Delete Photo Wapas Laane Wala Apps: इस डिजिटल दौर में हर कोई अपनी यादों को अपने मोबाइल में फ़ोटो या वीडियो के रूप में सेव करके रखते है, और कई बार गलती से वो फ़ोटो या वीडियो डिलीट हो जाते है तो ऐसे में लोग घबरा जाते है और सोच में पड़ जाते है कि डीलीट फ़ोटो को वापस कैसे लाये और डिलीट फ़ोटो वापस लाने वाला ऐप्स की तलाश में लग जाते है।
अगर आपसे गलती से फ़ोन या गैलरी से फ़ोटो डिलीट हो गयी है और आप अपने डिलीटेड फ़ोटो को वापस लाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है, क्योंकि आज मैं इस लेख में आपको सबसे अच्छे ऐप्स बताने वाला हु डिलीट फ़ोटो वापस लाने के।
डिलीट फोटो वापस लाने वाला ऐप्स - Delete Photo Wapas Laane Wala Apps
अगर आप अपने गलती से डिलीट हो गए फ़ोटो को वापस लाना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़े इसमे आपको ऐप्स और डिलीट फ़ोटो वापस लाने के तरीके बताए गए है, साथ ही आप इस लेख में बताए गए कुछ ऐप्स की सहायता से डिलीट वीडियो भी वापस ला सकते है।
और आपसे निवेदन है कि आप इस लेख लो पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि इसके आखिर में हमने बताया है कि इन ऐप्स के द्वारा अगर आपके फोटो वापस ना आ पाए तो फिर आपको क्या करना है अपने फोटो को वापस लाने के लिए।
1. Dumpster App
Dumpster एक बोहोत अच्छा deleted photo wapas laane wala app है जिसकी सहायता से आप अपने सभी डिलीटेड फ़ोटो को वापस ला सकते है, यह ऐप 2012 में प्ले स्टोर पर आया था और सच कह तो उस वक़्त इस ऐप में बोहोत सी कमिया थी लेकिन वक़्त के साथ यह ऐप बोहोत अपडेट हो चुका है।
यह ऐप दावा करता है कि यह आपको किसी भी गलती से डिलीट हुए फ़ोटो को आपा ला सकता है, इसके अलावा इसमें वीडियो, डॉक्यूमेंट, ऑडियो और apk फाइल्स भी रिकवर कर सकते है।
dumpster बोहोत वक़्त से एक लोकप्रिय ऐप है डिलीट हुए फ़ाइल को वापस लाने के लिए, अगर आप प्ले स्टोर पर ऐप्स तालाश करेंगे तो आपको वहां बोहोत सारे ऐप्स मिल जाएंगे लेकिन लगभग सभी ऐप्स के रेटिंग आपको 3 स्टार या उससे कम देखने को मिलेगी।
यह एक ऐसा ऐप है प्ले स्टोर पर जिसकी रेटिंग 4.1 स्टार है जो कि दर्शाता है कि यह ऐप लोगो द्वारा कितना पसंद किया जाता है, और अगर इस ऐप की कुछ खासियत के बारे में बात की जाए तो यह ऐप इस्तेमाल करने में बोहोत सरल है।
और अगर आपको आसानी से डिलीट फ़ोटो वापस नही मिलती है तो आपको इसमे “Deep Scan” फीचर मिलता है जिसके द्वारा यह ऐप आपके पूरे फ़ोन को गहराई से स्कैन से स्कैन करेगा और आपको जितने भी डिलीट किये गए फोटोज है उसे वापस लाने की पूरी कोशिश करेगा।
इसके अलावा इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है कि अगर आपने इस ऐप को एक बार इनस्टॉल कर लिया उसके बाद आप गलती से किसी भी फ़ोटो या वीडियो को डिलीट करते है तो 100% चांस है कि वो फ़ोटो और वीडियो आप इस ऐप की सहायता से वापस ला सकते है, आप चाहे तो जानभुझ कर किसी फ़ोटो या वीडियो को भी डिलीट कर सकते है जब यह ऐप आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो और जरूरत पड़ने पर उसे रिकवर कर सकते है।
Dumpster का Great Feature
