Fiverr से पैसे कैसे कमाये? - अगर आप घर बौठे पैसे कमाने का अवसर तलाश कर रहे है तो fiverr प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आप घर बैठे हजारो लाखो रुपये कमा सकते है।
fiverr एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आप अपने स्किल के बदौलत अच्छे पैसे कमा सकते है, आपको जो काम पसंद है या आप जिसमे एक्सपर्ट है आप fiverr पर कर सकते है पैसे कमाने के लिए, जैसे अगर आपको वेबसाइट डिज़ाइन करना आता है तो वेबसाइट डिज़ाइन करके पैसे कमा सकते है।
अगर आपको लोगो डिज़ाइन करना आता है, आप SEO एक्सपर्ट है या आपको ग्राफ़िक डिज़ाइन का सौख है आप fiverr पर फ्रीलान्स काम कर सकते है और पैसे कमा सकते है।
इंटरनेट से पैसे कमाने का यह एक बहुत अच्छा विकल्प है क्योंकि इसमे आप अपनी स्किल्स और सेवाओं को बेच कर पैसे कमाते है और इसमे आपको काम करने का अधिक दबाव भी नही होता आप अपने सहूलियत अनुसार काम करने का समय का चयन कर सकते हौ।
इस लेख में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि fiverr क्या है, इसपर रेजिस्टर कैसे करे और fiverr पर अपने काम को प्रमोट करके अधिक पैसे कैसे कमाये?
Fiverr क्या है?
यह एक इसरायली मल्टीनेशनल फ्रीलान्स कंपनी है जिसकी शुरुआत 2010 में की गयी थी जहा लोग अपनी सर्विस खरीद और बेच सकते है और अभी यह दुनिया की सबसे बड़ी फ्रीलान्स कंपनी बन चुकी है जिसका रेवेनुए 2023 में 360 मिलियन था।
एक individual से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनी भी fiverr का इस्तेमाल करती है अपने बिज़नेस के लिए क्लाइंट लाने के लिए और अपनी सर्विसेज को बेचने के लिए, इसमे किसी भी सर्विस के लिए कम से कम $5 से लेकर हजारो डॉलर तक का चार्ज किया जा सकता है।
शुरुवाती दौर में fiverr को सिर्फ इसके वेबसाइट द्वारा ही एक्सेस किया जा सकता था जिसके बाद 2013 में इसे ios के लिए लाया गया और 2014 में एंड्राइड के लिए, जिसके बाद fiverr के यूज़र्स में बोहोत तेज़ी से उछाल देखने को मिली।
और वर्तमान समय मे fiverr एक बहुत बड़ा मार्केटप्लेस बन चुका है जहाँ हर तरह की सर्विस उपलब्ध है, वेबसाइट डिज़ाइन, ग्राफ़िक डिज़ाइन, लोगो डिज़ाइन, फ़ोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग से लेकर हर तरह की डिजिटल सर्विस fiverr पर उपलब्ध है, और आप भी अपनी सर्विस या टैलेंट द्वारा fiverr से पैसे कमा सकते है।
Fiverr पर register कैसे करे?
fiverr द्वारा पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसमे रेजिस्टर करना होता है, उसके बाद ही आप इसकी सहायता से पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है fiverr पर रेजिस्टर कैसे करे?
- सबसे पहले आप fiverr.com पर जाए या ऐप ओपन करे और sign up करे अपने ईमेल, गूगल एकाउंट, fb एकाउंट या एप्पल आईडी द्वारा, आप इनमे किसी भी विकल्प का इस्तेमाल कर सकते है sign up करने के लिए।
- ईमेल से sign up करने पर पासवर्ड डालने के बाद आपमे ईमेल पर वेरिफिकेशन कोड आएगा उस कोड को डालकर ईमेल वेरीफाई करे।
- अब आपके सामने कुछ विकल्प आएंगे एकाउंट बनाने के जिनमे आपको seller का चयन करे और कंटिन्यू करे।
- इसके बाद आपको अपनी सारी डिटेल देना है जैसे फ़ोन नंबर और क्वालिफिकेशन, ध्यान रखे कि आपकी दी गयी जानकारी सारी सही हो क्योंकि fiverr प्रोफाइल देख कर ही ज्यादा तक क्लाइंट आते है और एक अच्छे प्रोफाइल पर ही उन्हें ट्रस्ट होता है।
Fiverr से पैसा कमाने के तरीके?
fiverr से पैसे कमाने के हजारो तरीके हो सकते है, नीचे कुछ सबसे लोकप्रिय तरीके बताए गए है जिनकी सहायता से आप पैसे कमा सकते है।
- Website Design - अगर आपको वेबसाइट डिज़ाइन करना आता है तो आप fiverr पर ब्लॉग, टूल वेबसाइट, जॉब वेबसाइट या न्यूज़ वेबसाइट बना सकते है या डिज़ाइन कर सकते है।
- Graphic Design - अगर आपने ग्राफ़िक डिजाइनिंग का कोर्स किया है या आप बहुत अच्छी ग्राफ़िक डिज़ाइन करना जानते है तो आप fiverr पर ग्राफ़िक डिज़ाइन करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
- Video Editing - अभी के दौर में वीडियो कंटेंट बहुत लोकप्रिय है ऐसे में अगर आपको अच्छी वीडियो एडिटिंग आती है तो आप फ्रीलान्स वीडियो एडिटिंग करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है या चाहे तो आप किसी कंपनी या कंटेंट क्रिएटर के लिए फुल टाइम वीडियो एडिटिंग भी कर सकते है।
- Social Media Marketing - यह बात किसी से छुपी नही की अभी के दौर में सोशल मीडिया का चलन कितना बढ़ गया है और हर दूसरे व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपको मिल जाएगा, ऐसे में आप सोशल मीडिया मार्केटिंग द्वारा अच्छे पैसे कमा सकते है।
- SEO Marketing - अगर आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन यानी SEO की अछि जानकारी है तो आप SEO कंसल्टेंसी या SEO मार्केटिंग द्वारा महीने के लाखों रुपये कमा सकते है, सभी बड़ी कंपनी और ब्रांड एसईओ एक्सपर्ट को लाखों रुपये देते है उनकी वेबसाइट तो टॉप पर रैंक करने के लिए।
- Logo Design - अगर आप लोगो डिज़ाइन करना जनता है तो आप fiverr पर प्रोफेशनल लोगो डिज़ाइन कर सकते है पैसे कमाने के लिए।
- Content Writting - अगर आपको लिखने का सौख है या आप एक अच्छे लेखक है तो आप कंटेंट राइटिंग का काम करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है, आपको अगर टेक्नोलॉजी का ज्ञान है तो आप उसपर लिख सकते है, न्यूज़ या हेल्थ पर भी लिख सकते है, फ्रीलान्स कंटेंट राइटिंग करके बहुत अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।
Fiverr पर seller account कैसे बनाये?
fiverr पर gig बनाकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको fiverr पर अपना सेलर एकाउंट बनाना होगा उसके बाद ही आप gig पाएंगे, और seller account बनाने के लिए आपको pc का इस्तेमाल करना होगा क्योंकि मोबाइल ऐप द्वारा fiverr seller एकाउंट बनाने की सुविधा नही देता, आप अपने मोबाइल ब्राउज़र में डेस्कटॉप मोड का इस्तेमाल कर सकते है फ़ोन में सेलर एकाउंट बनाने के लिए।
1. सबसे पहले आप अपना fiverr एकाउंट अपने ब्राउज़र में लॉगिन करे और अपने प्रोफाइल पर क्लिक करके “become a seller” पर जाए।
2. अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जहा आपको fiverr से जुड़ी जानकारियां पढ़ने को मिलेंगे, यहा आपको “Become A Seller” मिलेगा उपसर क्लिक करे औए continue करे।
3. अब आपके सामने एक पेज आएगा जहा आपको अपना नाम, डिस्क्रिप्शन और फ़ोटो डालनी है जिसके बाद continue पर क्लिक करे।
4. अब इस पेज पर आपको अपना ऑक्यूपेशन, स्किल और कॉलेज जे बारे में डिटेल देना है, ध्यान रखे कि आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही हो क्योंकि इन्हें वेरीफाई किया जाता है, और अगर आपके पास कोई वेबसाइट है तो आएव उसका लिंक भी डाल सकते है, फिर continue करे।
5. अब आपको अपना फ़ोन नंबर और ईमेल डालकर वेरीफाई करना है, और आपका सेलर प्रोफाइल कम्पलीट हो जाएगा।
Fiverr पर gig कैसे बनाये?
fiverr का मोबाइल ऐप भी आता है लेकिन gig बनाने के लिए आपको डेस्कटॉप का इस्तेमाल करना होगा क्योंकि fiverr मोबाइल से gig बनाना allow नही करता हालांकि आप अपने ब्राउज़र में desktop mode ऑन करके आने मोबाइल से भी gig बना सकते है।
- gig बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने एकाउंट पर क्लिक करे और seller में जाकर gig पर जाए।
- अब create new gig पर क्लिक करे और आपके सामने एक पेज आ जायेगा जहा आपको अपने gig की पूरी जानकारी भरना है।
- फॉर्म में सबसे पहले अपने gig का टाइटल लिखे और कैटेगोरी सेलेक्ट करे।
- अब आप अपने gig का प्राइस सेट कर जो कि डॉलर में होगा जो कि $5 से $10,000 डॉलर तक हो सकती है।
- इसके आपको अपने gig की डिटेल्स डालना है, gig की डिस्क्रिप्शन डालना है और इमेज अपलोड करना है।
- अब आप अपने gig को fiverr पर पब्लिश कर सकते है।
हमेशा ध्यान रखे कि gig बनाते समय आप अपने सर्विस से जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में लिखे, और अच्छे इमेज का इस्तेमाल करे तो आपके gig को अच्छी रीच मिलेगी।
यह भी जरूर पढ़ें |
घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाये? [लाखो कमाये फ़ोन से] |
Google से पैसे कैसे कमाये? |
Meesho से पैसे कैसे कमाये (घर बैठे कमाये) |
Digital Marketing से पैसे कैसे कमाये? |
इस लेख से जुड़े FAQ
Fiverr पर शुरुआती पैसे कैसे कमाते हैं?
fiverr पर शुरुवाती पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको समझना होगा कि आपका टैलेंट किस फील्ड में सबसे अच्छा है और एक अच्छा gig बना कर आपके fiverr पर डालना है, ऐसे में आपको आपका पहला और और पहले पैसा मिलेगा।
Fiverr पर पैसे कमाने में कितना समय लगता है?
fiverr पर फ्रीलान्स काम शुरू करने से पहले कई लोगो का यह सवाल होता है, अगर आप एक प्रोफेशनल प्रोफाइल और gig बनाते है तो आपको अपने पहले हफ्ते में पैसा आना शुरू हो जाएगा और अगर आप अच्छी सर्विस देते है तो आपको ज्यादा आर्डर आना शुरू जाएगा जिससे आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।
Fiverr पर कितना पैसा बनता है?
fiverr पर आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है, अगर आप किसी फील्ड में एक्सपर्ट है तो आप महीने में 5 लाख रुपये लक भी fiverr से बना सकते है।
Fiverr पर मैं कितना महीना कमा सकता हूं?
fiverr पर आप महीने में 10 हजार से लेकर 5 लाख तक कमा सकते है, यह निर्भर करता है कि आप कितनी अच्छी सर्विस दे रहे है और आपके gig का प्राइस कितना है।
Fiverr par Gig kaise banaye
fiverr पर gig बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसपर रजिस्टर करके सेलर एकाउंट बनाना है उसके बाद आप इसपर gig बना सकते है, लेकिन ध्यान रखे मोबाइल ऐप द्वारा fiverr gig बनाने की सुविधा नही देता है।
Fiverr Par Kam Kaise Kare
यह बहुत सरल है आप जिस फील्ड में एक्सपर्ट है उसका चयन करें और रजिस्टर करके fiverr पर काम करना शुरू कर सकते है, पूरी डिटेल में जानने के लिए इस पूरे लेख को शुरू से पढ़े।
Fiverr se paise kaise kamaye download
यह सवाल अक्सर पूछा जाता है कि fiverr से पैसे कैसे कमाये, और यह पूरा लेख इसी पर है, आप इस लेख को पढ़े यहा आपको विस्तार से बताया गया है, fiverr se paise kaise kamaye.
Conclusion
तो यह था आज का लेख fiverr से पैसे कैसे कमाये, जसमे हमने आपको विस्तार से बताया fiverr पर रजिस्टर कैसे करे, सेलर एकाउंट कैसे बनाये और gig कैसे बनाए, और हम आशा करते है यह लेख आपको पसंद आया होगा और आज आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा।
अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट द्वारा पूछ सकते है और यह भी बता सकते है आपको यह लेख fiverr se paise kaise kamaye कैसा लगा, आगर आज आपको कुछ सीखने को मिला और यह लेख पसंद आया तो आप इसे नीचे दिए गए शेयर बटन द्वारा शेयर जरूर करे।
Your Question ? or Feedback !