Chehra Badalne Wala Apps: चेहरा बदलने वाला ऐप्स डाउनलोड करना चाहते है तो इस ऐप को पूरा पढ़े क्योंकि आज मैं आपको चेहरा बदलने के लिए सबसे अच्छे ऐप्स के बारे में बताने वाला हु जिनका इस्तेमाल करके आप बोहोत आसानी से अपने फोटो को बहुत आकर्षक बना सकते है।
इस AI के दौर में जिस काम को करने में घंटो लगा करता था अब वह सिर्फ चंद मिनटों में किया जा सकता है, अभी के समय मे ऐसे-ऐसे AI सॉफ्टवेयर और टूल्स आ गए है जिनके बारे में कभी सोचा भी नही जा सकता था।
ऐसे ही अभी के टाइम पर ai की मदद से चेहरा बदलने वाला ऐप्स का चलन भी काफी बढ़ गया है, हर कोई अपने फ़ोटो को आकर्षक है अलग बनाना चाहता है बिना ज्यादा मेहनत करे ऐसे में ये ऐप्स बोहोत काम आते है, इसीलिए यह आर्टिकल मैं आज आपके लिए लाया हूं जहा मैं आपको सबसे अच्छे फ्री में चेहरा बदलने वाला ऐप्स के बारे में बताने वाला हु।
Face Change Karne Wala Apps - चेहरा बदलने वाला ऐप्स डाउनलोड
चलिए अब आर्टिकल की शुरुवात करते है और जानते है सबसे अच्छे face change karne wala apps के बारे में, और हा प्ले स्टोर पर आपको बोहोत सारे चेहरा बदलने वाला ऐप मिलेंगे लेकिन यहा हम आपके लिए रिसर्च करके सबसे अच्छे ऐप्स के बारे में बताने वाले है पूरी डिटेल में।
1. Face Swap Magic - चेहरा बदलने वाला ऐप
अगर आप चेहरा बदलने वाला ऐप्स डाउनलोड करना चाहते है तो आपको face swap बोहोत पसंद आने वाला है क्योंकि इसमें आपको बोहोत सारे फ़ोटो मिलेंगे जिनमे आप 5 सेकंड में चेहरा बदलकर अपना चेहरा लगा सकते है।
वैसे तो प्ले स्टोर पर बोहोत सारे चेहरा बदलने वाला ऐप्स है लेकिन उनमेसे ज्यादातर या तो paid होते है या अच्छे से काम नही करते है, लेकिन इस ऐप का इस्तेमाल करके आप किसी भी फ़ोटो पर अपना चेहरा लगा सकते है बिल्कुल फ्री में।
इस ऐप को आप 10 से ज्यादा भाषाओ में इस्तेमाल कर सकते है और आप चेहरा बदलने के साथ साथ इस ऐप का इस्तेमाल फोटो को कार्टून फ़ोटो बनाने के लिए भी कर सकते है।
आप इसमे चाहे तो किसी लड़की से फ़ोटो पर लड़का का फोटो भी लगा सालते है या इसका उल्टा भी कर सकते है, इसमे आपको कई सारे बने हुए इमेजेज मिलेंगे जिसमे आप अपना चेहरा लगा सकते है, aesthetic, neon, cartoon और professional फ़ोटो में भी अपना चेहरा लगा सकते है, और ai की सहायता से यह ऐप फ़ोटो में कुछ इस इस तरह से चेहरा बदलता है कि ऐसा लगता है बिल्कुल ओरिजनल फ़ोटो है।
तो अगर आप भी चेहरा बदलने वाला ऐप्स डाउनलोड करना चाहते हौ तो इस ऐप को जरूर डाउनलोड करे, और इस ऐप का premium subscription भी आता है जिसे लेने के बाद आप hd क्वालिटी में फ़ोटो डाउनलोड कर सकते है और साथ ही इसमे आपको किसी तरह के एड्स देखने को नही मिलेंगे।
इस ऐप के फायदे
- चेहरा बदलने के लिएआप इस ऐप को फ्री में इस्तेमाल कर सकते है, हालांकि फ्री में चेहरा बदलकर डाउनलोड किये गए फ़ोटो के नीचे watermark आ जाता है लेकिन फ़ोटो को क्रॉप करके आप इस्तेमाल कर सकते है।
