आज के दौर में हर दूसरा व्यक्ति सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है और अपनी फोटो को वहां साझा करना पसंद करता है, और हर व्यक्ति चाहता है कि उनकी फोटो सबसे अच्छी और यूनिक दिखे, ऐसे में फ़ोटो बनाने वाला ऐप्स बोहोत उपयोगी साबित होता है।
यही कारण है कि आज मैं आपके लिए यह लेख लेकर आया हु जिसमे आपको “सबसे अच्छे hd photo banane wala apps” के बारे में बताने वाला हु जिसकी सहायता से आप बोहोत अच्छी फ़ोटो बना भी पाएंगे और अपनी फोटो को एडिट भी कर पाएंगे।
तो अगर आप भी गूगल पर फ़ोटो एडिट करने वाला ऐप्स या फ़ोटो बनाने वाला ऐप्स का नाम क्या है? सर्च कर रहे है तो अब आपकी तलाश समाप्त होती है क्योंकि यहां आपको नंबर 1 फ़ोटो एडिटिंग ऐप कौन सा है के बारे में बताने वाला हु।
Photo Banane Wala Apps - फोटो बनाने वाला ऐप्स
फोटो बनाना आजकल लोगों के लिए एक बहुत ही पसंदीदा क्रिएटिविटी का रूप बन गया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर लोग प्रतिदिन लाखों फोटो बनाकर डालते हैं, ताकि उन्हें सोशल मीडिया पर खूब सारे लाइक्स और कमैंट्स आए और साथ ही कुछ लोग फ़ोटो बनाकर फ्रीलांस काम भी करते है पैसे कमाने के लिए।
तो अब मैं आपको बताने वाला हु 5 सबसे अच्छे नंबर 1 फ्री में फ़ोटो बनाने वाले ऐप्स डाउनलोड करने के बारे में पूरी डिटेल के साथ कि आपको ऐप डाउनलोड कैसे करना है, उसके बाद ऐप का इस्तेमाल कैसे करना है और ऐप के फायदे और कमिया आपको इस लेख में सारी जानकारी मिलेगी।
1.Gencraft - Photo Banane Wala
Gencraft हाल ही में आया एक फोटो बनाने वाला ऐप है जिसका इस्तेमाल करके आप कुछ भी लिख कर फ़ोटो बना सकते है, यह एक नार्मल फ़ोटो एडिट करने वाला ऐप से बिल्कुल अलग है, इसमे आप अपने वर्तमान फ़ोटो को एडिट नही कर सकते है लेकिन आप इसमें कुछ भी लिख कर बोहोत अच्छा फ़ोटो बना सकते है, अगर आपको समझने में परेशानी हो रही है तो चलिए इसके बारे में थोड़ा डिटेल में जानते है।
यह एक AI ऐप जिसमे आपको सिर्फ “prompt” लिखना है और आपको यह ऐप hd फ़ोटो बना कर दे देगा, इस ऐप का इस्तेमाल करना बोहोत आसान है और बिल्कुल मुफ्त है जो कि इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है।
इस ऐप का इस्तेमाल आप hd फ़ोटो बनाने के साथ hd वॉलपेपर बनाने एवं वॉलपेपर डाउनलोड करने के लिए भी कर सकते है क्योंकि इसमें आपको एक “explore” टैब मिलता है जिसमे आपको बोहोत सारे hd फ़ोटो मिलेंगे जिन्हें आप बिलकुल मुफ्त में पूरी क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते है।
साथ ही आप इसमें जितने भी फ़ोटो बनाते है आप उन्हें उसी वक़्त डाउनलोड कर सकते है और अगर आप कभी डाउनलोड करना भूल जाये तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि इसमें आपको आपके बनाने गए सभी फ़ोटो ‘library’ में सेव रहती है जिन्हें आप कभी भी देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है।
तो ये तो हो गयी इस ऐप के बारे में बातें तो चलिए अब इस ऐप का इस्तेमाल करना भी सीख लेते है क्योंकि कई लोगो को सुरुवात में इसका इस्तेमाल करना कठिन लग सकते है और आप हमारी वेबसाइट पर आए है तो आपको यहां पूरी जानकारी मिलेगी आपकी सहायता के लिए।
STEP 1. सबसे पहले आप इस ऐप को डाउनलोड करे प्ले स्टोर द्वारा यह नीचे नीचे दिए गए डाउनलोड बटन द्वारा, और ऐप को ओपन करके लॉगिन करे अपने जीमेल या fb एकाउंट की सहायता से।
STEP 2. लॉगिन होने के बाद आपको इसमें एक टूटोरियल मिलेगा जिसे आप चाहे तो देख सकते है या ‘Skip Demo” पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हौ क्योंकि हम आपको सबकुछ बताने वाले है, अब आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे आपको prompt लिखना है।
हो सकता है अभी आपको थोड़ी कंफ्यूज़न हो रहा हो कि prompt होता क्या है और और इसे कैसे लिख जाए, तो चलिए इसे आसान भाषा मे समझते है।
Gencraft में "Prompt क्या है": prompt एक कंप्यूटेरिक आदेश है जो कि आपको टेक्स्ट में लिखना होता है, जो Gencraft ऐप को यह समझता है कि उसे किस तरह की फ़ोटो बनाकर आपको प्रदान करनी है।
मुझे आशा है कि आपको इससे समझ आ गया होगा कि prompt क्या है और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है, तो चलिए अब Gencraft ऐप में एक prompt डाल कर देखते है,
STEP 3. तो आप ऊपर इमेज में देख सकते है कि हमने एक prompt लिखकर “GENERATE” पर क्लिक कर और फिर जैसा prompt था वैसा इमेज बनकर तैयार हो गया, और अगर आपकी इंग्लिश अच्छी नही मेरी तरह तो आप इसमें “Surprise me” बटन पर क्लिक करे और आटोमेटिक आपको एक अच्छा prompt लिखकर आ जाएगा जिसके बाद आप GENERATE पर क्लिक करके hd photo बना सकते है और उसके बाद “DOWNLOAD” पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते है।
Update : इस ऐप का इस्तेमाल करना कुछ समय पहले तक बिल्कुल फ्री था लेकिन कुछ समय पहले इनके डेवोलपर्स द्वारा एक दिन में सिर्फ 5 फ़ोटो फ्री में बनाने तक सीमित कर दिया गया है, अगर आपके पास एक से ज्यादा ईमेल है तो आप दिन 15-20 फ़ोटो बना सकते है अलग-अलग ईमेल से लॉगिन करके।
इस ऐप की फायदे
- यह ऐप इस्तेमाल करने में बहोत आसान है जो कि इस ऐप को बोहोत अच्छा फ़ोटो बनाने वाला ऐप बनाता है।
- Gencraft ऐप एक फ्री ऐप है जिसमे आप हर रोज 5 इमेज फ्री में बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
- इसमें आप जब भी कोई ऐप फ़ोटो बनाते है तो यह आपको एक नही बल्कि 2 फ़ोटो बनाकर देता है जो कि बोहोत इस ऐप की एक अच्छी बात है।
- अगर आपको prompt लिखना नही आता है तो आपको इसमे “surprise me” टूल का इस्तेमाल कर सकते है जो हर बार एक अच्छा prompt लिखकर देता है।
- इसमे आपको किस तरह का फ़ोटो बनाना है उसका फीचर भी मिलता है, यानी आप चाहे तो आपकी फ़ोटो oil painting की तरह बनकर आए या anime, realistic या 3D जिस तरह की चाहे वैसी बना सकते है।
इस ऐप की कमियाँ
- इसमे आप एक दिन में सिर्फ 5 फ़ोटो फ्री में बना सकते है, पहले ऐसा नही था कुछ महीने पहके इसमे एक दिन में 50 फ़ोटो तक बनाए जा सकते थे लेकिन अब इसे 5 फ़ोटो तक ही सीमित कर दिया गया है, जिसे बढ़ाने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
- अगर कोई इस ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना भी चाहे तो बोहोत कम लोग ही ले पाएंगे क्योंकि वर्तमान समय मे इसका 1 हफ्ते का 490₹ और 1 महीने का 999₹ रुपये लेता है जो कि काफी महंगा है।
App Name | Gencraft |
Rating | 4.2 Star |
Size | 5.9 MB |
downloads | 10 Lakh+ |
2. Picsart AI Photo Editor
Picsart मेरा एक बोहोत ही पसंदीदा ऐप है जिसका इस्तेमाल हमेशा करता हु photo बनाने के लिए क्योंकि यह एक बोहोत ही अच्छा फ़ोटो बनाने वाला ऐप है, इसमे आपको अनेक तरह के फीचर्स मिलते है जिनकी सहायता से आप फ़ोटो बना सकते है।
यह Gencraft से बिल्कुल अलग ऐप है, gencraft ऐप फ़ोटो बनाने के काम आता था और यह ऐप फ़ोटो एडिट करने के काम आता है और आगर आप अपने मौजूदा फ़ोटो को अच्छा बनाना चाहते है तो आपको यह ऐप आपके लिए बोहोत अच्छा साबित होने वाला है, क्योंकि इसमें आपको फ़ोटो को एडिट करने के लिए बोहोत सारे अच्छे-अच्छे फीचर्स मिलने वाले है।
इस ऐप में आपको फ़ोटो को क्रॉप करने जैसे बेसिक फ़ीचर के साथ मल्टीप्ल लेयर्स जैसे एडवांस फीचर तक मिलते है, अगर आप अपने फ़ोटो को गोरा करना चाहते है तो आपको उसके लिए इसमे अपंग फेस एनहान्स करने का टूल मिलता है, इसमे आपको फ्यूचरिस्टिक फ़ॉन्ट्स और फिल्टर्स मिलेंगे और ड्रॉईंग टूल मिलेंगे।
इसमे आपको ऑफलिने एक्स्ट्रा इमेज या स्टीकर ऐड करने से लेकर ऑनलाइन स्टिकर्स तक का ऑप्शन मिलता है जो कि इस ऐप को सभी दूसरे ऐप्स के मुकाबले बेहतर बनाता है, और कई लोगो के लिए यही फीचर्स इस ऐप को इस्तेमाल करने से रोकते है।
क्योंकि इतने सारे फीचर्स हिने की वजह से शुरुवात में इस ऐप का इस्तेमाल करना थोड़ा कठिन हो जाता है, जिन लोगो को फ़ोटो एडिटिंग बिल्कुल नही आती है वो इतने सारे फीचर्स देख कर कंफ्यूज हो सकते है, इसीलिए मैन निव्हे एक यूट्यूब वीडियो ऐड कर दी जिसे देख कर आप इस ऐप का इस्तेमाल करना सीख सकते है।
तो मुझे उम्मीद है की इस वीडियो को देख कर आपको इस ऐप के बारे में अच्छा खासा ज्ञान प्राप्त हो गया होगा और आप समझ भी गए होंगे कि क्यों यह ऐप सबसे अच्छा फ़ोटो बनाने वाला ऐप है, इस ऐप को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन द्वारा डाउनलोड कर सकते है और अगर आपका किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप इस लेख के नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है।
इस ऐप के फायदे
- Picsart ऐप में हर तरह के टूल मिल जाते है फ़ोटो एडिट करने के लिए, जिसकी सहायता से बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक कि फ़ोटो एडिटिंग की जा सकती है।
- इसमे आपको AI देखने को मिल जाता है, जिसकी सहायता से आप object remove, effects और कई तरफ के ai फिल्टर्स मिलते है।
- यह ऐप टाइम तू टाइम अपडेट होते रहता है और इसमे नए नए फीचर्स आते रहते है, जो कि इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है, की यह वक़्त के साथ अच्छा होते जाता है।
ईस ऐप की कमियाँ
- इस ऐप को इस्तेमाल करना शुरुवात में थोड़ा कठिन हो सकता है, क्योंकि इसमें इतने सारे फीचर्स और टूल्स दिए गए है कि नई यूज़र्स अक्सर कंफ्यूज हो जाते है कि उनको उनके काम की टूल्स कौनसे सेक्शन में मिलेगी।
- वैसे तो ये ऐप काफी हद तक फ्री है लेकिन इसके ai फीचर्स और कुछ टूल्स ऐसे है जिनका इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
App Name | PiscArt AI photo editor |
Rating | 4.2 Star |
Size | 70 MB |
Downloads | 100 Crore+ |
3. Lightroom - Photo Banane Wala App
Adobe Lightroom ऐप एक बोहोत ही कमाल का ऐप है जिसमे आप एक साधारण सी फ़ोटो को जैसे लुक देने चाहे दे सकते है, इस ऐप में आपको picsart की तरह ढेर सारे टूल्स और फीचर्स नही मिलेंगे लेकिन आपको इसमे जो फीचर्स मिलते है और जिस प्रकार से मिलते है उसका कोई जवाब नही।
असल मे यह ऐप में आप बोहोत आसानी से कलर करेक्शन कर सकते है यानी अगर आपकी फ़ोटो बोहोत फीकी सी है और आंखों को लुभा नही पा रही है तो आपके लिए यह ऐप रामबाण साबित होगा क्योंकि इसमें आपको कलर एडजस्ट करने से लेकर फ़ोटो पहले से डिज़ाइन फ़ोटो इफेक्ट्स का जबरदस्त टूल मिलता है।
इन टूल की सहायता से आप एक साधारण सी फोटक को एकदम hd फ़ोटो में बदल सकते है, किसी फ़िके रंग के फोटो में अपने अनुसार कलर में बदलाव करके उसे लुभावना बना सकते है।
अगर आप सोशल मीडिया जैसे जनस्टाग्राम और फेसबुक का इस्तेमाल करते है तो आपके के बार देखा होगा कि कई लोग ऐसे फ़ोटो को पोस्ट करते है जिसमे आसमान का रंग गहरा नीला होता है और घास से लेकर उनके कपड़े एकदम चमक रहे होते है, तो लाइटरूम आप की सहायता से आप बिल्कुल वैसे फ़ोटो बना सकते है।
और अगर आप ज्यादा मेहनत नही करना चाहते अपनी फोटो को अच्छा बनाने के लिए तो आपको इसमे एक टूल मिलता है जिसका नाम है “auto” जिसकी सहायता से आप सिर्फ एक क्लिक करके अपने फ़ोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए तैयार कर सकते है।
और साथ ही इसमे आप raw photo को एडिट करके पूरी तरह से काया पलट कर सकते है, raw फ़ोटो में कलर करेक्शन करने के लिए सबसे ज्यादा lightroom ऐप का ही इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसमें बोहोत सटीक तरीके से फ़ोटो को एडिय किया जा सकता है।
अगर आप अभी तक इस ऐप को सीरियस नही ले रहे है तो आप नीचे दिए गए मीडिया को देख कर समझ सकरे है कि यह आप कितना लाजवाब ऐप है और किसी भी फ़ोटो को कितनी आसानी से एक खूबसूरत बना सकता है।
इस ऐप के फायदे
- इसमे आपको वो सभी टूल्स मिल जाएंगे जिनकी सहायता से आप लाइट कंट्रोल कर सकते है, और यह फीचर्स दूसरे ऐप में भी मिलते है लेकिन यकीन मानिए इस ऐप में वही टूल्स बोहोत अच्छे से काम करते है दूसरे ऐप्स के मुकाबले
- अगर आपको कलर कोरिक्शन करना है या ब्राइटनेस कंट्रोल करना नही आता है तो आपको इसमे एक टूल मिलता है जिसका नाम “auto” है जिसकी सहायता से आप एक क्लिक में आपकी फ़ोटो का ब्राइटनेस और शैडो सही हो जाएगा।
- इसमे आपको “preset” टूल मिलता है जिसमे आप अपने सभी कलर प्रीसेट को सेव करके रख सकते है या चाहे तो अलग से प्रीसेट भी इसमे डाल सकते है जो कि फ़ोटो एडिट करने के प्रोसेस को बोहोत आसान और तेज़ कर देता है।
- साथ ही इसमे आपको “community” टैब मिलता है जिसमे आपको पहले से बोहोत अच्छे अच्छे एडिट किये हुए फ़ोटो देखने को मिल जाएंगे, जिसपर क्लिक करके आप पूरा ट्यूटोरियल देख सकते है कि उस फ़ोटो कौनसे टूल्स से और कैसे एडिट किया गया है। जो कि नए यूज़र्स के लिए बोहोत अच्छा फीचर है जिसकी सहायता से वो लाइटरूम का इस्तेमाल करना सीख सकते है।
इस ऐप की कमियाँ
- अगर आप पहले से किसी दूसरे फ़ोटो बनाने वाला ऐप का इस्तेमाल करते है तो आपको इसमे टूल्स ढूंढने में थोड़ी कठिनाई हो सकती है और इसमे आपको कुछ टूल्स की कमी भी महसूस हो सकती हैं।
App Name | Lightroom |
Rating | 4.3 Star |
Size | 90 MB |
downloads | 10 Crore+ |
4. Snapseed
Snapseed भी एक बोहोत अच्छा फ़ोटो बनाने वाला ऐप है जिसकी सहायता से आप बोहोत अच्छे फ़ोटो बना सकते है, यह एक साधारण सा दिखने वाला ऐप है जिसमे आपको बोहोत सारे टूल्स मिलेंगे अपने फोटो को अच्छा बनाने के लिए
snapseed ऐप google llc द्वारा बनाया गया है यानी यह एक गूगल का प्रोडक्ट है तो आप इससे अनुमान लगा सकते है कि यह ऐप कितना अच्छा फ़ोटो बनाने वाला ऐप हो सकता है क्योंकि गूगल के द्वारा जितने भी प्रोडक्ट बनाएँ जाते है वो सभी अपनी छेत्र में सबसे अच्छे होते है।