NOTE: लेकिन इस ऐप को इनस्टॉल करने से पहले के डिलीट हुए फ़ोटो वीडियो वापस लाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन 50% चांस होता है कि यह ऐप उन फोटोज को वापस ला सकता है, और साथ ही यह ऐप premium version offer करता है, जिसके बाद इस ऐप का दावा है कि आपके डिलीट फ़ोटो वापस आने के चांस बढ़ जाते है।
इसके प्रीमियम के और भी अनेक फायदे है, जैसे इसमे आपको क्लाउड स्टोरेज मिलती है जिसकी सहायता से आप अपने फाइल्स को ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज में सेव करके रख सकते है, जिसे आप अपने जीवन काल मे जब चाहे अपना एकाउंट लॉगिन करके देख पाएंगे उन फाइल्स को और डाउनलोड भी कर पाएंगे।
इसके अलावा आपको इसके प्रीमियम लेने के बाद ऐप में लॉक लगा सकते है, थीम बदल सकते है और आपको इसमे किसी भी तरह का ऐड देखने को नही मिलेगा, वैसे तो मैं हमेशा किसी भी ऐप का प्रीमियम लेने के लिए मना करता हु लेकिन अगर आपके फ़ोन में आपके जरूरी फाइल्स या फ़ोटो है जो आपके लिए कीमती है तो आप इसका प्रीमियम जरूर ले सकते है।
और इसके प्रीमियम की सबसे अच्छी बात है कि इसमें आपको लाइफटाइम के लिए सिर्फ एक बार पैसे देने होते है और आप लाइफटाइम इस ऐप के प्रीमियम फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।
यह तो हो गई इस ऐप के फीचर्स के बारे में कुछ बातें तो चलिए अब जानते है delete photo wapas laane wala dumpster app का इस्तेमाल कैसे करे और इसकी मदद से गैलरी से डिलीट हुए फ़ोटो वापस कैसे लाए।
STEP 1. सबसे पहले आपको इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा इसे आप वहा dumpster सर्च करके डाउनलोड कर सकते है या चाहे तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन द्वारा भी इनस्टॉल कर सकते है।
STEP 2. ऐप इनस्टॉल होने के बाद आप इसे ओपन करे और अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करे और ऐप कुछ परमिशन मांगेगा उन्हें allow करदे, जिसके बाद आपको यह ऐप प्रीमियम लेने के लिए बोलेगा जिसे आप ऊपर क्लिक करेके स्किप कर सकते है।
STEP 3. अब आपको इसमे नीचे एक बटन दिखेगा “Deep Scan” का उसपर क्लिक करे और यह ऐप आपके पूरे फ़ोन को scan करना शुरू कर देगा आपके डिलीटेड फ़ोटो और वीडियो को ढूंढने के लिए, इसमे 5 से 10 मिनट का वक़्त भी लग सकता है, यह निर्भर करता है आपके फ़ोन में कितना डाटा स्टोर है।
STEP 4. Deep Scan होने के बाद आपको इसमे ऊपर दिख जाएंगे कि टोटल कितने फ़ोटो, वीडियो और ऑडियो को इस ऐप ने स्कैन करके निकाला है, हो सकता है कि जो फ़ोटो आपने डिलीट नही किये है वो भी यहां दिखे, अब आपको डिलीट वाला फ़ोटो ढूंढना होगा मिल जाने पर उसपर क्लिक करके “Restore” पर दबाये और आपका फ़ोटो आपके गैलरी में दुबारा सेव हो जाएगा।
App Name | Dumpster |
Rating | 4.1 Star |
Size | 16 MB |
Diwnloads | 1 Crore+ |
2. File Recovery - Photo Recovery
यह भी एक बोहोत अच्छा फ़ोटो रिकवरी ऐप है जिसकी सहायता से आप अपने गलती से डिलीट हो चुके फ़ोटो को वापस अपनी गैलरी में ला सकते है, अपने मोबाइल को बिना रुट किए।
इस ऐप की सबसे अच्छी बात है कि यह बोहोत सिंपल ऐप है जिसका इस्तेमाल आप बोहोत आसानी से कर सकते है, इस ऐप का इंटरफ़ेस बोहोत क्लीन और इस्तेमाल करने में आसान है, और आप इस ऐप से अपनी फ़ोटो से साथ डॉक्यूमेंट भी रिकवर कर सकते है जैसे pdf और docs फ़ाइल।
और इस ऐप में दूसरे ऐप्स के मुकाबले एक ऐसा फीचर मिलता है जिसकी वजह से इस ऐप को बोहोत पसंद किया जाता है, इसमे आप व्हाट्सएप्प के डिलीटेड मैसेज भी देख सकते है जो कि बहोत यूनिक फीचर है इस ऐप का, लेकिन उसके लिए पहके आपको इस ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा और नोटिफिकेशन का एक्सेस देना होंगे उसके बाद जब भी आपके फ़ोन में कोई भी मिसेज आता है तो यह ऐप उसे सेव करके रख लेगा।
और अगर उस मैसेज को भेजने वाले व्यक्ति द्वारा डिलीट कर दिया जाए तो भी आप इस ऐप में जाकर वो मैसेज पढ़ सकते है, जो कि बोहोत सारे लोगो के लिए बोहोत फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि पहके लोग gb व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल किया करते थे लेकिन अब व्हाट्सएप्प में साफ साफ बोल दिया है की अगर कोई भी व्यक्ति ऑफिसियल व्हाट्सएप्प के अलावा दूसरे व्हाट्सएप्प इस्तेमाल करता है तो उसके एकाउंट को परमानेंट बंद किया जा सकता है।
तो ऐसे में आपका एकाउंट भी सेफ रहेगा और आप डिलीट मैसेज भी पढ़ सकेंगे, तो यह तो हो गए इस ऐप की फीचर्स की बात चलिए अब जानते है “File Recovery” ऐप की सहायता से डिलीट फिट को वापस कैसे लाएं!
STEP 1. सबसे पहले आप इसे नीचे दिए गए डाउनलोड बटन द्वारा अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे।
STEP 2. इनस्टॉल होने के बाद इस ऐप को ओपन करे और अपनी भाषा का चयन करें फिर यह आपके कुछ परमिशन मांगेगा जिसे आपको allow कर देना है।
STEP 3. अब आपके सामने इस ऐप का इंटरफ़ेस आ जायेगा जिसमे आपको फ़ोटो पर क्लिक करना है और यह ऐप आपके डिवाइस को स्कैन करना शुरू कर देगा डिलीटेड फ़ोटो को ढूंढने के लिए, स्कैन पूरा होने के बाद आपको अपनी डिलीटेड फोटो ढूंढनी है और मिल जाने पर फ़ोटो को सेलेक्ट करे और “recover” पर क्लिक करे और आपकी फ़ोटो आपके गैलरी में सेव हो जाएगी।
App Name | File Recovery |
Rating | 4.4 Star |
Size | 20 MB |
Diwnloads | 1 Crore+ |
3. DiskDigger - डिलीट फ़ोटो वापस लाने वाला ऐप
diskdigger बोहोत पुराना ऐप है जिसका इस्तेमाल किया जाता है फ़ोटो को रिकवर करने के लिए और ऐप को प्ले स्टोर से 10 करोड़ से भी कायदा बार डाउनलोड किया जा चुका है जिससे आप अनुमान लगा सके है इस ऐप की लोकप्रियता का।
यह ऐप फ़ोटो के साथ, ऑडियो, वीडियो और gif इमेजेज भी रिकवर करने का फीचर प्रदान करता है जिसकी सहायता से आप अपने किसी नही तरह की डिलीट हो चुकी फ़ाइल को बोहोत आसानी वापस ला सकते है।
और इस ऐप के इस्तेमाल से आप चाहे तो अपने डिलीट फ़ोटो को डायरेक्ट गूगल ड्राइव में सेव कर सकते है ऐसे में अगर आपके फ़ोन की मेमोरी कम है तो आप अपने फोटो और वीडियो को सीधा अपने गूगल ड्राइव एकाउंट में डाल सकते है।
साथ ही अगर आप डिलीट हुए फ़ोटो को चाहते है कि आपके गैलरी में दुबारा न आये तो आप प्राइवेसी के लिए भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है, साथ ही आप dropbox और gamil में भी डायरेक्ट फ़ोटो को रिकवर कर सकते है को की इस ऐप का बहोत अच्छा फीचर है।
Note : यह ऐप दावा करता है कि अगर आपका phone rooted नही है तो यह ऐप आपके फ़ोन को अच्छे तरीके से scan नही कर पायेगा, और अगर आपका phone rooted है कि यह ऐप आपके पूरे फ़ोन की स्टोरेज को अच्छे से scan कर पायेगा आपके फ़ोटो डिलीट हुए फ़ोटो को ढूंढने के लिए।
और यह ऐप पूरी तरह फ्री है मतलब इसमे आपको किसी भी तरह का one time पेमेंट या प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नही है।
App Name | Diskdigger |
Rating | 3.4 Star |
Size | 4.6 MB |
Diwnloads | 10 Crore+ |
4. Dr.Fone - Photo Wapas Laane Wala Apps
dr phone ऐप का नाम आपने कभी न कभी सुना होगा यह एक बोहोत पॉपुलर सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल किया है डिलीट हुए फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो, व्हाट्सएप्प चैट और मोबाइल के लॉक को हटाने के लिए।
इसके एंड्राइड ऐप ने आपको सॉफ्टवेयर के जितने फीचर्स तो नही मिलते है लेकिन आप dr phone ऐप का इस्तेमाल कर सकते है अपने एंड्राइड फ़ोन गलती से डिलीट हो गए फ़ोटो और वीडियो को वापस लाने के लिए।
यह ऐप आपके फ़ोन स्टोरेज को डीप स्कैन करता है ताकि यह आपके सभी तरह के डिलीट हुए फ़ोटो और वीडियो को ढूंढ पाए और आप उसे रिकवर कर पाए, इसमे आप फ़ोटो के साथ वीडियो, ऑडियो और फाइल्स भी रिकवर कर सकते है।
और एक बार आप उस ऐप को इनस्टॉल कर ले उसके बाद अगर आपसे गलती से कोई फ़ोटो या वीडियो डिलीट हो जाती है तो आप उसे बोहोत ही आसानी स रिकवर कर पाएंगे इस ऐप में, क्योंकि जब यह ऐप आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जाता है तो यह आपके सभी फाइल्स की डेटा सेव रखता है और आप कुछ भी अपने फ़ोन से डिलीट कर दे यह उसका डेटा सेव करके रख लेता है।
तो आप चाहे तो इस ऐप को dustbin के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है, जैसे कंप्यूटर और लैपटॉप में होता है, डिलीट करने के बाद भी सभी फाइल्स dustbin में सेव रहते है एक निर्धारित समय तक।
इसके अलावा इसमे आपको फ़ोटो की क्वालिटी को बढ़ाने का टूल भी मिलता है और इस ऐप की सहायता से आप एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में डेटा ट्रांसफर भी कर सकते है बिना इंटरनेट का इस्तेमाल किये।
App Name | Dr.Fone |
Rating | 2.7 Star |
Size | 51 MB |
Diwnloads | 50 Lakh+ |
5. Data Recovery & Photo Recovery
इस ऐप को trusted apps developers द्वारा बनाया गया है जो कि जाने जाते है बोहोत अच्छे android apps बनाने के लिए और यह data recovery ऐप भी काफी अच्छा ऐप है इनके द्वारा develop किया हुआ।
यह ऐप इस्तेमाल करने में बोहोत सरल है, जिसका इस्तेमाल कोई भी एंड्राइड यूजर कर सकता है गलती से डिलीट हो चुके फ़ोटो को वापस लाने के लिए, अगर आप डिलीट फ़ोटो वापस कैसे लाये सोच में पड़े थे तप ये रहा आपके लिए डिलीट फ़ोटो वापस लाने वाला ऐप।
इस ऐप में आप सिर्फ 4 से 5 क्लिक में अपने फोटो को वापस ला सकते है आपको बस इस ऐप को डाउनलोड और इनस्टॉल करना है और उसके बाद आपको photo recovery सेलेक्ट करना है और यह ऐप आपके फ़ोन के स्टोरेज को डीप स्कैन करना शुरू कर देगा।
स्कैन पूरा होने के बाद आपको अपने फोटो को सलेक्ट करना है और “restore” पर क्लिक करना है और आपका फ़ोटो आपके गैलरी में सेव हो जाएगा, तो देखा आपने यह ऐप इस्तेमाल करने में कितना आसान है।
आप इस ऐप का इस्तेमाल फ़ोटो, ऑडियो, वीडियो और फ़ाइल को भी वापस लाने के लिए कर सकते है, इस ऐप को अभी सिर्फ 4 साल हुए है प्ले स्टोर पर आए हुए और इस ऐप को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है, और इसकी रेटिंग भी 4.2 स्टार है जो कि इस ऐप को फ़ोटो वापस लाने वाला ऐप्स में सबसे ज्यादा रेटिंग वाला ऐप बनाता है।
App Name | Data Recovery |
Rating | 4.2 Star |
Size | 27 MB |
Diwnloads | 1 Crore+ |
6. Photo Recovery - 2 साल पुरानी फोटो कैसे वापस लाएं?
यह एम बोहोत ही अच्छा डिलीटेड फ़ोटो वापस लाने वाला ऐप है जिसकी जिसे applus studio द्वारा डेवेलोप किया गया है, अगर आप applus के बारे में नही जानते है तो मैं आपको बता दु यह बोहोत तरह के एंड्राइड ऐप्स बनाने के लिए जानी जाती है जिसके बनाये गए ऐप्स बोहोत अच्छे और पॉपुलर होते है।
यह एक बोहोत ही लाइटवेट ऐप है जिसका साइज 10 mb से भी कम है, अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करते है गलती से गैलरी से डिलीट फ़ोटो को वापस लाने के लिए तो आप बोहोत आसानी से इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है, यह ऐप इनस्टॉल करने के बाद आपको मोबाइल से डिलीट फ़ोटो वापस कैसे लाये सच करने की जरूरी नही पड़ेगी।
बाकी सभी ऐप्स को तरह आपको इसमे फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो और डॉक्यूमेंट को रिकवर करने का फीचर मिलता है, और इस ऐप का यूजर इंटरफ़ेस बोहोत ही सरल है तो आपको इस ऐप का इस्तेमाल करने में किसी भी तरह की परेशानी नही आने वाली है।
इस ऐप के लिए लिए टाइम तू टाइम अपडेट आते रहते है, जिसकी वजह से यह ऐप दिन पर दिन पहले से अच्छा काम करता है और साथ ही यह एल पूरी तरह से मुफ्त है तो आपको इसमे किसी भी तरह का पैसा नही लगाना है।
यह ऐप को प्ले स्टोर पर आए 2 साल भी नही हुए है और इसे 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और 13 हजार यूजर के द्वारा इस ऐप ऐप को 4.5 स्टार की रेटिंग दी गयी है।
App Name | Photo Recovery |
Rating | 4.5 Star |
Size | 7.4 MB |
Diwnloads | 10 Lakh+ |
Photo Wapas Laane Wala Apps - FAQs
Gallery se delete video wapas kaise laye
अगर आप गैलरी से डिलीट फ़ोटो वापस लाना चाहते है या वीडियो तो सबसे पहले आप अपने गैलरी के "recycle bin" सेक्शन में जाकर चेक करे वहां 30 दिन तक सभी डिलीटेड फ़ोटो और वीडियो बची रहती है, अगर एक महीना से ज्यादा हो गया है तो आप diskdigger ऐप का इस्तेमाल करके फ़ोटो और वीडियो वापस ला सकते है।
मोबाइल से डिलीट फोटो वापस लाना है
अगर आपको मोबाइल से डिलीट फोटो वापस लाना है तो आपके पास केयी सारे विकल्प है, आप अपने फ़ोन के डिलीटेड फोल्डर चेक कर सकते है, फ़ोटो वापस लाने वाला ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते है उससे भी न आने पर पर कंप्यूटर द्वारा easeUs सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते है फोयो लाने के लिए।
2 साल पुरानी फोटो कैसे वापस लाएं?
अगर आप 2 साल पुरानी फ़ोटो वापस लाना चाहते है तो यह बहुत कठिन हो सकता है क्योंकि इतने वक़्त बाद तक सभी ट्रेसेस डिलीट होने की संभावना रहती है लेकिन आप Dr. Phone जैसे सॉफ्टवेयर का उपयोग करके कोशिश कर सकते है अपने फोटो को वापस लाने के लिए।
Google photos se delete photo kaise wapas laye
अगर आपके फ़ोटो गूगल फोटोज में थे और वह से आपके फ़ोटो डिलीट हो गए है तो सबसे पहले आप bin में चेक कर वहां 30 तक फ़ोटो रहती है उससे ज्यादा वक़्त हो जाने पर आप गूगल को mail करके फ़ोटो रिकवर करने के लिए बोल सकते है लेकिन इसमे उम्मीद बहुत कम रहती है।
डिलीट हुए फोटो वापस लाने वाला ऐप कौन सा है?
डिलीट फ़ोटो वापस लाने वाला ऐप बहुत सारे है, आप dr phone ऐप, dumspter ऐप और diskdigger ऐप का इस्तेमाल कर सकते है अपने फ़ोन से फ़ोटो वापस लाने के लिए।
गूगल मेरी पुरानी फोटो कैसे निकाले?
यह सवाल अक्सर गूगल पर सर्च किया जाता है कि गूगल मेरी पुरानी फोटो कैसे निकाले?, पुरानी फ़ोटो निकलने के लिए आप google photos ऐप का इस्तेमाल कर सकते है तथा फ़ोटो वापस लाने के लिए photo recovery ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते है।
Photo wapas laane wala apps
photo wapas laane wala apps बहुत सारे है प्ले स्टोर पर जिन्हें आप बिलकुल फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है, सबसे लोकप्रिय फ़ोटो वापस लाने वाला ऐप्स के नाम है, Dumpster, Photo Recovery और Diskdigger.
इस लेख से जुड़े कंटेंट भी पढ़े |
सबसे अच्छा HD Photo Banane Wala Apps Download करे |
Top 6 Best Photo साफ करने वाला Apps |
फ्री में वीडियो कॉलिंग बात करने वाला Apps |
सबसे अच्छा Banner & Poster बनाने वाला ऐप्स |
डिलीट फ़ोटो वापस न आने पर क्या करे?
अगर इन सभी ऐप्स के द्वारा भी आपका डिलीट फ़ोटो वापस नही आता है तो मेरी सलाह है कि आप एंड्राइड ऐप्स की वजाए Computer का इस्तेमाल करे, कई सारे window software आपको मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप डिलीट फ़ोटो को वापस ला सकते है, आपकी सहायता से लिये मैं कुछ software के नाम और उनके लिए आपको नीचे दे रहा हु।
- EaseUs Recovery Software
- Recoverit by Wondershare
- Dr.Fone Software
- Recuva Recovery Software
इनमेसे किसी भी सॉफ्टवेयर के द्वारा आप अपने मोबाइल फ़ोन को pc से कनेक्ट करके आपने सभी फ़ोटो, वीडियो और किसी भी तरह की फ़ाइल को रिकवर कर सकते है, और इस बात का ध्यान रखिये की इनमे ज्यादातर सॉफ्टवेयर पूरी तरह paid है।
तो ऐसे में आप किसी पहचान वाले से पता कर सकते है जिनके पास पहले से इनमेसे किसी सॉफ्टवेयर का लाइसेंस हो, तो ऐसे में आपके कुछ पैसे बच सकते है।
यह लेख आपको कैसा लगा?
तो यह था आज का हमारा लेख जिसमे मैंने आपको बताया डिलीट फ़ोटो वापस कैसे लाएं, डिलीट फ़ोटो वापस लाने वाला ऐप्स की सहायता से, और में उम्मीद करता हु की आपका गलती से गैलरी से डिलीट हुआ फ़ोटो वापस आ गया होगा इन ऐप्स की सहायता से।
और यह लेख Delete Photo Wapas Laane Wala Apps आपको कैसा लगा आप नीचे कमेंट बॉक्स द्वारा कमेंट करके हमे जरूर बताएं, अगर आपको इसमे कोई कमी लगी या कुछ समझने में दिक्कत आयी है तो आप कमेंट करके जरूर बताएं, आप किस अनुरोध पर इस लेख को जल्द से जल्द अपडेट कर दिया जाएगा।
Sanjay roat
Photo delete wapas lane he
Prem Sagar
फोटो डिलीट करने वापस कर दे