अगर आप फ्री+बात+करने+वाला+ऐप्स डाउनलोड करना चाह रहे है तो आज इस लेख मैं आपको सबसे अच्छे लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स के बारे में बताने वाले है जिनकी सहायता से आप लडकिया से बात कर सकते है और उनसे दोस्ती कर सकते है।
यह आज हम आपको 6 सबसे अच्छे फ्री बात करने वाला ऐप्स के बारे में बताने वाले है जिनकी सहायता से आप अपने खाली समय मे फ्री में लड़कियों से बात करके नए दोस्त बना पाएंगे।
आज के समय मे हर कोई दिन भर काम करने में व्यस्त रहता है ऐसे में नए दोस्त बनाना उनके लिए कठिन हो जाता है क्योंकि वक़्त न मिलने के कारण बाहर निकल कर नए लोगो से मिलना मुश्किल होता है इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे एंड्राइड ऐप्स के बारे में बताने वाले है जिनकी सहायता से आप फ्री में बात करके नए दोस्त बना सकते है।
फ्री+बात+करने+वाला+ऐप्स - ladkiyon se baat karne wala apps
तो चलिए इस लेख को शुरू करते है और 6 सबसे अच्छे ऐप्स के बारे में जानते है फ्री में बात करने के लिए, आपको यहां जितने भी ऐप्स बताये जाएंगे वह सबसे अच्छे ऐप्स है और आप उन्हें प्ले स्टोर से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।
1. Azar - Video Chat
यह एक फ्री+बात+करने+वाला+ऐप्सf है जिसकी सहायता से आप लड़कियों से फ्री में बात कर सकते है, यह एक ऑनलाइन वीडियो कालिंग ऐप है जिसमे जिसकी सहायता से आप देश विदेश की लड़कियों से बात कर सकते है।
इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत सरल है, बस आपको इस ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना है जिसके बाद आप इसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है, इसमे आप चयन कर सकते है कि आप सिर्फ लड़कियों को फ्री में वीडियो कॉलिंग बार करना है।
और साथ ही यह ऐप आपको आपके आस पास के लड़कियों के साथ वीडियो कॉलिंग कनेक्ट करता है जिससे कि आप उनसे दोस्ती करके बात आगे बढ़ा सकें।
प्ले स्टोर पर इस ऐप को 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है जिससे आप इस ऐप की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते है, इसे आप नीचे दिए गए बटन द्वारा फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है।
2. Tinder
अगर आप गर्लफ्रैंड बनाना चाहते है तो आपको यह ऐप बहुत पसंद आएगा क्योंकि यह ऐप खास तौर पर गर्लफ्रैंड बनाने के लिए ही बनाया गया है, इस ऐप की सहायता से आप अपने आस पास में जितनी भी सिंगल लडकिया है उन्हें देख सकते है और उनकी प्रोफाइल लाइक कर सकते है।
और अगर वह लड़की भी आपकी प्रोफाइल को लाइक करती है तो उसके बाद आप उनसे बात करना शुरू कर सकते है और बात आगे बढ़ा सकते है, इस ऐप में आप यह सेट कर सकते है कि आप अपने घर से कितनी दूर तक कि लड़कियों को देखना चाहता है।
जैसे आप चाहते है कि सिर्फ 10 किलोमीटर के अंदर की लड़कियों से ही आपको बात करना है और उन्हें गर्लफ्रैंड बनाना है या आप 100 किलोमीटर दूर तक कि लड़कियों के साथ दोस्ती करना चाहते है आप इसका चयन कर सकते है।
इस ऐप द्वारा अभी तक करोड़ो लोग दोस्ती कर चुके है यह एक बहुत अच्छा फ्री+बात+करने+वाला+ऐप्स में से एक ऐप है जिसका इस्तेमाल 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग करते है।
और प्लेस्टोर पर इस ऐप को अभी तक 70 लाख से ज्यादा लोग रेटिंग दे चुके है और इसकी एवरेज रेटिंग 4 स्टार से ज्यादा है जो कि दर्शाता है कि यह ऐप कितना अच्छा है और इसके यूज़र्स द्वारा इसे बहुत पसंद किया जाता है।
3. Instagram
फ्री में लड़कियों से बात करने के लिए अभी के दौर में सबसे अच्छी कोई जगह या ऐप है तो वह है सोशल मीडिया जसमे अभी इंस्टाग्राम का चलन सबसे ज्यादा है, इसका इस्तेमाल करना पूरी तरह फ्री है और इसपर आप फ्री में लड़ियों से बात कर सकते है और उनसे दोस्ती कर सकते है।
यह सबसे अच्छा प्लेटफार्म और फ्री+बात+करने+वाला+ऐप्स है जो कि पूरी तरह फ्री है और इसपर आप जितने चाहे दोस्त बना सकते है और उनसे बात कर सकते है, इसके पहके फेसबुक का चलन ज्यादा हुआ करता था लेकिन और के समय मे जितने भी युथ है सब इंसगतग्राम का इस्तेमाल करती है।
आपको इंस्टाग्राम पर अपनी एक प्रोफाइल बनानी है जिसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते है, ज्यादाटार लोग इंस्टा का इस्तेमाल रील देखने के लिए करते है लेकिन फ्री में लड़कियों से बात करने के लिए भी यह ऐप बहुत अच्छा है।
इसपर आपको हर तरह की तड़किया मिलेंगी जिनसे आप दोस्ती कर सकते है और उनसे बात कर सकते है, वर्तमान समय मे यह सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक है।
4. Chamet - Live Video Chat
अगर आप देर रात लड़कियों से फ्री में वीडियो कॉलिंग बात करना चाहते है तो आपको यह ऐप बहुत पसंद आएगा क्योंकि यह एक फ्री में बात करने वाला ऐप्स में से एक है जिसका इस्तेमाल लड़कियों से वीडियो कॉलिंग बात करने के लिए किया जाता है।
इसमे आप लड़कियों से वीडियो कॉलिंग द्वारा बात कर सकते है तथा चैट भी कर सकते है, यह ऐप एक लोकप्रिय ऐप है जिसका इस्तेमाल लाखो लडकिया करती जिनसे आप वीडियो कॉलिंग बात कर सकते है।
इस ऐप को आप कई सारी भाषाओ में इस्तेमाल कर सकते है तथा इसके कैमरा में आपको कई सारे बेहतरीन फ़िल्टर ऐवम इफेक्ट्स मिलते है जिनका इस्तेमाल करके वीडियो कॉलिंग द्वारा आप अपने चेहरे को और खूबसूरत बना सकते है।
इस ऐप को प्लेस्टोर से 5 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है जो कि इस ऐप की पॉपुलैरिटी को दर्शाता है इसे आप नीचे दिए गए बटन द्वारा अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है।
5. Aisle - फ्री+बात+करने+वाला+ऐप्स
यह एक गर्लफ्रैंड बनाने वाला और फ्री में बात करने वाला एप है जिसका इसका करके आज तक लाखो लोग गर्लफ्रैंड बना चुके है, यह एक डेटिंग ऐप में जसमे आप अपने आस पास के एरिया में जितनी भी सिंगल लडकिया है उन्हें देख सकते है और उनसे बात कर सकते है।
यह ऐप बनाया ही गया है खास तौर उनके लिए जो अपने लिए एक पार्टनर तलाश कर रहे है यह ऐप उनकी सहायता करता है, इस ऐप के द्वारा आप सभी सिंगल लड़कियों को देख तथा उनसे बात कर सकते है।
यह ऐप इस्तेमाल करने में फ्री है हालांकि इसमे कई सारे ऐसे फीचर भी है जिसके लिए इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है हालांकि हमारी सलाह है कि आप इनका फ्री वर्ज़न ही इस्तेमाल करे उसमे ही आपको केयी सारे फीचर्स मिल जाते है।
6. Tango - Live Stream & Video Chat
अगर आप बिलकुल में ladkiyo se baat karne wala apps की तलाश में थे तो आपको यह ऐप बहुत पसंद आने वाला है क्योंकि इसमे आप हर तरह की लड़कियां मिलेगा जिनसे आप वीडियो कॉलिंग या ऑडियों कालिंग बात कर सकते है और उनका नंबर भी उनसे मांग सकते है।
अगर आप अपने खाली समय मे लड़कियों से बात करने के लिए ऐप चाह रहे तो यह ऐप बिल्कुल आपके लिए ही है, इसमे आपको कई सारे फ़िल्टर और कैमरा इफेक्ट्स भी मिलेंगे।
यह ऐप एक फ्री में बात करने वाला ऐप है, जिसका आप नीचे दिए गए बटन द्वारा डाउनलोड कर सकते है, इसे प्ले स्टोर से 10 करोड़ से बीबी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है इसकी यूजर रेटिंग 4.1 स्टार है जो कि दरसाता है इस ऐप की अच्छी खूबियों को।
लड़की से बात करने वाला ऐप्स FAQs
लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स
लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स बहुत सारे है, अजर ऐप, टिंडर ऐप और aisle ऐप जिसकी सहायता से आप लड़कियों से बात कर सकते है और यह सबसे अच्छे लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स है।
लड़कियों से बात करने वाला व्हाट्सएप
लड़कियों से बात करने वाला व्हाट्सएप के लिए आप chamet, टैंगो या इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके लड़कियों से बात करके उनसे व्हाट्सएप्प नंबर साझा करें और फिर व्हाट्सएप्प पर बात करना शुरू कर सकते है।
फ्री वीडियो कॉल एप्स
फ्री वीडियो कॉल ऐप्स azar और टैंगो है इन ऐप्स का इस्तेमाल करके आप फ्री मब कही भी वीडियो कॉल कर सकते है और लड़कियों से बात कर सकते है।
वीडियो कॉल पर बात करने वाली लड़कियों के नंबर
अगर आप वीडियो कॉल पर बात करने वाली लड़कियों के नंबर चाहते है तो आप इस लेख में बताए गए ऐप्स का इस्तेमाल करे और उनसे बात करने के बाद आप उनसे नंबर ले सकते है और वीडियो कॉल पर बात शुरू कर सकते है।
ladkiyon se baat karne wala apps
ladkiyo se baat karne wala apps आपको गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे मिल जाएंगे लेकिन सबसे अच्छे ऐप्स के बारे में आपको इस लेख में बताए गए है, जैसे टैंगो और टिंडर ऐप।
फ्री+बात+करने+वाला+ऐप्स
फ्री+बात+करने+वाला+ऐप्स के लिए आप azar ऐप और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर सकते है इनमे आपको बात करने के लिए किसी भी तरह का पैसा नही देना होता है और आप इनमे फ्री बात कर सकते है।
Conclusion
आशा करते है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और फ्री+बात+करने+वाला+ऐप्स की जानकारी आपको मिल गयी होगी, अगर आपको यह लेख में कुछ समझने में कठिनाई हुई है तो आप कमेंट करके जरूर बताएं।
और यह लेख अच्छा लगा तो कमेंट में सराहना भी जरूर करे और नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन द्वारा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
Your Question ? or Feedback !