इस ऐप का गूगल प्लाऊ स्टोर पर 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है, इस ऐप में आपको आपको 25 से भी ज्यादा टूल्स मिलेंगे फ़ोटो को एडिट करने के लिए, साथ ही इसमे आपको jpg और raw इमेजेज ओपन करने का फीचर भी मिलता है, जो कि सभी फ़ोटो एडिटिंग ऐप्स सपोर्ट नही करते है।
और अगर आप एक प्रोफेशनल फ़ोटो एडिटिंग सीखना चाहते है या आप पप्रोफेशनल फ़ोटो एडिटर है तो आप बोहोत अच्छे से समझ सकते है raw photos को ओपन करके एडिट करने के क्या कमाल है।
इस ऐप में आपको बेसिक टूल्स से लेकर लगभग एडवांस लेवल तक के टूल्स देखने को मिल जाएंगे जैसे फ़ोटो को क्रॉप करना से ट्यून करना और फ्रेम्स से लेकर फ़िल्टर इफेक्ट्स जैसे सभी प्रकार के तमाम फीचर्स आपको इसमे मिल जाएंगे।
और अगर आपका मोबाइल फ़ोन पुराण है या कम ram का फ़ोन है तो भी आपको इस ऐप को इस्तेमाल करने में किसी तरह की परेशानी नही आएगी, क्योंकि snapseed ऐप सिर्फ 25 mb का ऐप है जिसे 2 gb ram का फ़ोन भी बोहोत आसानी से संभाल सकता है।
इस ऐप के विशेषताएं
- यह ऐप इस्तेमाल करने में आसान है, क्योंकि इसमें आपको सिर्फ वही फीचर्स मिलते है जो एक साधारण व्यक्ति को फ़ोटो एडिट करने के लिए जरूरत होती है।
- इसमे आपको raw photos को एडिट करने का फ़ीचर मिलता है जिसके द्वारा आप बोहोत अच्छे तरीके से फ़ोटो एडिट कर सकते है।
- इसमे आपको फेस एनहान्स, फेस ट्यून और फेस पोज़ जैसे टूल मिलते है जिसका इस्तेमाल आप सेल्फी फ़ोटो को एडिट करने के लिए कर सकते है।
इस ऐप की कमियाँ
- यह ऐप यू तो बिहोत अच्छा है लेकिन इसमें आपको कई सारे टूल्स की कमी महसूस हो सकती है, क्योंकि यह एक लाइट फ़ोटो बनाने वाला ऐप है जिसमे आपको लिमिटेड फीचर्स मिलते है।
- इस ऐप को अपडेट आये हुए 1 साल से भी ज्यादा हो चुका है यानी इसमे वक़्त के साथ फीचर्स ऐड नही किये जा रहे जो कि इसका नेगेटिव पॉइंट है।
App Name | Snapseed |
Rating | 4.3 Star |
Size | 24 MB |
downloads | 10 Crore+ |
5. Canva - Photo & Video Editor
Canva एक लोकप्रिय फ़ोटो बनाने वाला ऐप है जिसका इस्तेमाक करना अगर एक बार आपको अच्छे से आ जाये तो इस ऐप की सहायता से, फ़ोटो एडिट करने से लेकर, बैनर और पोस्टर बनाना हो या शादी का इनविटेशन सबकुछ आप बोहोत आसानी से बना सकते है।
इस ऐप का इस्तेमाल करना बोहोत आसान है और अगर आप प्रोफेशनल फ़ोटो बनाने वाला ऐप की तलाश कर रहे है तो आपके लिए यह ऐप कमाल साबित हो सकती है, क्योंकि canva की जो सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आपको पहले से भी बने बनाए टेम्पलेट मिलते है जिन्हें आप अपने अनुसार एडिट करके बोहोत आसानी से और काम समय मे लाजवाब बना सकते हैं
अगर आप रिज्यूम बनाने वाला ऐप या बैनर और पोस्टर बनाने वाला ऐप की तलाश कर रहे थे तो आपको canva से अच्छा दूसरा आप नही मिप सकता है, साथ ही इसकी सहायता से आप बोहोत ही अच्छे youtube thumbnail भी बना सकते है।
इसमे आपको यूट्यूब थंबनेल जे हजारी रेडी मेड टेम्पलेट मिल जाएंगे, जिसको एडिट करने में आपको 2-5 मिंट का समय लगेगा और आपकी फ़ोटो एकदम प्रोफेशनल यूट्यूब थंबनेल लगेगा, इसमे आपको साइज वगेरा भी सेलेक्ट करने की जरूरत नही है बस आपको सेलेक्ट करना है, यूट्यूब थंबनेल या इंस्टाग्राम पोस्ट और आपको उनके अनुसार के परफेक्ट डायमेंशन के टेम्पलेट्स मिल जाएंगे।
और इस ऐप की सबसे अच्छी बात है कि इसका इस्तेमाल करना बोहोत ही आसान है, इसमे अगर आपको फ़ोटो एडिट करना है या आपको किसी तरह का नया फ़ोटो बनाना है आप इसमे बोहोत आसानी से कर सकते है।
तो चलिए एक बार स्टील बी स्टेज देख केते है कि canva ऐप के द्वारा फ़ोटो कैसे बनाये
STEP 1. सबसे पहके आपको इस ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना है आप चाहे तो इसे नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से भी डाउनलोड कर सकते है, उसके बाद ऐप को ओपन करे और लॉगिन करे।
STEP 2. अब आपके सामने इस ऐप का होमपेज आ जायेगा, अगर आप अपने किसी फ़ोटो को एडिट करना चाहते है तो नीचे दिए गए प्लस (+) के आइकॉन पर क्लिक करे और अगर आप resume, poster या youtube thumbnail बनाना चाहते है तो आप ऊपर दिए गए सर्च बार मे क्लिक करे।
STEP 3. जैसा कि आप देख सकते है हमने “Holi Poster” सर्च किया है और पहले से डिज़ाइन बोहोत सारे थंबनेल की लिस्ट आ गयी है, आप आपको इसमे से जो भी थंबनेल अच्छी लग रही ह उसपर क्लिक करे और फिर आप उसमे अपने अनुसार किसी भी तरह का बदलाव कर सकते है।
STEP 4. इसमे आप नीचे दिए गए टूल्स की सहायता से आप बोहोत सारी एडिटिंग कर सकते है, और आप लिखे हुए text पर क्लिक करके उसे चेंज कर सकते है साथ ही आप इसमे अपनी गैलरी से कोई फ़ोटो जोड़ना चाहे वो भी कर सकते है, और भी इसमे आपको बोहोत सारे टूल्स मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप देख सकते है, और आखिर में ऊपर दिए गए डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करके आप अपनी फोटो जो जिस फॉरमेट में चाहे उसमे डाउनलोड कर सकते है।
इस ऐप के फायदे
- यह ऐप इस्तेमाल करने में बोहोत आसान है और इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है इसके टेम्पलेट्स, इसमे आपको पोस्टर बनाना हो, रिज्यूम, ग्राफ़िक इमेजेज, थंबनेल, इनविटेशन कार्ड या बिज़नेस कार्ड आपको इसमे सबके लिए टेम्पलेट मिल जाते है।
- इसमे आपको अलग से “social media” section मिलता है जिसमे आप instagram, facebook और linkedin के लिए post, story, ad और reel क्रिएट कर सकते है।
- साथ ही इसमे आपको एक बोहोत अच्छा presentation का section मिलता है जिसमे आप अपने अनुसार किसी भी तरह का प्रेजेंटेशन डिज़ाइन कर सकते है और बना सकते है।
- और इसमे आप अपने बनाये गए फ़ोटो को किसी भी फॉरमेट में डाउनलोड कर सकते है जैसे jpg, png या आप चाहे तो pdf फॉरमेट में भी आने फ़ोटो, रिज्यूम या पोस्टर को डाउनलोड कर सकते है।
इस ऐप की कमियाँ
- इसमे आओको के सारे टेम्पलेट ऐसे मिलेंगे जो कि फ्री नही उनका इस्तेमाल करने के लिए आपको canva का सब्सक्रिप्शन लेना होगा और कई तो ऐसे टेम्पलेट्स भी आपको इसमे मिलेंगे जिनका इस्तेमाल आप सब्सक्रिप्शन होने के बावजूद नही कर सकते है, उनके लिए आपको अलग से pay करना होता है।
- मोबाइल में canva का इस्तेमाल करना कई बात कठिन हो सकता है, जब टेम्पलेट में बोहोत सारे text और images होते है तो ऐसे में उन्हें सेलेक्ट करना और resize करने में कई बार दिक्कत आती है।
App Name | Canva |
Rating | 4.5 Star |
Size | 9 MB |
downloads | 10 Crore+ |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल? (FAQs)
सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप्स कौन सा है?
यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आपको किस तरह का फ़ोटो बनाना है, लेकिन देखा जाए तो Picsart और Lightroom ऐप सबसे अच्छा फ़ोटो बनाने वाला है।
रंगीन फोटो बनाने वाला ऐप्स
अगर आपके फ़ोटो में रंगों की कमी है और आप अपने फोटो को अपने अनुसार रंगीन बनाना चाहते है तो Lighroom app और Snapseed app सबसे अच्छा फ़ोटो को रंगीन करने वाला ऐप है।
hd photo banane wala apps
अगर आप कुछ भी लिख कर hd फ़ोटो बनाना चाहते है तो आप Gencraft app का इस्तेमाल कर सकते है, इसमे आपको बस prompt लिखना है और आओकी hd फ़ोटो बनकर तैयार हो जाएगी।
फोटो एडिट कैसे करें कौन सा ऐप है?
अगर आप जानना चाहते है फ़ोटो एडिट कैसे करे तो ऊपर लेख में बताया गया है और साथ ही कुछ वीडियोस भी इस लेख में attach की गई है जिन्हें देख कर आप फिट एडिट करना सीख सकते है।
फ्री में बेस्ट फोटो एडिटर कौन सा है?
अगर फ्री में बेस्ट फ़ोटो एडिटर की बात की जाए तो Picsart सबसे अच्छा ऐप है क्योंकि इसमें आपको बोहोत सारे टूल और फीचर मिलते है और फ्री में आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।
फोटो को सुंदर बनाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
अगर आप अपने फोटो को सुंदर बनाना चाहते है तो आप ऊपर बताये गए gencraft के अलावा किसी भी ऐप का इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन snapseed आपके लिए सबसे आसान और अच्छा ऐप है फ़ोटो सुंदर बनाने के लिए।
यह लेख भी जरुर पढ़े |
सबसे अच्छा Banner & Poster बनाने वाला ऐप्स |
Top 6 Best Photo साफ करने वाला ऐप्स |
फ्री में वीडियो कॉलिंग बात करने वाला ऐप्स |
यह लेख आपको कैसा लगा?
तो ये था आज का हमारा लेख जिसमे हमने आपको बताया सबसे अच्छे फ़ोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के बारे में, और मैं आशा करता हु की आपको यह लेख पसंद आया होगा और आप जिस जानकारी की तलाश करते हुए यहां तक आये थे वह आपको प्राप्त हो गयी होगी।
अगर आपको इस लेख फोटो बनाने वाला ऐप्स में किसी भी तरह की कोई कमी लगी है या कुछ समझने में परेशानी आयी है तो आप कमेंट करके बता सकते है, जल्द से जल्द इस लेख को आपके लिए अपडेट कर दिया जाएगा।
और अगर आपको यह लेख photo banane wala apps पसंद आया है तो आप कमेंट में यह भी बता सकते है की photo banane wala apps आर्टिकल आपको कैसा लगा, हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर करेंगे, और इसे आप नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन द्वारा शेयर भी जरूर करे।
Your Question ? or Feedback !