- यह ऐप इस्तेमाल करने में आसान है और इसमे आपको सिर्फ एक बार अपने फोटो डालना होता है, मतलब हर बार किसी फ़ोटो पर अपना चेहरा लगाने के लिए बार-बार आपको अपनी फोटो अपलोड करने की जरूरत नही पड़ेगी।
- इस ऐप को आप 10 से भी ज्यादा भाषाओ में इस्तेमाल कर सकते तो अगर आपको इंग्लिश पढ़ने में परेशानी होती तो आप इस ऐप को हिंदी भाषा मे भी इस्तेमाल कर सकते है।
App Name | Face Swap Magic |
Rating | 4.7 Star |
Size | |
Downloads | 5 Lakh+ |
2. FaceApp - चेहरे का भाव बदलने वाला ऐप
faceapp एक बोहोत ही पॉपुलर चेहरा बदलने वाला ऐप है जिसकी सहायता से आप बोहोत आसानी से अपना चेहरा बदल सकते है, अगर लड़का को आप लड़की बनाना चाहते या लड़की को लड़का बनाना चाहते है तो आप इस ऐप ही सहायता से बोहोत आसानी से कर सकते है।
यह बिल्कुल फ्री ऐप है और इस्तेमाल करने में भी बोहोत आसान है, इसमे बस आपको एक बोहोत सेलेक्ट करनी है जिसमे आपका फेस क्लियर दिख रहा है और इसमे आपको बोहोत सारे फ़िल्टर मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप फ़ोटो में चेहरा बदल सकते है।
इसमे आपको चेहरे को जवान जवान कर सकते है, उमर में एक एकदम बच्चा बना सकते है और चाहे तो आप 60 साल का बूढ़ा भी बना सकते इसमे, इसके अलावा आप अगर खुदको आकर्षक बनाना चाहते है तो आप इसमे फेस का साइज चेंज कर सकते है।
स्किन को स्मूथ कर सकते है, जॉव लाइन ला सकते है, चश्मा लगा सकते है या चाहे तो बालो का स्टाइल भी बदल सकते है, जैसे बालो को बड़ा करना हो या बालो को छोटा करना हो बड़ी आसानी से कर सकते है इसके अलावा भी आपको इसमे बोहोत सारी हेयर स्टाइल मिलेंगी।
अगर आप एक लड़की है तो इसमे आपको makeup का पूरा सेक्शन मिलेगा जिसमे आप अपने चेहरे पर जैसा चाहे मेकअप लगा सकती है और लिपस्टिक वगेरा के कलर को बदल सकते है, जिसके आपको फ़ोटो को पीछे का बैकग्राउंड भी ब्लर करना का टूल मिलता है इसमे जिसे सिर्फ 1 क्लिक कर के बैकग्राउंड ब्लर कर सकते है।
इस ऐप के फायदे
- यह ऐप इस्तेमाल करने में बोहोत आसान है और इसमे आपको लॉगिन वगेरा करने की भी जरूरत नही पड़ती है, बस आपको एक फ़ोटो सेलेक्ट करना होता है उसके बाद आप अपने चेहरे को जैसा बदलना चाहे बदल सकते है।
- इस ऐप को आपको बोहोत सारे टूल मिलते है, और वक़्त के साथ इस ऐप के अपडेट भी आते रहते है जिसमे नए-नए फीचर जोड़े जाते है इस ऐप में।
- यह ऐप का इस्तेमाल करना फ्री है, हालांकि की कुछ ऐसे फीचर भी है इसमे जिसके लिए आपको इसका “pro subscription” लेना पड़ता है लेकिन फ्री में भी यह ऐप बोहोत सारे टूल और फीचर्स देता है।
- ज्यादातर ऐप्स में ऐसा होता है कि अगर आप अपना प्रो सब्सक्रिप्शन नही लेते है तो आपको हर 10 सेकंड में ऐड दिखाए जाते है जिससे यूजर बोहोत परेशान होता है लेकिन इस ऐप में बोहोत कम एड्स आते है, जो कि इस ऐप की बोहोत अछि सोच है जिससे यूजर परेशान नही होता है।
App Name | FaceApp |
Rating | 4.5 Star |
Size | 32 MB |
Downloads | 50 Crore+ |
3. AI Vidoe FaceSwap - वीडियो में चेहरा बदलने वाला
यह भी एक बोहोत अच्छा ऐप है जिसका इस्तेमाल आप फेस चेंज करने के लिए कर सकते है, यह एक ai ऐप है जो कि चेहरा बदलने के लिए ai का इस्तेमाल करता है जिसकी वजह से फ़ोटो में चेहरा बदलने के बाद भी पता ही नही चलता कि फेस चेंज किया हुआ फ़ोटो है।
यह एक बहुत सरल ऐप है जिसका प्रयोग कई तरीकों से किया जाता है जैसे, इसका इस्तेमाल आप face change karne wala app के तौर पर कर सकते है या चाहे तो इसका इस्तेमाल फ़ोटो को वीडियो बनाने के लिए भी किया जा सकता है।
इस ऐप से फ़ोटो में चेहरा बदलने के लिए आपको इस ऐप को install करके ऐप को ओपन करना है, परमिशन allow करे फिर यह ऐप आपको इसका premium subscription लेने के लिए जिसे आप इग्नोर करते हुए ऊपर क्लिक करके कट करदे।
उसके बाद आपको बस सामने दिख रहे बिहोत सारे फ़ोटो में से किसी फ़ोटो को ओपन करे और अपने फोटो को सेलेक्ट करे जसमे आपका चेहरा साफ दिख रहा हो, फ़ोटो की प्रोसेसिंग होने में 10 से 15 सेकंड का वक़्त लगेगा और फ़ोटो पर चेहरा बदलकर तैयार हो जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।
और इसके अलावा इस ऐप में आपको एक बोहोत अच्छा टूल मिलता है जिसके बारे में आपको बताना चाहूंगा जो कि है वीडियो में चेहरा बदलने वाला टूल जो कि आपकी दूसरे किसी ऐप में नही मिलने वाला क्योंकि यह फीचर बोहोत कम ऐप में आते है, लेकिन आप इस ऐप की सहायता से बोहोत आसानी से वीडियो में चेहरा बदल सकते है।
App Name | AI Video FaceSwap |
Rating | 4.5 Star |
Size | 71 MB |
Downloads | 10 Lakh+ |
4. FaceLab - फेस चेंज करने वाला ऐप
FaceLab भी एक बोहोत अच्छा photo me chehra badalne wala app है, इसमे भी आपको faceapp की तरह ही फीचर मिलते है चेहरा बदलने के लिए, इस ऐप में आप चेहरे को जैसे बदलना चाहे बदल सकते है, अगर आप खुदको बच्चा बनाना चाहते है या लड़की बनान चाहते है आप इसमे सबकुछ कर सकते है।
NOTE : यह एक बहोत अच्छा ऐप है, लेकिन फ्री इसमे आपको बोहोत सारे एड्स देखने को मिलेंगे कई बार तो सिर्फ 30 बाद दूसरा नया ऐड आ जाता है, जो कि इस ऐप को इस्तेमाल करने में बोहोत कठिन बनाता है और उसके बाद आपको बार-बार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने को भी बोलेगा।
इसमे आप एक क्लिक करके चेहरा को आकर्षक बना सकते है इसके ai की मदद से, आप लड़की का या लड़के का जिसका भी फ़ोटो चाहे बस आपको सलेक्ट करना है और आप उसे अपने अनुसार सुंदर बना सकते है।
इसमे आपको अनेक तरह के फ़िल्टर मिलते है और जिनके द्वारा आप बालो का डिज़ाइन बदल सकते है, बालो को पूरी तरह गायब करके टकला कर सकते है या अपनी उम्र को कम-ज्यादा करने के लेकर चेहरे पर दाढ़ी तक लगा या हटा सकते है।
faceapp की तुलना में देख जाए तो यह ऐप इस्तेमाल करने में तो आसान है लेकिन, जसमे एड्स बोहोत ज्यादा दिखाए जाते है, और क्योंकि यह ऐप फ़ोटो एडिट करने के लिए ai का इस्तेमाल करता है तो आप बिना इंटरनेट के भी ऐप का इस्तेमाल नही कर सकते।
App Name | FaceLab |
Rating | 4.2 Star |
Size | 24 MB |
Downloada | 5 Crore+ |
5. FaceMe - फ्री में चेहरा बदलने वाला ऐप
यह एक बहोत ही अच्छा ऐप है जिसमे आपको दूसरे सभी ऐप्स के मुकाबले अच्छे और ज्यादा फीचर्स मिलते, दूसरी सभी ऐप्स में आप सिर्फ ऐप के अंदर दी गयी फ़ोटो में ही अपने चेहरे को बदल सकते है लेकिम अगर आप चाहते है कि आपके पास पहले से कोई फ़ोटो है और आप अपनी ई किसी फ़ोटो में अपने किसी दोस्त का फोटो लगाकर उसे हैरान करने चाहते है तो आप इस ऐप में कर सकते है।
NOTE: अगर आप इस ऐप के टूल का इस्तेमाल करके अगर अपने किसी फ़ोटो में दूसरे का चेहरा लगाना चाहते है या दूसरे के फोटो में अपना चेहरा तो आप दूसरे व्यक्ति से परमिशन जरूर ले, वरना आप परेशानी में आ सकते है और यह कानूनन गलत भी है।
इस ऐप में आपको हजारो फ़ोटो मिलेंगी जिनमे आप अपना चेहरा लगा सकते है, और यह ऐप इस्तेमाल करने में वाकई में काफी सरल है और बनाई गई फ़ोटो को आप hd क्वालिटी में सिर्फ एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते है।
इसमे आपको एड्स तो बोहोत देखने को मिलते है लेकिन यह ऐप बार बार आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का नोटिफिकेशन नही देता है और साथ ही इस ऐप में ai की सहायता से बात जितने भी फ़ोटो में चेहरा बदलते है वह फ़ोटो बोहोत अच्छे बनकर आते है।
और इसमे आप अपने गैलरी के किसी फ़ोटो में भी चेहरा बदल सकते है जो की दूसरे ऐप्स में नही कर सकते है, और साथ ही आप इसका इस्तेमाल करके देख सकते है कि आपकी उम्र बढ़ने पर आप कैसे दिखेंगे या आपको अभी जवान कर दिया जाए तो आप कैसे लगेंगे आप यह भी देख सकते है।
इस ऐप के फायदे
- यह ऐप इस्तेमाल करने में बहुत आसान है और इस ऐप की सहायता से चेहरे बदले हुए फ़ोटो को आप एक क्लिक में बोहोत आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
- इसमे आपको दूसरे सभी ऐप्स की तुलना में ज्यादा फीचर्स मिलते है जैसे के इसमे एक फीचर है, “custom face swap” जिसके इस्तेमाल से आप अपने गैलरी के किसी भी फ़ोटो में किसी दूसरे का फोटो लगा सकते है।
- यह एक ai ऐप है और इसका इस्तेमाल चेहरा बदलने वाला ऐप के तौर पर किया जाता है और इस ऐप का ai बहुत अच्छे तरीके से काम करता है और बनाये गए सभी फ़ोटो एकदम असली प्रतीत होते है।
App Name | FaceMe - Ai Editor |
Rating | 4.2 Star |
Size | 26 MB |
Downloads | 50 Lakh+ |
DELETE PHOTO वापस लाने वाला Apps |
English सिखने वाला Apps Download करे |
Photo साफ करने वाला Apps Download करे |
सबसे अच्छा HD Photo Banane Wala Apps Download करे |
सबसे अच्छा Banner & Poster बनाने वाला ऐप्स |
चेहरा बदलने वाला ऐप्स से जुड़े FAQs
1. कौन सा ऐप चेहरे के भाव बदलता है?
FaceApp चेहरे का भाव बदलने वाला ऐप है, इसमे आप चेहरे पर हसी ला सकते है चाहे तो इसके ai की सहायता से आप उदास भी कर सकते है, चेहरे को साफ करना चाहे तो वह भी मुमकिन है FaceApp में और आप भाव बदलने के बाद बिल्कुल फ्री में अपने फोटो को गैलरी में डाउनलोड कर सकते है।
2. कौन सा ऐप आपका चेहरा बदलता है?
अगर आप चेहरा बदलने वाला ऐप के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख में पूरी डिटेल में बता दिया गया है सभी अच्छे ऐप्स के बारे में और कौन से ऐप में आपको क्या फीचर्स मिलते है पूरी जानकारी के साथ।
3. फोटो में चेहरे को दूसरे चेहरे से कैसे बदलें?
यह सवाल अक्सर पूछे जाने वाला सवाल है, अगर आप अच्छे -अच्छे फ़ोटो में अपना चेहरा लगाना चाहते है तो आप Ai video swap और face swap magic ऐप का इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि इसमें आपको पहले से ढेर सारी कमाल की फ़ोटो मिल जाएंगी जसमे आप अपना फ़ोटो लगा सकते है, और अगर आप अपने मौजूदा फ़ोटो में जो आपकी गैलरी में है उसमें चेहरा बदलना चाहते है तो आप FaceMe ऐप का इस्तेमाल करे।
4. फेसएप जैसा कोई दूसरा ऐप है?
फेसएप एक समय मे बोहोत चलन में आया था इसके ai के कमाल के वजह से लेकिन अभी के समय मे बोहोत सारे ai ऐप आ गए है जो फेसएप की तरह फीचर देते है, फेसएप के जैसा दूसरा ऐप FaceMe है।
5. वीडियो में चेहरा बदलने वाला एप्स
अगर आप वीडियो में चेहरा बदलना चाहते है तो इसके लिए आपको बोहोत कम ऐप मिलेंगे प्ले स्टोर पर और ज्यादातर ऐसे ऐप्स फ्री नही होते, लेकिन आप वीडियो में चेहरा बदलने के लिए Ai video face swap ऐप को डाउनलोड कर सकते है तो वीडियो में चेहरा बदल सकते है।
6. Face Change Karne Wala App
अक्सर कई लोग यह भी बोहोत सर्च करते है, अगर आप फेस चेंज करना चाहते है तो आप FaceApp और FaceMe ऐप को डाउनलोड करे यह दोनों ऐप बोहोत अच्छे face change karne wala app है जिनका इस्तेमाल आप बिलकुल फ्री में कर सकते है।
यह आर्टिकल आपको कैसा लगा?
तो यह था आज का हमारा लेख जसमे हमने आपको सबसे अच्छे फ़ोटो में चेहरा बदलने वाला ऐप्स के बारे में बताया है, जिनकी सहायता से आप बिलकुल फ्री में face change कर सकते है, और हम आशा करते है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा।
अगर आपको इस लेख में किसी तरह की कोई कमी लगती है या कुछ समझने में परेशानी होती है तो आप हमें निये दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करके कमेंट द्वारा हमे बात सकते है, अगर आप चाहते है कि इस ऐप में कोई और जानकारी को जोड़ा जाए तो आप उसके बारे में भी हमे जरूर बताएं, हमे आपकी सलाह सुनने में और आपके अनुसार लेख में बदलाव करने में खुशी होगी।
और अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इसे आने दोस्तो और परिवार के साथ नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन द्वारा साझा जरूर करे, और कमेंट करके एक बार सराहना करे तो हमे ख़ुशी होगी।
Your Question ? or Feedback !