TOP 10 गाना बनाने वाला Apps

गाना सुनना तो हर किसी को पसंद होता है और कई गाने ऐसे भी होते हैं जो हमेशा हमारे ज़बान पे रहता है, लेकिन उन्हीं में से कुछ गाने ऐसे भी होते हैं जिनके लिरिक्स तो अच्छे होते हैं लेकिन गाना का स्टाइल सही नहीं होता यानी गाने सुनने में अच्छा नहीं लगता है।

तो आज मैं आपको कुछ ऐसे ही Gana Banane Wala Apps के बारे में बताऊंगा, जिससे आप किसी भी गाने को एडिट कर सकते हैं, जैसे की गाने का वॉल्यूम, बेस जैसे सेटिंग्स को आप अपने मुताबिक चेंज कर सकते हैं।

Gana Banane Wala App  – गाना बनाने वाला ऐप्स

gana banane wala app

गूगल प्ले स्टोर पर आपको हजारों ऐसे ऐप मिल जाएंगे जिससे आप गाने को कस्टमाइज कर सकते हैं या खुद गाना गा कर अपना गाना बना सकते है है जैसे की गाने का आवाज चेंज करना, म्यूजिक सेपरेट करना, Vocal Remove करना।

लेकिन बेस्ट एप्लीकेशन ढूंढना मुश्किल हो जाता है, तो ऐसे में मैं आपको कुछ कमाल के Gana Edit Karne Wala Apps के बारे में बताऊंगा।

1. Audio Editor & Music Editor

 

audio editor gana banane wala

ये एक पावरफुल ऑडियो एडिटर ऐप है, जो आपके गाने को एडिट करने में मदद करता है, इस ऐप में वॉल्यूम बूस्टर का फीचर दिया गया जिससे अगर आपके फोन का आवाज कम है तो इस ऐप से आप गाने का आवाज बूस्ट कर पाएंगे।

दो गाने को एक साथ मिलाना हो या ट्रिम करना हो यहां तक कि अगर आप गाने का आवाज चेंज करना चाहते हैं तो आप इस ऐप का यूज कर सकते हैं।

आप इस ऐप से अपने गाने का फॉर्मेट चेंज कर सकते हैं, वीडियो को mp3 इस ऐप में टेक्स्ट तो वौइस् का फीचर भी दिया गया, यदि आप वीडियो एडिटिंग करते हैं तो ये फीचर आपके बहुत काम आएगा।

App NameAudio Editor & Music Editor 
Rating 4.6★
Size32 MB
Download 10M+

2. unMix: AI Music Separator

unmix gana gane wala app

AI द्वारा बना ये गाना बनाने का ऐप जो आपके गाने को बिलकुल परफेक्ट कर देगा, यहां तक कि आप इस ऐप से गाने में से वोकल रिमूव कर सकते हैं, (इसका मतलब कि अगर आपके गाने में किसी इंसान का आवाज है तो आप उसे आसानी से हटा सकते हैं)

दूसरे ऐप के मुकाबले यह ऐप आपको बिल्कुल क्लियर आवाज देता है, क्यूंकि इस ऐप का कहना है की ये आपके आवाज़ की क्वालिटी को बढ़ा कर एक अच्छा गाना बनाने में आपकी सहायता करता है।

आप इस ऐप से गाने को हर लेयर को अलग अलग कर सकते हैं, क्यूंकि हर गाने में वोकल्स, instruments, ड्रम्स, और बैस होता है तो आप इस ऐप से सब को अलग अलग कर पाएंगे।

App NameunMix 
Rating 4.4★
Size36 MB
Download 1M+

3. LALAL.AI – गाना बनाने वाला ऐप

lalal.ai gana likhne wala app

ये ऐप भी बिल्कुल पिछले ऐप तरह AI पे आधारित music banane wala app है, लेकिन इस ऐप की खासियत यह है कि इस ऐप को केवल गाने में से Vocal और Instrumental sound को अलग करने के लिए बनाया गया है।

कई बार ऐसा होता है कि गाना तो हमें अच्छा लगता है लेकिन गाने के बैकग्राउंड में जो गिटार, पियानो बजाते रहते हैं उससे लोग irritate होते हैं, तो आप इन अप की मदद से केवल एक क्लिक में अपने गाने से किसी भी Track को split कर सकते हैं।

आप इस ऐप का इस्तेमाल गाने में से background noise को हटाने के लिए भी कर सकते हैं जिससे आपका गाना बिल्कुल साफ सुनाई देगा।

App NameLALAL.AI 
Rating 3.1★
Size12 MB
Download 1L+

4. Moises – गाना गाने वाले ऐप

इस ऐप का UI तो बिलकुल सिंपल है, लेकिन इस ऐप में कई सारे गजब के फीचर दिए गए हैं, जैसा की आप चलते गाने से AI Audio Separation का यूज करके गाने के हर वाइस को अलग-अलग करने के साथ-साथ किसी भी गाने का लिरिक्स निकाल सकते हैं।

गाने का वॉल्यूम कम-ज्यादा कर सकते हैं, और यह सब करने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा AI की मदद से आप केवल एक क्लिक में गाने को चेंज कर सकते हैं। आप AI की हेल्प से vocals, drums, guitar, bass, piano, strings, और किसी भी इंस्ट्रूमेंट का आवाज सेपरेट कर सकते हैं।

App NameMoises 
Rating 4.6★
Size60 MB
Download 10M+

5. BandLab – song banane wala app

BandLab जोकि प्रोफेशनल Gana Banane Wala App है, इस ऐप में अनगिनत फीचर है जो आपके गाने को नई दिशा की ओर ले जानयेंगे, इस ऐप में आप खुद का म्यूजिक बना सकते हैं (without any limit)

बहुत सारे प्रोफेशनल इस ऐप का यूज करते हैं अगर आपको गाना बनाना नहीं आता तो तो कोई दिक्कत नहीं है आपका स्किल लेवल मैटर नहीं करता इस ऐप में बहुत फीचर दिए गए हैं जो आपको गाना बनाने में मदद करेंगे।

ये ऐप बिल्कुल सोशल मीडिया की तरह है यहां पर आप अपना खुद का प्रोफाइल क्रिएट करके और अपने बनाए हुए म्यूजिक को अपलोड करके फॉलोवर इंक्रीज कर सकते हैं। आपको एक बार इस ऐप को जरूर ट्राय करना चाहिए।

App NameBandLab 
Rating 4.6★
Size22 MB
Download 50M+

6. Remixlive

आप अपने गाना बनाने की क्रिएटिविटी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहते हैं तो ऐसे में ये song banane wala app आपके बहुत काम आएगा। दोस्तों, आपने कभी ना कभी DJ Song सुना होगा तो अगर आपने ध्यान दिया होगा तो उस एक गाने में बहुत सारे Music और Beats का रीमिक्स होता है।

तो अगर आप भी ऐसा ही गाना बनाना चाहते हैं तो इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं, ये ऐप आपको amazing tracks बनाने के लिए हर तरह के टूल्स प्रोवाइड करता है, इस ऐप में लगभग 48 Loop दिए गए हैं।

  • Access over 26000+ pro-grade samples in 20+ musical genres

आप इस ऐप में दिए गए AI Stem Separation Algorithm की मदद से किसी भी गाने को रीमिक्स कर सकते हैं। अपने बनाए हुए गाने को (MP3, WAV, AAC, M4A, AIFF, 16/24 bits) इन फॉर्मेट में इंपोर्ट कर पाएंगे। 

App NameRemixlive 
Rating 4.3★
Size69 MB
Download 10M+

7. SUNO MUSIC AI

suno music gana banane wala app

अब मैं आपको जिस ऐप के बारे में बताने वाला हूं यह ऐप कोई मामूली ऐप नहीं है, AI से बना ये Gana Banane Wala Apps जिससे आप खुद का गाना बना सकते हैं, No Matter, आपको गाने के बारे में कुछ भी पता है या नहीं।

आपको बस इस ऐप को डाउनलोड करना है और साइन अप कर लेना है फिर उसके बाद आपके पास एक ऑप्शन आएगा “Create Your Own Song” जिसपे क्लिक करने के बाद आपको अपना लिरिक्स डालना है, और मोड सेलेक्ट करना है जैसे की आप अपना गाना रैप, हिप-हॉप या किस तरह का गाना बनाना चाहते हैं।

उसके बाद यह ऐप आपको खुद गाना बना कर दे देगा, जिसे डाउनलोड करके आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सकते हैं।

App NameSUNO MUSIC AI 
Rating 4.4★
Size6.3 MB
Download 50K+

8. Music Audio Editor, MP3 Cutter

music audio editor song banane wala app

Gana Edit Karne Wala Apps के लिस्ट में ये ऐप बेहद कमाल का है, इस ऐप से आप दो गानों को एक साथ merge कर सकते हैं, और वीडियो को ऑडियो करने के लिए भी आप इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

इस ऐप से आप गाने का पिक चेंज कर पाएंगे और साथ ही अपने गाने में से वोकल रिमूव कर पाएंगे। इस ऐप की मदद से आप गाने का आवाज भी बदल सकते हैं। गाने का size compress कर सकते हैं जोकि बहुत अच्छा फीचर है।

गाने को trim करने का भी फीचर दिया गया है और आप गाने का speed भी अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। इस ऐप से आप एक गाने में दूसरा गाना ऐड कर सकते हैं।

App NameMusic Audio Editor 
Rating 4.8★
Size37 MB
Download 10M+

9. Music Maker & AI Vocal Remover

Music Maker Music banane wala app

ये पावरफुल AI ऐप जो आपके गाने में से एक क्लिक में वोकल को रिमूव कर देता है। और आप किसी भी सॉन्ग से AI की मदद से Vocal & instrument sound को निकाल सकते हैं। जिसके बाद आप खुद से उन्हें एडजस्ट करके अपने गाने को बेहतर बना सकते हैं।

यह ऐप आपको एक साथ कई सारी ऑडियो को एक साथ मिक्स करने देता है। एक क्लिक में आप किसी भी गाने से कॉर्ड सेलेक्ट कर पाएंगे। गाने के किसी भी पार्ट को तेज़ up या धीमा कर सकते हैं।

App NameMusic Maker 
Rating 4.2★
Size22 MB
Download 1M+

10. DJ Mixer Studio – गाना लिखने वाला ऐप

Dj Music banane wala

DJ वाला गाना बनाने के लिए आप इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं, इस ऐप में DJ वाला गाना बनाने के लिए आपको इस ऐप में बिल्कुल प्रोफेशनल DJ Mixer Studio मिल जाता है। जिसके अंदर काफी सारे डीजे टूल्स मिलता है।

यह ऐप आपको डीजे सॉन्ग बनाने के साथ-साथ उसे रिकॉर्ड करने का फीचर भी देता है, इस ऐप में 10 Bands Equalizer और बैस बूस्टर दिया गया है। अगर शॉर्ट में मैं आपको बताऊं तो इस ऐप में डीजे वाला सॉन्ग बनाने के लिए आपको हर फीचर मिल जाता है।

यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है और बिल्कुल फ्री है तो आप इसे डायरेक्ट प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

App NameDJ Mixer Studio 
Rating 4.0★
Size13 MB
Download 10M+

Conclusion

तो यह था आज का हमारा लेख जसमे हमने आपको सबसे अच्छे गाना बनाने वला ऐप्स के बारे में बताया जिसे लोग अक्सर song banane wala app लिखकर भी सर्च करते है।

हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा, अगर आपका किसी तरह का सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स द्वारा हमसे जुड़ सकते है।

और अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इसे नीचे दिए गए शेयर बटन द्वारा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Sharing Is Caring:

मेरा नाम Guddu है, मैं एक professional Blogger हु, दस साल से मैं ब्लॉगिंग कर रहा हु और मुझे अपने काम से बोहोत लगाव है, मुझे हमेशा से लोगो की मदद करना बोहोत पसंद है और walapp.in पर आपको एंड्राइड मोबाइल और ऐप्स से जुडी हर तरह की जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment