फ्री में Movie देखने वाला Apps

Movie Dekhne Wala Apps: आगर आप मूवी देखने के शौकीन है और आप मूवी देखने वाला ऐप्स के बारे में जानना चाहते है तो आज आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आज हम आपको इस लेख में सबसे अच्छे फ्री में मूवी देखने वाला ऐप्स के बारे में बताने वाले है।

इस लेख में हम जितने भी ऐप्स के बारे में बात करेंगे वो सभी ऑफिसियल ऐप्स है जिनका इस्तेमाल आप बिना किसी परेशानी के कर सकते है और सभी ऐप्स को आप प्ले स्टोर द्वारा अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर पाएंगे।

अपने खालो समय मे हर कई एक अच्छी मूवी देखने पसंद करता है, कई लोगो कॉमेडी मूवी देखना पसंद होता है तो कई लोगो को रोमांटिक मूवी देखना, और आज इस लेख में आपको ऐसे ऐप्स के बारे में बताएंगे जिनमे आप हर कैटेगोरी की मूवीज देख पाएंगे।

फ्री में मूवी देखने वाला ऐप्स – Latest Movie Dekhne Wala Apps

movie dekhne wala app

चलिए इस लेख को शुरू करते है और सबसे अच्छे मूवी स्ट्रीमिंग ऐप्स के बारेमे जानते है जिन्हें लोग अक्सर बेस्ट ऐप तो वाच मूवी ऑनलाइन लिख कर भी सर्च करते है।

1. Jio Cinema – फ्री में मूवी देखने वाला ऐप

jio cinema movie dekhne wala app

जिओ सिनेमा पिछले कुछ समय मे ऑनलाइन फ्री में मूवी देखने के लिए बहुत प्रचलित हो चुका है क्योंकि इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत सरल है और इसमे कई सारे मूवीज को बिल्कुल फ्री में देखा जा सकता है।

हालांकि की इस ऐप का इस्तेमाल आईपीएल देखने के लिए भी किया जाता है और क्योंकि इस ऐप पर हर साल बिल्कुल फ्री में आईपीएल स्ट्रीम होती है इस कारण यह ऐप बहुत कम समय मे बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी है। साथ ही इस ऐप पर बिग बॉस जैसे पॉपुलर टीवी शो भी दिखाए जा रहे है।

जिओ सिनेमा ऐप में आप 5 से भी ज्यादा भाषा में मूवी देख सकते है, इसमे आप बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ मूवीज भी देख पाएंगे और इसके अलावा आपको इसमे अनिमे और कार्टून मूवी भी मिलेंगी जिन्हें आप बच्चो के साथ देख सकते है।

यह ऐप इस्तेमाल करने में बहुत सरल है, इस ऐप को आपको प्लेस्टोर द्वारा अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है जिसके बाद आप अपने नंबर द्वरा इसमे लॉगिन करे जिसके बाद आप इस ऐप का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है।

जिओ सिनेमा का प्रीमियम भी आता है जितकी हर महीने 29₹ की कीमत देना पड़ती है, जिसके बाद इसमे कुछ अधिक फीचर और मूवी को अनलॉक कर दिया जाता है, और अगर आप कभी-कभी अपने खाली समय मे मूवी देखने पसंद करते है तो आप इस ऐप का फ्री वर्शन ही इस्तेमाल करे।

2. MX Player – मूवी देखने का ऐप

एक वक्त था जब कोई भी व्यक्ति नया फ़ोन लेता तो उस वक़्त व्हाट्सएप्प और mx player को सबसे पहले इनस्टॉल किया जाता था, क्योंकि उस वक़्त मैक्स प्लेयर सबसे अच्छा मूवी या वीडियो देखने वाला वीडियो प्लेयर हुआ करता था।

जिसके बाद mx player धीरे धीरे वीडियो प्लेयर के बाद अब एक OTT यानी एक फ्री में मूवी देखने वाला ऐप बन चुका है जिसपर आपको लाखो मूवीज मिलती है जिन्हें आप अपने फ़ोन, टेबलेट, टेबलेट या कंप्यूटर में बिल्कुल फ्री में देख सकते है।

साथ ही यह ऐप आपको मूवी को ऑफलाइन अपने मोबाइल में डाउनलोड करने की सुविधा भी देता है जिसके द्वारा आप किसी भी मूवी को डाउनलोड करके अपने फ़ोन में रख सकते है जिसे बाद में आप बिना इंटरनेट के भी देख पाएंगे।

इसमे आप किसी भी मूवी को कम क्वालिटी से लेकर फुल एचडी क्वालिटी में देख सकते है, और मूवी के अलावा आप इसमे ड्रामा और वेब सीरीज और पॉडकास्ट भी सुन सकते है।

3. Airtel TV (Xtream Play) – फिल्म देखने वाला ऐप

Xtream Free movie dekhne wala

यह एक बहुत अच्छा फ्री में मूवी देखने वाला ऐप है जिसमे आपको लाखो मूवी और टीवी शोज मिलेंगे जिन्हें आप बिलकुल फ्री में अपने मोबाइल फ़ोन में इस ऐप की सहायता से देख पाएंगे।

इस ऐप में आप किसी भी मूवी को 360p से लेकर फुल एचडी क्वालिटी में देख सकते है और इसमे आपको मूवी भी भाषा बदलने की सुविधा के साथ सबटाइटल लगाने और हटाने को सुविधा भी मिल जाएंगी।

इसमे आपको लव, हॉरर, ड्रामा, थ्रिलर और कॉमेडी से जुड़ी हर तरह की मूवी देखने के लिए मिल जाएंगी, और आपको इस ऐप में “कौन बनेगा करोड़पति” और “आपका अपना ज़ाकिर” जैसे शोज भी बिल्कुल फ्री में देखने को मिलेगा।

यह ऐप बहुत अच्छा free me movie dekhne wala app है जिसको आप सीधा प्ले स्टोर की सहायता से अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है और फ़िल्म देखने का मज़ा ले सकते है।

4. Tata Sky से free में मूवी देखे

tata play free me film dekhne ka app

अगर आप फ्री में मूवी देखने वाला ऐप के अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना चाहते है तो आपको यह ऐप बहुत पसन्द आने वाला है, अगर आपके घर मे टाटा स्काई का डिश लगा हुआ है तो आप बिलकुल फ्री में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इसमे लॉगिन करके सभी टीवी चैनल को लाइव देख सकते है।

आप इस ऐप की सहायता से सारे मूवीज के TV चैनल लाइव इस ऐप में देख पाएंगे और इसके अलावा आप इसमे सीरिअल्स, स्पोर्ट्स और रियलिटी शोज और जितने भी प्रोग्राम आपके टाटा स्काई डिश में एक्टिव है आप उन सभी को इस ऐप में लाइव देख पाएंगे।

और इस ऐप का सबसे बड़ा फायदा है कि बहुत सारे क्रिकेट मैच या फुटबॉल सीरीज को देखने के लिए अलग अलग ऐप्स को इनस्टॉल करना पड़ता है वह आपको नही करना पड़ेगा।

5. NetFlix – मोबाइल में hd मूवी देखने वाला

Netflix HD movie dekhne wala app

नेटफ्लिक्स एक ऐसा ऐप है जेसिका नाम आपने कभी न कभी जरूर सुना होगा क्योंकि यह एक बहुत बड़ा OTT प्लेटफार्म है जिसमें लाखों सबसे अच्छी मूवी और वेब सीरीज मौजूद है और यही इस ऐप की लोकप्रियता का कारण भी है।

क्योंकि इस ऐप में आपको सबसे अच्छे मूवीज की लिस्ट मिल जाती है और सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज, कार्टून और एनीमें इसमे आपको सबकुछ देखने को मिल जाएगा, और नेटफ्लिक्स खुद भी कई सारी मूवीज और वेब सीरीज को बनाता है जो सिर्फ आपको नेटफ्लिक पर ही देखें को मिलेंगी।

यह ऐप कितना फेमस है इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते है को इस आएल को 100 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है, और इस ऐप में आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ और कोरियन जैसे कई सारी इंडस्ट्री की मूवी देखने को मिल जाएगी।

इसके अलावा आप इसमे कैटेगोरी अनुसार भी मूवी तलाश कर सकते है, जैसे रोमांटिक मूवी, एक्शन मूवी या साइंटिफिक मूवी इसमे आपको हर कैटेगोरी की हजारो लाखो मूवी मिल जाएंगी।

Note: यह ऐप फ्री नही है इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको 150₹ हर महीना देना होगा।

6. Amazon prime

Amazon Prime Full movie dekhne wala app

अमेज़न प्राइम अमेज़न की ही एक सर्विस है जो जहा पर आपको लाखो मूवी देख सकते है और उन्हें ऑफलाइन डाउनलोड करके अपने फ़ोन में भी रख सकते है, यह एक बहुत बड़ा movie dekhne wala app में से एक है जिसका इस्तेमाल करोड़ो लोग करते है।

इस ऐप में आप फुल hd क्वालिटी तक मूवी देख सकते है, और इस ऐप का इस्तेमाल आप टेबलेट या कंप्यूटर पर भी कर सकते है मूवी देखने के लिए, और अगर आप अमेज़न प्राइम की मेम्बरशिप लेते है तो आपको अमेज़न ऐप से शॉपिंग करने पर भी बहुत फायदे मिलेंगे।

इस ऐप में आप हिंदी, इंग्लिश जैसे कई सारी भाषाओ में फ़िल्म देख सकते है और इसके अलावा आपको इसमे वेब सीरीज भी देखने को मिल जाएंगी, जैसे हाल ही में एक सुपर हीरो वेब सीरीज बहुत प्रचलित हुई है “द बॉयज” और यह वेब सीरीज सिर्फ अमेज़न प्राइम पर ही उपलब्ध है।

इसमे आपको एक्शन, रोमांटिक, थ्रिलर और साइंस फिक्शन जैसी तमाम कैटेगोरी की मूवीज मिल जाएंगी जिन्हें आप कभी भी इंटरनेट की सहायता से देख सकते है।

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए इस ऐप की मेम्बरशिप लेना अनिवार्य है और कि 150₹ प्रति माह से शुरू होती है।

Notice

7. Disney+ Hotstar

Hotstar Movie dekhne ka app

आपने आज से पहले कभी न कभी हॉटस्टार ऐप का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि यह एक बहुत पॉपुलर मूवी देखने वाला ऐप है जिसका इस्तेमाल करोड़ो लोग फ्री में मूवी देखने के लिए करते है।

हॉटस्टार एक बहुत पुराना hd film dekhne wala app है, जिसपर आपको लाखो की संख्या में हर तरह की मूवी देखने के लिए मिल जाएंगी, और इस ऐप में खास तौर पर बच्चो के लिए बहुत सारी कार्टून और एनीमेशन मूवी उपलब्ध है।

और साथ ही आपको इसपर मार्वल की बहुत सारी मूवीज भी देखने को मिलेंगी जी की आज के दौर में हर किसी को पसंद आती है, और अगर आप हॉलीवुड के फैन है तो आपको इसमे हॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और अच्छी लाखों मूवीज देखने को मिल जाएंगी।

साथ ही इसमे आपको बॉलीवुड, साउथ, बंगाली और पंजाबी मूवी भी देखने को मिलेंगी, मतलब आपका जिस भी तरह की मूवी देखने का मन हो आप इसमे देख पाएंगे क्योंकि इसमे हर कैटेगोरी की मूवीज उपलब्ध है।

Conclusion 

ये था आज का हमारा लेख जसमे हमने आपको सबसे अच्छे फ्री में मूवी देखने वाला ऐप के बारे में बताया जितकी सहायता से आप बिना पैसे खर्च कर अपने मोबाइल में मूवी देख पाएंगे।

और हम आशा करते है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और आज आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा, अगर आपका इस लेख से जुड़ा किसी भी तरह का सवाल है तो आप कमेंट द्वारा हमसे पूछ सकते है।

और अगर यह लेख movie dekhne wala apps आपको पसंद आया है तो आप कमेंट द्वारा सराहना जरूर करे और इसे नीचे दिए गए शेयर बटन द्वारा अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करे।

Sharing Is Caring:

मेरा नाम Guddu है, मैं एक professional Blogger हु, दस साल से मैं ब्लॉगिंग कर रहा हु और मुझे अपने काम से बोहोत लगाव है, मुझे हमेशा से लोगो की मदद करना बोहोत पसंद है और walapp.in पर आपको एंड्राइड मोबाइल और ऐप्स से जुडी हर तरह की जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment