिज़ाइन मिलते है जिसका आप अपने पसंद अनुसार चयन कर सकते है, और आप अपने शहर के साथ-साथ आपके पास के शहर का मौसम और चाहे तो विश्व मे किसी भी जगह का मौसम का हाल जान सकते है इस ऐप की सहायता से।

आप इसमे मौसम को राडार चार्ट के रूप में भी देख सकते है और अंग्रेजी भाषा के अलावा भी दूसरे भाषाओ में आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है और यह ऐप सिर्फ 13 mb का है जिसे किसी भी डिवाइस में आराम से डाउनलोड किया जा सकता है।

App NameLocal Weather
Rating4.8 Star
Size13 MB
Download1 Crore+

5. 1Weather : बारिश देखने वाला ऐप

kal ka mausam kaisa rahega dekhne wala

अगर आप एक अच्छा फीचर से भरपूर weather app डाउनलोड करना चाहते है तो 1weather ऐप आपको बोहोत पसंद आएगा क्योंकि इस ऐप में आपको बोहोत सारे फीचर मिलते है, आप इसमे वर्तमान में कितनी गर्मी है से लेकर अगले 10 मिंट बाद मौसम में क्या बदलाव आने वाला यह भी देख सकते है।

यह ऐप हर घंटे के अनुसार मौसम का हाल बताने के साथ आपको हर मिनिट अनुसार बताता है मौसम में क्या बदलाव होने वाले है, कितने बजे कितनी गर्मी होगी, कब से लेकर कब तक बारिश होने की संभावना है और तूफान के अंदेशे तक कि नांकरी आप इस ऐप में प्राप्त कर सकते है।

इसमे आपको कई सारे विजेट मिलते है जिसे आप अपने अनुसार बदल सकते है और अपने होम स्क्रीन पर भी लगा सकते है, सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के सटीक समय भी आप इसमे देख सकते है।

आस पास के इलाकों में कितनी गर्मी रहेगी सरल तरीके से जानने के लिए आपको इसमे लाइव राडार मिलता है जिसमे आप लाल रंग की गहराई से अनुमान लगा सकते है कि कौनसी जगह ठंडी है और कहा ज्यादा गर्मी हो रही है, और इसके अलावा आप इसमें हवा की क्वालिटी और चांद के दिखने और जाने का समय भी देख सकते है।

App Name1Weather
Rating4.4 Star
Size33 MB
Download10 Crore+

6. Daily Forecast – Mausam Dekhne Wala App

live mausam app

अगर आप जानना चाहते है कि “अपने गांव का मौसम कैसे देखते हैं?” तो यह ऐप आपके बोहोत काम आएगा, इस ऐप की खासियत है कि अगर आपके इलाके में मौसम में किसी तरह का बदलाव आने वाला है तो यह ऐप आपको वार्निंग दे देता है, जैसे मान लीजिये अभी आपके इलाके में साफ मौसम है और आप कही जाने की तैयारी कर रहे है और आजके 1 घंटे में तेज बारिश होने वाली है तो यह ऐप आपको आगाह कर देगा।

इसी तरह अगर तेज़ हवा या तूफाम की संभावना होने पर भी यह ऐप आपको आगाह कर देता है जो कि इस ऐप की बोहोत अच्छी खासियत है, और क्योंकि यह एक आने वाले मौसम का हाल बताने वाला ऐप है तो आपको इसमे मौसम की सभी तरह की जानकारी देखको को मिल जाएगी।

वर्तमान समय मे मौसम कैसा है, आने वाले 1 घंटे बाद कैसा रहेगा, आने वाले कल का मौसम कैसा रहेगा क्या कल बारिश होने की संभावना या नही, या अगले 10 दिन बाद का मौसम कैसा रहेगा। इसमे आपको सटीक जानकारी मिल जाएगी, आप चाहे तो इसमे लाइव राडार की की सहायता से भी आस पास के इलाके में गर्मी और ठंडी का अंदाजा लगा सकते है।

और इन सब के साथ आप इसमे हवा की रफ्तार, हुमीडिटी, uv इंडेक्स और असल मे गर्मी आपको कितने डिग्री सेल्शियस की महसूस होने वाली है इसकी पूरी जानकारी आपको इसमे मिल जाएगी, यह एक बहुत अच्छा बारिश का पता लगाने वाला ऐप है।

