TOP 10 मोबाइल से 3Dघर का नक्शा बनाने वाला Apps 

घर का नक्शा बनाना चाहते हैं और वो भी बिना इंजीनियर की मदद लिए हुए तो आप बिलकुल सही जगह पे आए हैं इस पोस्ट में मैं आपको Ghar Ka Naksha Banane Wala Apps के बारे में बताऊंगा, जिन ऐप से आप अपना खुद के सपनों का घर डिजाइन कर पाएंगे।

जब आप कोई डिजाइनर या इंजीनियर Hire करते हैं, तो वो आपको घर का नक्शा तो बना कर देते हैं लेकिन उसके लिए वो बहुत पैसे भी चार्ज करते हैं, लेकिन अगर आप ऐप की मदद से घर का नक्शा बनाते हैं, तो आपका एक पैसा भी खर्च नहीं होता।

ऐसा नहीं है की अगर आपको घर का नक्शा बनाते बनाने नहीं आता है तो आप नक्शा बना नहीं पाएंगे, बल्के इन ऐप्स में बहुत सारे टेम्पलेट अवलेबल होते हैं, जिसे आप थोड़े से डिजाइन और चेंजेस करके अपना नया डिजाइन बना सकते हैं।

Ghar Ka Naksha Banane Wala Apps – घर का नक्शा बनाने वाला ऐप

Ghar Ka Naksha Banane Wala Apps

मैं आपको जिन एप्स के बारे में बताऊंगा उन ऐप से आप न केवल अपने घर का नक्शा बना सकते हैं बल्कि इंटीरियर को भी डिजाइन कर सकते हैं यानी कि आप बिल्कुल 3D मॉडल में अपना घर बना सकते हैं, तो चलिए घर का नक्शा बनाने वाला एप्स के बारे में जानते हैं। 

1. Planner 5D – Ghar Ka Naksha

अगर आपको घर का नक्शा बनाना नहीं आता है आपके पास कोई भी स्किल नहीं है और अपने सपनों का घर डिज़ाइन करना चाहते हैं तो चिंता ना करें Planner 5D ऐप की सहायता से आप बिना स्किल के भी अपने घर का डिज़ाइन बना बना कर तैयार कर सकते है, इस ऐप में आपको बना बनाया टेम्पलेट भी प्रदान किये जाए है जो न्यू यूजर्स को घर का नक्शा बनाने में मदद करता है।

इस ऐप से आप 2D और 3D मॉडल का नक्शा तैयार कर सकते हैं, घर का इंटीरियर डिजाइन करने के लिए इस ऐप में काफी furniture, stylish items दिए गए हैं यहां तक की आप छोटी से छोटी चीजों को कस्टमाइज कर सकते हैं। 

आप बड़ी आसानी अपने किचन, बैडरूम, हॉल और अपने घर के हर कोने को बिलकुल आसानी से डिजाइन कर सकते हैं। 

घर बनाने के बाद आप उसका बाहरी डिज़ाइन भी कस्टमाइज कर पाएंगे, आप अपने वर्चुअल हाउस का टूर भी ले सकते हैं, इस ऐप से आप बिलकुल असली नक्शा बना सकते हैं।

App NamePlanner 5D 
Rating 4.0★
Size162 MB
Download 10M+

2. Room Planner: Home Interior 3D

इस ऐप में AI का फीचर दिया गया है जो काफी जबरदस्त है, अगर आप कोई नक्शा बनाते हैं और अगर आपको वह पसंद नहीं आता है तो आप AI की मदद से कुछ ही सेकंड में पूरा डिजाइन चेंज कर सकते हैं।

इस ऐप में लगभग 1,25,000 से भी ज्यादा आइटम्स उपलब्ध है जिसे आप नक्शा बनाते वक्त डिजाइनिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमे सोफा, कुर्सी, बेड, फ्लावर, लाइट बल्ब और फर्नीचर आइटम मौजूद है।

नक्शा बनाते वक्त सबसे ज्यादा जरूरी होता है मेजरमेंट का ध्यान रखना क्योंकि सही मेजरमेंट ना होने के कारण आपका पूरा घर खराब हो सकता है, तो नक्शा बनाते वक्त आप इस ऐप से अपने हर आइटम को उसके सही जगह पे माप कर सेट कर सकते हैं।

इस ऐप से आप केवल अपने घर का नक्शा ही नही बल्कि आप अपने ऑफिस का मॉडल भी तैयार कर सकते हैं। हर आइटम के कलर को चेंज कर सकते हैं। इस आप का इस्तेमाल आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से कर सकते हैं।

App NameRoom Planner 
Rating 4.5★
Size612 MB
Download 10M+

3. DrawPlan – घर का डिज़ाइन बनाने वला ऐप

draw plan ghar ka design banane wala

DrawPlan बिलकुल सिंपल Naksha Banane Wala App है, इस ऐप में आपको पहले वाले एप्स की तरह कोई बहुत ज्यादा फीचर तो देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन 10 लाख से भी ज्यादा लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

ऐसा इसीलिए क्योंकि इस ऐप में आप बिल्कुल प्रोफेशनल इंजीनियर की तरह घर का नक्शा बना पाएंगे, यह ऐप आपको लाइन draw करके नक्शा बनाने का फीचर देता है, यानी की आप इस ऐप से 2D में नक्शा बना पाएंगे।

इस ऐप से आप अपने घर का नक्शा बनाने के साथ साथ ऑफिस का नक्शा भी बना सकते हैं। लेकिन आप इस ऐप से केवल 2D में नक्शा बना सकते हैं। 3D में नक्शा बनाने के लिए आप Planner 5D or Room Planner का उपयोग कर सकते हैं।

App NameDrawPlan 
Rating 3.6★
Size9.3 MB
Download 1M+

4. House Design 3D

दोस्तों घर एक बार बनाया जाता है और घर बनाने में बहुत खर्चा आता है लेकिन अगर आप नक्शा बनाने के साथ साथ estimate value जानना चाहते हैं, तो इस ऐप से आप नक्शा बनाने के साथ साथ ये भी जान सकते हैं की पूरा घर तैयार होने में कितना खर्च आएगा।

इस ऐप से आप 2D और 3D दोनों तरह के डिजाइन तैयार कर सकते हैं, आप आसानी से Kitchen, Bathroom, Hall, Bedroom सारी चीजों को 3D में बना पाएंगे।

3D डिजाइन बनाने के लिए इस ऐप में कई सारे आइटम्स दिए गए हैं, जिससे आप अपने घर के इंटीरियर और एक्सटीरियर को डिजाइन कर सकते हैं।

App NameHouse Design 3D 
Rating 2.6★
Size21 MB
Download 500K+

5. magicplan  – घर का नक्शा बनाने वाला

magicplan ghar ka naksha banane wala

magicplan अपने नाम की तरह सच में जादू है इस ऐप में एक खास फीचर है इस ऐप में एक कैमरा दिया गया है जिस कैमरा का उपयोग करके आप नक्शा तैयार कर सकते हैं, कैमरे का उपयोग करके किसी भी रूम या खिड़की या घर के किसी कोने का का माप पता कर सकते हैं।

इस ऐप से आप 2D में आसानी से घर का नक्शा तैयार कर सकते हैं, ये ऐप आपको नक्शा को और बेहतर बनाने के लिए 1000 से भी ज्यादा ऑब्जेक्ट प्रोवाइड करता है जिसे आप इंटीरियर और एक्सटीरियर को अच्छा बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप की मदद से बिलकुल सही माप लेकर नक्शा तैयार कर पाएंगे, इससे आप हर रूम और हर दीवार को सही से measure कर पाएंगे। और तो और आप इस ऐप से घर के कंस्ट्रक्शन का एस्टीमेट वैल्यू भी पता कर पाएंगे।

App Namemagicplan 
Rating 4.3★
Size112 MB
Download 10M+

6. Arch – AI Home Design

Arch AI home design

बिना स्किल के और मेहनत के घर का नक्शा बनाने वाला ऐप की तलाश कर रहे हैं। तो Arch नाम का यह ऐप आपकी बहुत काम आएगा, ये ऐप AI Based पे बना हुआ है तो कैसा भी डिजाइन करना हो आप सेकंडो में कर सकते हैं।

अगर आपको कोई रूम बनाना है तो आप केवल prompt का यूज करके पूरे रूम को तैयार कर सकते हैं कैसा कलर रहेगा सोफा, बेड, तस्वीर, सारा डिजाइन केवल Prompt लिख कर सकते हैं।

आप अपने रूम बैडरूम, किचन, हॉल, बाथरूम, सब को केवल prompt लिखकर डिजाइन कर सकते हैं। और आप एक्सटीरियर को भी इस ऐप से डिजाइन कर सकते हैं।

App NameArch 
Rating 4.4★
Size30 MB
Download 500K+

7. Home AI for Interior Design 

घर का नक्शा बनाने वाला ऐप के बारे में तो मैंने आपको बता दिया लेकिन अगर आप घर को डिजाइन करना चाहते हैं तो Home AI आपके लिए बेस्ट एप होगा। इस ऐप को इंटीरियर डिजाइन के लिए ही बनाया गया है।

इस ऐप से आप AI की मदद से केवल कुछ ही सेकंड में इंटीरियर डिजाइन बना पाएंगे। बेडरूम, किड्स रूम, किचन, बाथरूम सबको AI से बना सकते हैं, AI new Modern object का यूज करके आपके इंटीरियर को नया लुक देगा।

अगर आपके रूम का डिजाइन पुराना हो गया है और समझ नहीं आ रहा कहां से शुरुआत करें तो चिंता ना करें, अपने रूम का फोटो क्लिक करें और अपलोड करें यह ऐप कुछ ही देर में नया डिजाइन बना कर दे देगा, डिजाइन पसंद ना आने पर यह ऐप आपको दोबारा डिजाइन बना कर देगा।

App NameHome AI 
Rating 4.2★
Size125 MB
Download 500K+

8. Floor Plan Creator 

floor plan creator

इस ऐप का साइज केवल 5.6 MB है, लेकिन नक्शा बनाने के मामले में काफी जबरदस्त है, आप इस ऐप से 2D नक्शा बना पाएंगे। अपने घर के रूम, किचन, बाथरूम, हॉल, सबका नक्शा तैयार कर सकते हैं।

किस रूम में कहां गेट होगा, खिड़की किधर होगी सब आप खुद से एडजस्ट कर सकते हैं, इस ऐप में फर्नीचर के सामान भी दिए गए हैं जिससे आप अपने इंटीरियर को भी डिजाइन कर पाएंगे।

इस ऐप में आप दीवार और खिड़की, गेट सब का डाइमेंशन देख सकते हैं और उसे एडिट भी कर सकते है, छत पे जाने के लिए सीढ़ी बना सकते हैं। अपने बनाए हुए ब्लूप्रिंट को image, PDF, DXF, SVG के फॉर्मेट में एक्सपोर्ट कर सकते हैं।

App NameFloor Plan Creator 
Rating 4.2★
Size5.6 MB
Download 10M+

9. HomeByMe – Home Designing App

homebyme ghar ka naksha banane wala

बेसिकली ये 2D में नक्शा बनाने वाला ऐप है, जहां आप लाइन के माध्यम से अपना नक्शा तैयार कर सकते हैं, बाकी एप्स की तरह इस ऐप में भी बहुत सारे फर्नीचर के आइटम्स मौजूद है जैसे कि सोफा, चेयर, फ्लावर, बेड आदि।

अपने रूम को डिजाइन कर सकते हैं उसे बिल्कुल मॉडर्न लुक दे सकते है, इस ऐप के स्टोर में 20,000 से भी ज्यादा कई ब्रांडेड आइटम्स है जिससे आप अपने घर के इंटीरियर को सजा सकते हैं। नक्शा बनाने के बाद आप उसे 3D में देख सकते हैं।

अगर आपको समझ नहीं आ रहा आप कैसा नक्शा बनाए तो इस ऐप में दूसरे यूजर नक्शा बनाकर पोस्ट करते हैं आप उसे देखकर नक्शा बना सकते हैं।

App NameHomeByMe 
Rating 4.4★
Size26 MB
Download 1M+

10. AR Plan 3D – Home Design करने वाला App

ये ऐप नक्शा बनाने के मामले में काफी पॉप्युलर है और बहुत से लोग इस ऐप का यूज करते हैं इस ऐप में आप 2D में नक्शा बना पाएंगे लेकिन इस ऐप में बहुत से गजब के फीचर दिए गए हैं जिसे जाने के बाद आप एक बार इस ऐप को जरूर ट्राई करेंगे। 

अगर आपको किसी भी रूम का मेजरमेंट करना है तो इस ऐप में दिए गए कमरे का उपयोग करके आप बिल्कुल एक्यूरेट माप निकाल सकते हैं। इस ऐप से आप बिल्कुल आसानी से Area, Volume, Height वो भी बिल्कुल एक्यूरेट निकाल सकते हैं।

ये ऐप असल में मीजरमेंट के लिए ज्यादा जाना जाता है, घर का नक्शा बनाने के बाद आप उसे 3D में Preview कर सकते हैं।

App NameAR Plan 3D 
Rating 4.4★
Size40 MB
Download 10M+

FAQ

घर का नक्शा बनाने वाला ऐप

अगर आप एक अच्छा घर का नक्शा बनाने वाला ऐप की तलाश कर रहे है तो इस लेख को पूरा पढ़े यहा आपको 10 सबसे अच्छे घर का नक्शा बनाने वाला ऐप के बारे में बताया गया है।

घर का नक्शा फोटो डाउनलोड

कई बार लोग नक्शा बनाने से पहले नक्शा बना हुआ या घर बना हुआ फ़ोटो डाउनलोड करना चाहते है तो ऐसे आप आप गूगल पर “home design” लिख कर सर्च कर सकते है जिसके बाद आपके सामने हजारो फ़ोटो आ जाएंगे जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते है।

home design app

कई बार ऐसा होता है कि ghar ka naksha बनाने का ऐप के लिए लोग home design app लिखकर गूगल या प्ले स्टोर पर सर्च करते है, और इस लेख में आपको टॉप 10 होम डिज़ाइन ऐप्स के बारे में बताया जा चुका है।

Conclusion

हम आशा करते है कि आपको यह लेख घर का नक्शा बनाने वाला ऐप पसदं आया होगा और आज आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा, अगर आपका इस लेख से जुड़ा किसी तरह का सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट द्वारा हमे बता सकते है।

और अगर यह लेख ghar ka naksha banane wala app पसंद आया है और इसमे आपको घर डिज़ाइन करने के लिए ऐप्स मिल गए है तो आप इस लेख को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।

Sharing Is Caring:

मेरा नाम Guddu है, मैं एक professional Blogger हु, दस साल से मैं ब्लॉगिंग कर रहा हु और मुझे अपने काम से बोहोत लगाव है, मुझे हमेशा से लोगो की मदद करना बोहोत पसंद है और walapp.in पर आपको एंड्राइड मोबाइल और ऐप्स से जुडी हर तरह की जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment