आईपीएल एक त्योहार की तरह है जिसे पूरा देश एक साथ देखता है भले ही किसी को क्रिकेट देखना पसंद हो या नही लेकिन वह भी आईपीएल बोहोत सौख से देखना पसंद करते है, क्योंकि आईपीएल 20 ओवर का खेल होता है जो लगभग 2 महीने तक हर रोज़ होता है।
लाइव आईपीएल देखने के बहुत सारे तरीके है जैसे टीवी पर आप देख सकते है, अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में आईपीएल देख सकते है और चाहे तो आईपीएल देखने वाला ऐप की सहायता से आप अपने मोबाइल में भी लाइव आईपीएल देखने का आनंद उठा सकते है।
और क्योंकि स्मार्टफोन का चलन पिछले कुछ समय मे बहुत तेज़ी से बढ़ा है तो अधिकतर लोग अपने मोबाइल में आईपीएल देखना पसंद करते है क्योंकि मोबाइल फ़ोन में आप घर पर हो या घर से बाहर ट्रेवल कर रहे हो आप उसमे आईपीएल देख सकते है।
और कई बार कुछ लोग कंफ्यूज हो जाते है तो फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप कौनसा है इसीलिए आज हम यह लेख आपके लिए लेकर आये है जिसमे हम आपको बताने वाले है कि 2025 का आईपीएल लाइव कहा और कौनसे ऐप में देख सकते है।
आईपीएल देखने वाला ऐप्स -IPL Dekhne Wala Apps
यहा हम आपको सभी ऐप्स के बारे में बताने वाले है जिसके द्वारा आप आईपीएल या दूसरे क्रिकेट मैच देख सकते है, जैसे वर्ल्ड कप या एशिया कप आपको सभी ऐप्स के बारे में इस लेख में बताया जाएगा।
1. Jio Cinema
जिओ सिनेमा आईपीएल देखने वाला ऑफिसियल ऐप है जिसे आप बिल्कुओ फ्री में अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके आईपीएल देख सकते है, आज ऐप इस्तेमाल करने में बहुत सरल हैं और आप इसे सीधा प्ले स्टोर से अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है।
इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन नंबर से लॉगिन करना है जिसके बाद आप इसमे आईपीएल देख सकते है, तो चलिये स्टेप बाए स्टेप जानते है जिओ सिनेमा ऐप में आईपीएल कैसे देखे।
STEP 1. प्ले स्टोर से अपने फोन में जियो सिनेमा ऐप इंस्टॉल करें और फिर इसे खोलें।
STEP 2. जियो सिनेमा ऐप पर लाइव आईपीएल देखने के लिए सबसे पहले इस ऐप को ओपन करे और अपने फ़ोन नंबर द्वारा लॉगिन करे, इसके लिए आपके पास जिओ सिम या जिओ फ़ोन की आवश्यकता नही है आप किसी भी डिवाइस और सिम द्वारा लॉगिन कर सकते है।
STEP 3. अब स्क्रीन के नीचे देखें, टाटा आईपीएल लिखा दिखेगा उसपर क्लिक करें और ऊपर में आपको लाइव आईपीएल मैच जो चल रहा होगा वह दिख जाएगा उसपर क्लिक करके आप मैच देखना शुरू कर सकते है।
इसके अलावा आप इसमे सभी मैच के हाईलाइट भी देख सकते है तथा आईपीएल से जुड़े न्यूज़ अपडेट भी आपको इस ऐप में देखने के लिए मिल जाएंगे।
2. Disney+ HotStar
हॉटस्टार एक बहुत बड़ा OTT प्लेटफार्म है जिसमे आपको लाखो की संख्या में मूवीज और वेब सीरीज देखने को मिलती है, और पिछले कई सालों से इसी पर आईपीएल मैच देखा जाता था।
लेकिन क्योंकि अबकी बार जिओ सिनेमा ने आईपीएल के राइट्स ले लिए है तो इसपर आईपीएल नही आता लेकिन इसके अलावा वर्ल्ड कप मैच और एशिया कप जैसे बड़े मैच जीतने भी होते है सभी हॉटस्टार पर ही आते है।
और पहले के ऐप फ्री नही था इसपर कसी भी तरह का कोई कंटेंट या मैच देखने के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होता था लेकिन अभी आप इस ऐप पर फ्री में क्रिकेट मैच देख सकते है।
इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है और अपने मोबाइल नंबर या एमिल आईडी द्वारा लॉगिन करना है जिसके बाद आपको इसमे लाइव मैच देखने का ऑप्शन मिप जाएगा और सभी मैच के हाईलाइट भी आप इसमे देख सकते है।
3. Cricbuzz
अगर आप आईपीएल लाइव स्कोर देखना पसंद करते हैं तो क्रिकबज ऐप आपके लिए सही विकल्प है, इस ऐप की मदद से आप न सिर्फ लाइव आईपीएल मैच के स्कोर देख सकते हैं बल्कि दुनिया भर में होने वाले सभी क्रिकेट मैचों का लाइव स्कोर भी देख सकते हैं।
यह एक बहुत लोकप्रिय आईपीएल स्कोर देखने वाला ऐप है और यह ऐप ज्यादातर वह लोग इस्तेमाल करते है जो आफिस वर्क कर रहे हो और आईपीएल नही देख सकते है जिनका नेट स्लो चलता है।
यह एक बहुत लाइट ऐप है जो किसी भी मोबाइल में बहुत आसानी में चल जाता है और बहुत कम इंटरनेट से इस्तेमाल करके बहुत अच्छे से काम करता है, इसमे आपको लाइव स्कोर के साथ हर एक बॉल की कमेंटरी पढ़ने के लिए भी मिल जाएगी।
4. Tata Play
अगर आप टाटा स्काई डिश का इस्तेमाल करते है तो आप टाटा प्ले ऐप की सहायता से बिल्कुल फ्री में अपने मोबाइल में आईपीएल देख सकते है।
अगर आपने अपने डिश में स्टार स्पोर्ट्स ऐप का रिचार्ज कर रखा है तो आप टाटा प्ले ऐप को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करे और डिश में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उस नंबर से लॉगिन करे जिसके बाद आप ऐप में सभी टीवी चैनल्स को बिल्कुल फ्री में देख पाएंगे तो आप टीवी पर देखते है।
इस ऐप का इस्तेमाल करना काफी आसान है तो आपको इसमे किसी तरह की कठिनाई नही होगी, और बिल्कुल फ्री में आप इप्सर आईपीएल मैच या दूसरे सभी क्रिकेट मैच देख पाएंगे।
5. Cricket Mazza11
अगर आप बिलकुल फ्री में एक अच्छा ऐप तालाश कर रहे है जिसमे आप लाइव क्रिकेट सोकर या आईपीएल मैच के लाइव स्कोर देखना चाहते है तो आपको यह ऐप बहुत पसंद आने वाला है।
क्योंकि यह एक लाइव आईपीएल स्कोर देखने वाला ऐप है जिसका इस्तेमाल आप बिलकुल फ्री में कर सकते है, और इसमे आपको पूरे डिटेल में स्कोर दिखाए जाते है।
तो अगर आप एक क्रिकेट प्रेमी है तो आप इस ऐप को प्ले स्टोर पर सर्च करके फ्री में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है।
6. Crex - Cricket Exchange
अगर आप क्रिकेट फैन है या आप किसी भी स्पोर्ट्स के फैन है तो आपको crex ऐप बहुत पसंद आने वाला है क्योंकि इसमे आपको क्रिकेट के सभी लाइव स्कोर और कमेंटरी देख सकते है।
इसके अलावा यह ऐप आपको फुटबॉल के लाइव स्कोर देखने की सुविधा भी प्रदान करता है तो अगर आप खेल जगत से जुड़े रहते है या जुड़े रहना चाहते है तो इस ऐप को आप अपने फ़ोन में जरूर इनस्टॉल करे।
इसमे आपको डिटेल में सभी टीम की इनफार्मेशन देखने को मिल जाएगी और इसमद आपको हर बॉल की कमेंटरी या समरी देखने को मिलती है।
- 10+ फोटो साफ करने वाला ऐप्स
- सबसे अच्छा Photo Banane Wala Apps
- डिलीट फ़ोटो वापस लाने वाला Apps
- Mobile से FREE में Online पढ़ने वाला Apps
इस लेख से जुड़े FAQ
IPL फ्री में कैसे देखें?
फ्री में आईपीएल देखने के लिए आप जिओ सिनेमा ऐप का उपयोग करे क्योंकि जिओ सिनेमा ऑफिसियल फ्री में आईपीएल देखने का ऐप है जिसे आप प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
IPL लाइव देखने का ऐप कौन सा है?
आईपीएल लाइव देखने का ऐप जिओ सिनेमा है, क्योंकि जिओ सिनेमा के पास आईपीएल के राइट्स है और यह ऐप आपको फ्री में लाइव आईपीएल देखने की सुविधा देता है।
फ्री में मैच देखने वाला ऐप
फ्री में मैच देखने के लिए बहुत सारे ऐप्स है जिनमे सबसे लोकप्रिय है हॉटस्टार क्योंकि वोर्डकप और एशिया कप जैसे मैच हॉटस्टार ऐप पर ही स्ट्रीम होते है जिन्हें आप बिल्कुल फ्री में लाइव देख सकते है।
आईपीएल देखने वाला ऐप
आईपीएल देखने वाला ऐप जिओ सिनेमा है पहले हॉटस्टार पर आईपीएल स्ट्रीम होता था लेकिन अब जिओ सिनेमा में आईपीएल के राइट्स खरीद लिया है तो अब आप जिओ सिनेमा पर बिल्कुल फ्री में आईपीएल देख सकते है।
यह लेख आपको कैसा लगा?
तो यह था आज का हमारा लेख जसमे हमने आपको IPL dekhne wala apps के बारे में बताया और हम आशा करते है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने को मिला होगा।
अगर आपका कोई सवाल उठा सुझाव है इस लेख आईपीएल देखने वाला ऐप से जुड़ा तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है और अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ नीचे दिए गए शेयर बटन द्वारा शेयर जरूर करे।
Your Question ? or Feedback !