App NameDaily Forecast
Rating4.7 Star
Size28 MB
Download10 Lakh
यह सभी जानकारीयो के बारे में भी जरूर पढ़ें।
Photo साफ करने वाला Apps Download करे
DELETE PHOTO वापस लाने वाला Apps
Cartoon बनाने वाला Apps Download करे
English सिखने वाला Apps Download करे

मौसम देखने वाला ऐप्स से जुड़े FAQs

लाइव मौसम ऐप

अगर आप लाइव मौसम ऐप ढूंढ रहे है तो आप “1weather” ऐप को डाउनलोड करे क्योंकि इसमे आप लाइव मौसम देख सकते है, आप चाहे तो radar की सहायता से अपने आस पास की इलाके की गर्मी भी देख सकते है और इस ऐप में आपको अगले 10 मिंट बाद मौसम में क्या बदलाव आने वाला है इसकी जानकारी भी मिलती है।

बारिश देखने वाला एप्स

अगर आप बारिश देखने वाला ऐप डाउनलोड करना चाहते है और चाहते है कि आपके एरिया में कौनसे दिन कितने बजे से बारिश होगी तो आप “Weather India” ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

कौन सा मौसम ऐप 100% सटीक है?

अगर आप सबसे सटीक मौसम के जानकारी देने वाला ऐप की तलाश कर रहे है तो आपके लिए “The Weather Channel” ऐप सबसे अच्छा है, क्योंकि यह ऐप IBM द्वारा विकसित किया गया है और यह ऐप सबसे सटीक मौसम की जानकारी प्रदान करता है।

अपने गांव का मौसम कैसे देखते हैं?

अगर आप अपने गांव का मौसम देखना चाहते है कि कब गर्मी ज्यादा रहेगी और कब बारिश होने वाली है तो आप “Local Weather” ऐप को डाउनलोड करे, इस ऐप में आप अपने गांव का मौसम देख सकते है।

गर्मी का हाल पता करने वाला ऐप

अगर आप गर्मी की हाल पता करने वाला ऐप की तलाश कर रहे है या आज कितनी गर्मी है या कल कितनी गर्मी रहेगी जानना चाहते है तो आप “Live Weather” ऐप को डाउनलोड करे क्योंकि यह ऐप गर्मी का तापमान और उस तापमान में आपको कितनी गर्मी महसूस होगी आज जानकारी भी प्रदान करता है।

सबसे सटीक मौसम ऐप

इस लेख में बताए गए सभी ऐप सबसे सटीक मौसम बताने वाला ऐप है, आप इमने से किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते है, हालांकि The Weather Channel ऐप को सबसे सटीक मौसम ऐप माना जाता है लेकिन इस लेख में बताए गए दूसरे सभी ऐप्स भी बोहोत सटीक जानकारी प्रदान करती है।

“लाइव मौसम ऐप” यह लेख आपको कैसा लगा?

तो यह था आज का लेख जसमे हमने कोशिश की है आपके सभी सवालों के जवाब देने की, हमने इस लेख में बताया मौसम देखने वाला ऐप्स के बारे में, अपने गांव का मौसम कैसे देखते हैं?, लाइव मौसम ऐप, सबसे सटीक मौसम है इन सभी सवालों का जवाब हमने आपको इस लेख में दिया है।

और आपको सबसे अच्छे वेदर ऐप के जानकारी दी, और हमे ये आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको आपके सभी प्रश्न के उत्तर इस लेख में मिल गए होंगे।

अगर अभी भी आपका कोई सवाल है या आपके दिमाग मे किसी तरह का प्रश्न है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स द्वारा हमसे पूछ सकते है, और अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है तो आप इसे नीचे दिए गए शेयर बटन द्वारा अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे।

Sharing Is Caring:

मेरा नाम Guddu है, मैं एक professional Blogger हु, दस साल से मैं ब्लॉगिंग कर रहा हु और मुझे अपने काम से बोहोत लगाव है, मुझे हमेशा से लोगो की मदद करना बोहोत पसंद है और walapp.in पर आपको एंड्राइड मोबाइल और ऐप्स से जुडी हर तरह की जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment