Girlfriend Banane Wala Apps - आजकल की व्यस्त जिंदगी में नए लोगों से मिलना और दोस्त बनाना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है। खासकर जब बात आती है एक खास दोस्त या गर्लफ्रेंड की तलाश करने की, ऐसे में गर्लफ्रैंड बनाने वाला ऐप्स आपकी बहुत सहायता कर सकता है।
इस लेख में बताए जाने वाले सभी ऐप्स आपको नए लोगों से जुड़ने, बातचीत करने और अपने जीवनसाथी या गर्लफ्रैंड खोजने में आपको सहायता करेंगे।
इस दौर में ज्यादातर व्यक्ति अपना वक़्त अपने काम मे या मोबाइल फ़ोन चलाने के व्यतीत करते है, ऐसे में अपने लिए एक सही पार्टनर तालाश करना बहुत जरूरी है जो आपकी बात समझे और सभी परिस्तिथि में आपका साथ दे, लेकिन यह केयी बात बहुत कठिन हो सकता है।
ऐसे में इस आधुनिक युग मे आपके पास कुछ ऐसे विकल्प है जिनका उपयोग करके आप अपनी पसंद की लड़की या जीवनसाथी तलाश कर सकते है, गर्लफ्रैंड बनाने वाला ऐप्स के द्वारा।
Girlfriend Banane Wala Apps - गर्लफ्रैंड बनाने वाला ऐप्स
इस लेख में, हम उन प्रमुख ऐप्स के बारे में बताएंगे जो गर्लफ्रैंड बनाने में और अपने लिए एक जीवनसाथी ढूंढने में सहायता करेंगे, इन सभी ऐप्स को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और फ्री में इनका इस्तेमाल कर सकते है।
तो चलिए इस लेख को शुरू करते हुए सबसे अच्छे गर्लफ्रैंड बनाने वाला ऐप्स और लड़की से दोस्ती करने वाला ऐप्स के बारे में जानते है।
1. Tinder - Girlfriend बनाने वाला ऐप
अगर आप गर्लफ्रैंड बनाने वाला ऐप डाउनलोड करना चाहते है तो पूरे इंटरनेट पर अभी के दौर में सबसे अच्छा ऐप टिंडर है क्योंकि इसपर सबसे ज्यादा लडकिया है, ऐसे में सबसे इस ऐप की मदद से आप आसानी से अपने लिए एक सच्चा प्यार, एक दोस्त या गर्लफ्रैंड तलाश कर सकते है।
इस ऐप को प्ले स्टोर से 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है, इस ऐप का इस्तेमाल लाखो करोड़ो लोग करते है, और इस ऐप की सबसे विशेष फीचर है कि इसका इस्तेमाल करना बहुत सरल है।
इसे कोई भी व्यक्ति बिना किसी कठिनाई के इस्तेमाल कर सकता है, इस ऐप द्वारा गर्लफ्रैंड बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा और अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करके अपनी एक प्रोफाइल बनाना पड़ेगी।
Note : प्रोफाइल बनाते समय खास ध्यान रखे कि आप इसमे अपनी फ़ोटो, हॉबी वगेरा जरूर ऐड करे ताकि आपकी प्रोफाइल एकदम प्रोफेशनल और अच्छी दिखे, जिसके बाद आप बहुत आसानी से इस ऐप पर अपने लिए गर्लफ्रैंड तलाश कर पाएंगे।
Advice From Author
प्रोफाइल बनाने के बाद आपको इसमे आपके आस पास के इलाके की सभी लड़कियों की प्रोफाइल देखने को मिलेंगी जिन्हें आप राइट स्वाइप करके लाइक कर सकते है और वह लड़की भी आपके प्रोफाइल को राइट स्वाइप करके लाइक करती है तो आपको नोटिफिकेशन आ जाएगा जिसके बाद आप लड़की से बात कर सकते है और नंबर लेकर अपनी गर्लफ्रैंड बना सकते है।
यह ऐप खास तौर पर गर्लफ्रैंड और बॉयफ्रेंड बनाने के लिए ही बनाया गया है, और आप बिलकुल फ्री में इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है, हालांकि आपको इस ऐप में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मिलता है जिसे लेने के बाद आपको इसमे कुछ एक्स्ट्रा फीचर मिलते है।
2. Aisle - लड़की से दोस्ती करने वाला ऐप
यह एक बहुत अच्छा गर्लफ्रैंड बनाने वाला ऐप है जिसका इस्तेमाल भारत मे बहुत किया जा रहा है अपने लिए पार्टनर तलाश करने के लिए, अगर आप एक सीरियस रिलेशनशिप चाहते है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल करे।
क्योंकि इसपर आपको करोड़ो लडकिया मिलेंगी जो सीरियस रिश्ता लड़को के साथ बनाना चाहती है, अगर आप भी अपने लिए एक अच्छी और ईमानदार गर्लफ्रैंड चाहते गई तो आपको यह ऐप बहुत पसंद आएगा।
इसमे आपको भारत से लेकर साउथ एशिया तक कि लड़किया मिलेंगी, और इस ऐप को दूसरे ऐप की तरह सिर्फ लड़के नही बल्कि करोड़ो लडकिया अपने लिए सच्चा प्यार तलाश करने के लिए इस्तेमाल करती है, और आप अपनी एक अच्छी प्रोफाइल बनाकर इस ऐप की सहायता से अपने लिए भी एक सच्चा प्यार पा सकते है।
इस ऐप को बहुत पसंद किया जाता है जिसका एक कारण यह भी है कि इसमे आप अपनी पसंद अनुसार गर्लफ्रैंड तलाश कर सकते है, इसमे आपको लड़कियों से फ़ोटो, उनकी हाइट से लेकर उम्र तक कि सारी जानकारी मिल जाती है, तो ऐसे में आप अपने अनुसार चयन कर सकते है और उनसे बात शुरू कर सकते है।
3. Happn - गर्लफ्रैंड बनाने वाला
यह एक ऑनलाइन गर्लफ्रैंड बनाने का ऐप है जिसकी सहायता से आप अपने शहर और आस पास के एरिया के सिंगल लड़कियों की प्रोफाइल देख कर उनसे बात शुरू कर सकते है।
और इस ऐप की सबसे अच्छी बात है कि अगर आप कही ट्रेवल भी करते है किसी दूसरे सहर में जाते है तो वहां पर जितनी भी लडकिया है उन सभी की प्रोफाइल आपको इस ऐप में देखने को मिल जाती है जिन्हें आप लाइक कर सकते है और वह भी आपको लाइक करती है तो आप उनके बात करना शुरू कर सकते है।
इस ऐप की सहायता से आप चाहे तो लड़कियों से दोस्ती कर सकते है, उनसे बात कर सकते है और उन्हें मिलने के लिए भी बुला सकते है, जिसके बाद आप चाहे तो दोस्त या गर्लफ्रैंड भी बना सकते है उन्हें।
यह ऐप इस्तेमाल करने में बहुत आसान है और आप इसमे अपने पसंद की लड़कियों को लाइक करते हौ और अगर वह भी आपकी लाइक करे तो आप उनसे चैट पर बात शुरू कर सकते है और फिर उनका नंबर लेकर आप बात आगे बढ़ा सकते है।
4. Bumble
यह एक प्रचलित डेटिंग ऐप है जिसका इस्तेमाल बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रैंड बनाने के लिए किया जाता है, यह एक डेटिंग ऐप है तो आप इसमे अपने एरिया, शहर और 100 किलोमीटर में जितनी सिंगल लडकिया अपने लिए एक बॉयफ्रेंड तलाश कर रही है आप उन्हें देख सकते है।
दूसरे ऐप्स की तरह भी ही इसमे आपको एक प्रोफाइल बनानी है, जिसमे आपको आप क्या काम करते है, आपकी हॉबी क्या है, आपकी उम्र और प्रोफाइल फोटो डालनी है ताकि आपकी प्रोफाइल अच्छी और आकर्षक दिखे।
आपने किसी को लाइक किया और वह भी आपको लाइक करती है तो आप उनसे बात शुरू कर सकते है, और दूसरे ऐप की तरह इसमे हर चीज़ के लिए पैसे नही मांगे जाएंगे क्योंकि इस ऐप के ज्यादातर सभी फीचर्स बिल्कुल फ्री है।
और इसमे आप लड़कियों से चैट पर बात करते है उन्हें अपनी फोटो भेज सकते है, और वह भी आपको भेज सकती है, आप इसमे वीडियो शेयर कर सकते है और चाहे तो आप इसमे वीडियो कॉलिंग बात भी कर सकते है, क्योंकि कई बार लोगो के मन मे डाउट होता है कि सामने वाला व्यक्ति है कि नही जो प्रोफाइल फोटो लगी है।
यह एक बहुत अच्छा और सरल गर्लफ्रैंड बनाने वाला ऐप है, जिसका इस्तेमाल करके अभी तक लाखो लोग अपने लिए सही पार्टनर तलाश कर चुके है और आप भी कर सकते है।
5. Boo - Girlfriend Banane Wala App
यह ऐप 2020 में आया था तबसे इस ऐप को बहुत पसंद किया जा रहा है अपने लिए एक अच्छा दोस्त और सही पार्टनर ढूंढने के लिए, यही कारण है कि इसे एक करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
इसमे आपको जितने भी प्रोफाइल मिलते है वो वेरिफाइड होते है यानी गलत प्रोफाइल होने की उम्मीद इसमे बहुत कम है तो आप बेफिकर होकर लड़कियों से दोस्ती और बात कर सकते है इसमे।
इसमे आप अपना इंट्रेस्ट, हॉबी और पेशा डाल डालकर प्रोफाइल बना सकते है और जिसके बाद आप इसमे सभी सिंगल लड़कियों की फ़ोटो, इंट्रेस्ट और हॉबी देख सकते है और फिर उन्हें पसंद करके उनसे बात शुरू कर सकते है।
यह लड़की पटाने वाला ऐप इस्तेमाल करने के सरल है और फ्री है, इसकी सहायता से आप लड़की पटा सकते है, उनसे दोस्ती कर सकते है और उन्हें गर्लफ्रैंड भी बना सकते है।
6. Quack Quack - दोस्ती करने वाला ऐप
यह एक भारतीय ऐप है जिसपर कोई भी व्यक्ति अपने लिए पार्टनर तलाश कर सकता है, इसपर आपको अपने आस पास से लेकर दूसके सहर तक कि लड़कियो से बात करने का और दोत्ती करने का अवसर मिलेगा।
जैसे ही आप दोनों के प्रोफाइल पर लाइक मैच होता है उसके आपकप नोटिफिकेशन आ जायेगा जिसके बाद आप उनसे बात कर सकते है, दोस्ती कर सकते है और गर्लफ्रैंड भी बना सकते है।
आपको इसमे अपनी प्रोफाइल बनानी है और उसके बाद आप इसमे अपने लिए गर्लफ्रैंड देखना शुरू कर सकते है, अगर आप चाहते है कि आपको सिर्फ आपके शहर की लड़कियां दिखे तो आप इसमे किसी भी एक शहर का चयन कर सकते है जिसके बाद आपको सिर्फ उसी शहर की सिंगल लडकिया दिखेंगी।
इस ऐप का आप बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है और प्रोफाइल मैच होने के बाद आप लड़कियों से चैट पर बात कर सकते है और उनसे मोबाइल नंबर लेकर बात शुरू करके आगे बढ़ा सकते है, यह एक बहुत अच्छा लड़की पटाने वाला ऐप है।
7. TrulyMadly
यह एक प्रचलित गर्लफ्रैंड बनाने वाला या लड़की से दोस्ती करने करने वाला ऐप में से एक है, यह ऐप 2014 में आया था जिसके बाद से इस ऐप का इस्तेमाल 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग कर चुके है।
इस ऐप की सहायता से आप अपने जैसी कुआरी लड़कियों की तलाश कर सकते है, इसमे आपको आपके इंट्रेस्ट की बहुत सारी कन्याएं मिलेंगी जिन्हें जिनसे आप मैच होने के बाद आप अपने बात कर कर सकते है और गर्लफ्रैंड बना सकते है।
इस इसमे चाहे तो नार्मल चैट द्वारा लड़कियों से बात कर सकते है या वीडियो कॉलिंग द्वारा भी आप लड़कियों से बात कर सकते है और उन्हें अपनी गर्लफ्रैंड बनाने के लिए एप्रोच कर सकते है।
इस लेख से जुड़े FAQ
Girlfriend Banane Wala Apps
अगर आप गर्लफ्रेंड बनाने वाला ऐप की तलाश कर रहे है तो आप tinder ऐप का उपयोग करे क्युकी यह सबसे फेमस डेटिंग ऐप है जिसका इस्तेमाल लाखो लोग गर्लफ्रेंड ओर बॉयफ्रेंड बनाने के लिए किया जाता है.
Ladki patane wala app
अगर आप लड़की पटाने वाला ऐप के बारे में जानना चाहते है तो आप इसके लिए सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल कर सकते है क्युकी instagram और facebook जैसे सोशल मीडिया ऐप इस्तेमाल करने में बहुत आसन और बिलकुल मुफ्त है, और इसपर आपको लाखो लडकियों मिलेंगी जिनसे आप दोस्ती कर सकते है.
ladkiyo se baat karne wala app
अगर आप लडकियों से बात करने वाला ऐप के बारे में जानना चाहते है जिसकी मदद से आप फ्री में लडकियों से विडियो कालिंग बात कर पाए तो आप इसके लिए अज़र ऐप को प्ले स्टोर से अपने फ़ोन में डाउनलोड करे और इस ऐप की सहायता आप फ्री में लडकियों से विडियो कालिंग बात कर पाएंगे.
ladkiyo se dosti karne wala app
अगर आप लडकियों से दोस्ती करना चाहते है और लडकियों से दोस्ती करने वाला ऐप का नाम जानना चाहते है तो इसके लिए आपको बहुत सारे ऐप्स मिल जायेंगे जिनसे सबसे फेमस tinder और instagram हिया.
यह सभी लेख भी जरुर पढ़े |
सबसे अच्छा HD Photo Banane Wala Apps |
MOBILE से Banner & Poster बनाने वाला Apps |
घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाये? [लाखो कमाये फ़ोन से] |
PHOTO में FACE Change करने वाला ऐप्स |
Conclusion
तो ये था आज का लेख जसमे हमने आपको बताया कि आप कैसे ऑनलाइन ऐप्स के द्वारा गर्लफ्रैंड कैसे बनाये, और हम आशा करते है कि आपको आज इस लेख से कुछ नया सीखने को मिला होगा।
गर्लफ्रैंड बनाने वाला ऐप और लड़की से दोस्ती करने वाला ऐप यह लेख आपको पसंद आया है तो आप कमेंट द्वरा जरूर बताएं और इसे नीचे दिए गए शेयर बटन द्वारा शेयर जरूर करे।
Your Question ? or Feedback !