Top Cartoon Banane Wala Apps

Cartoon Banane Wala Apps: जबसे इंटरनेट और सोशल मीडिया का चलन बढ़ा है तब से इंटरनेट पर हर तरह के कंटेंट को देखा जाता है, पहले लोग सिर्फ मूवी देखने के शौकीन हुआ करते थे फिर यूट्यूब वीडियो देखने का चलन बढ़ा और अभी के दौर में इंस्टाग्राम रील का चलन बोहोत तेज़ी से बढ़ रहा है जहा लोग कार्टून वीडियो देखना बोहोत पसंद कर रहे है।

आज के डिजिटल दौर में शार्ट कार्टून वीडियो को बोहोत देखा जा रहा है और पसंद किया जा रहा है, और अगर आप भी कार्टून वीडियो बनाने वाला ऐप के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़े यहां आपको सबसे अच्छे कार्टून वीडियो बनाने वाला ऐप डाउनलोड करने की जानकारी मिलेगी।

अगर आप शार्ट वीडियो बनाना चाहते है या एक पूरी कार्टून मूवी बनाना चाहते है आप कार्टून वीडियो बनाने वला ऐप की सहायता से बोहोत आसानी से बना सकते है, आपको जो ऐप्स के बारे में हम बताने जा रहे है उनमें कुछ ऐसे ऐप्स भी है जिनका इस्तेमाल आप बहुत सरलता के साथ कर सकते है भले ही आपको पहले से कार्टून वीडियो बनाने की नॉलेज न हो।

कार्टून वीडियो बनाने से पहले स्क्रिप्ट और स्टोरी तैयार करे

अगर आप एल अच्छी कार्टून वीडियो या एनीमेशन वीडियो बनाना चाहते है तो आप इस लेख में बताए गए सभी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन एक अच्छी कार्टून वीडियो डिज़ाइन करने से पहले आपके पास एक अच्छी स्टोरी और स्क्रिप्ट होनी चाहिए तभी आप एक अच्छी वीडियो बना सकते है।

अगर आप डायरेक्ट ऐप में जाकर वीडियो बनाना शुरू करते है बिना किसी स्टोरी, डायलॉग या स्क्रिप्ट के तो आप एक अच्छी वीडियो नही बना पाएंगे, तो हमेशा आप वीडियो बनाने से पहले एक अच्छी स्क्रिप्ट और स्टोरी तैयार करे क्योंकि एक वीडियो को अच्छा और वायरल बनाने के वीडियो की क्वालिटी से ज्यादा उसका स्क्रिप्ट महत्वपूर्ण होता है, आप चाहे तो स्टोरी और डायलॉग के लिए ChatGPT की सहायता ले सकते है।

Advice From Author

Cartoon Banane Wala Apps – कार्टून बनाने वाला ऐप्स

cartoon banane wala apps

तो अब तक आप एक अच्छी स्टोरी और डॉयलोग की स्क्रिप्ट होना कितना महत्वपूर्ण है समझ गए होंगे अब चलिए इस लेक की शुरुवात करते है और जानते है सबसे अच्छे फ्री में कार्टून वीडियो बनाने के ऐप्स के बारे में, जिन्हें डाउनलोड करके आप अपनी क्रिएटिविटी के अनुसार एक बोहोत अच्छी वीडियो बना सकते है और यूट्यूब और सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।

1. Tween Craft – Cartoon Video Banane Wala

Tweencraft एक बोहोत अच्छा ऐप है जो आपको पूरी आज़ादी देता है कार्टून बनाने के लिए और इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले से कार्टून बनाने की नॉलेज की आवश्यकता भी नही है क्योंकि यह ऐप इस तरीके से बनाया गया है कि जो नए लोग कार्टून बनाना चाहते है वो भी इस ऐप का इस्तेमाल बिना किसी कठिनाई से कर सके।

और अगर आप कम मेहनत में अच्छा कार्टून वीडियो बनाने चाहते है तो यह ऐप आपके लिए ही बना है क्योंकि इसमें आपको premade कैरेक्टर और बैकग्राउंड मिलते है जिनका इस्तेमाल करके आप कम समय मे एक अच्छी कार्टून वीडियो बना सकते है।

इस ऐप में आपको बोहोत सारे कमाल के फीचर्स मिलते है कार्टून बनाने के लिए जैसे, आप हर कैरेक्टर को अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते है, अपने डायलॉग इसमे रिकॉर्ड करके या सेव करके रख सकते है, आप इसमे अपने इमेज और gif इमेज का इस्तेमाल कर सकते है और इसके अलावा भी आपको इसमे कई बेहतरीन फीचर मिलेंगे।

आप अपने अनुसार नया कैरेक्टर डिज़ाइन कर सकते है या बना सकते है, बैकग्राउंड डिज़ाइन कर सकते है, म्यूजिक लगा सकते है और वॉइस भी ऐड कर सकते है, और इन सब के बावजूद इस ऐप का इस्तेमाल करना ज्यादा कठिन नही है, और अगर आपको पहले से कार्टून बनाने का ज्ञान है तो आपको यह ऐप बोहोत सरल महसूस होगा।

यह ऐप आपके नार्मल आवाज को कार्टून आवाज़ में भी तपडील कर सकता है और और इसमे आपको कई vfx और afx मिलते है जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी वीडियो को आकर्षक बना सकते हैं।

और अगर आप बीच मे किसी वीडियो बनाते हुए छोड़ देते है तो आप दुबारा इस ऐप को ओपन करके वही से दुबारा से शुरू कर सकते है जहाँ से आपने छोड़ा था, और नए-नए आईडिया के लिए इसमे आपको एक टैब मिलता है जहाँ इस ऐप के द्वारा बनाई गई short videos देखने को मिलेंगी बिल्कुल reels की तरह जहा से आप नए-नए आईडिया ले सकते है।

इस ऐप से बनाई गई वीडियो बोहोत स्मूथ निकल कर आती है जिसे आप सोशल मीडिया और अपने यूट्यूब चैनल पर डाल सकते है, और इसमे यूट्यूब इफेक्ट्स भी मिलते है वीडियो में इस्तेमाल करने के लिए, इसके अलावा आप इससे कोमिक बुक भी डिज़ाइन कर सकते है या बना सकते है।

तो चलिए अब जानते है कि इस ऐप का इस्तेमाल करके कार्टून वीडियो कैसे बनाये?

STEP 1. सबसे पहले प्लेस्टोर से आपको इस ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है।

free me cartoon video banane wala tweencraft

STEP 2. इनस्टॉल होने के बाद ऐप को ओपन करे और आपको अपनी भाषा का चयन करें जिस भाषा मे आप ऐप को इस्तेमाल करना चाहते है उसके बाद आप इस ऐप भी किस भाषा मे कंटेंट देखना चाहते हौ उसका चयन करें।

tweencraft me language ka chayan

STEP 3. अब यह ऐप ओपन हो जाएगा जहा आपको इंस्टाग्राम रील्स की तरह शार्ट वीडियो दिखेगे जिन्हें देखकर आप अपने कार्टून वीडियो के लिए आईडिया भी ले सकते है, नए कार्टून वीडियो बनाने के लिए आप नीचे दिख रहे plus (+) के आइकॉन पर क्लिक करे और आप किस साइज में वीडियो चाहते है उसका चयन करें।

tweencraft app se cartoon video banaye

STEP 4. अब आपके सामने बोहोत सारे अलग-अलग कैरेक्टर और बैकग्राउंड आ जाएंगे, अब आपको इसमे से जो कैरेक्टर और बैकग्राउंड पसंद आ रहा है उसपर क्लिक करके उसे डाउनलोड करे फिर आपको इसमे म्यूजिक का चयन करना है या चाहे तो आप mic से आवाज़ रिकॉर्ड करना चाहते है तो mic का चयन करें।

cartoon video kaise banaye

STEP 5. अब आपके सामने बोहोत सारे ऑप्शन आ जाएंगे वीडियो एडिट करने के लिए, आप अपने करैक्टर पर क्लिक करके आवाज़ रिकॉर्ड कर सकते है, उन्हें मूव कर सकते है या चाहे तो कपड़े बदलने से लेकर इमेज, साउंड इफेक्ट्स और स्टीकर जो चाहे ऐड कर सकते है, और वीडियो बन जाने के बाद ऊपर दिए गए “export” बटन पर क्लिक करके लॉगिन करे और आपकी वीडियो डाउनलोड हो जाएगी।

cartoon video download kare

ये लीजिये आपका कार्टून वीडियो बनकर तैयार हो गया और आपके फ़ोन में डाउनलोड भी हो गया, आप इसे यूट्यूब या इंस्टाग्राम जहा भी शेयर करना चाहे बोहोत आसानी से कर सकते है।

App NameTweenCraft
Rating4.1 Star
Size89 MB
Download50 Lakh+

2. Draw Cartoons 2 – कार्टून वीडियो बनाने वाला

Cartoon video banane wala draw cartoon app

अगर आप 2d कार्टून अपने मोबाइल से बनाना चाहते है तो आपको draw cartoon 2 ऐप बोहोत पसंद आएगा क्योंकि यह इस्तेमाल करने में सरल और फ्री में कार्टून बनाने वाला ऐप है जिसकी मदद से आप 10 मिनट के अंदर कार्टून वीडियो बना सकते है।

अगर आप 3d कार्टून वीडियो बनाने वाला ऐप ढूंढ रहे है तो आप इस लेख को पढ़ते रहे आगे आपको हर तरह के ऐप के बारे में बताया जाएगा, वैसे प्ले स्टोर पर बोहोत सारे ऐप है लेकिन यह ऐप इस्तेमाल करने में सबसे आसान है औए इसमे आपको एड्स देखने को नही मिलेंगे और बिल्कुल फ्री में आप इससे कार्टून बना सकते है, इसी वजह से यह ऐप हमारी सूची में दूसरे स्थान पर है।

इस ऐप का इस्तेमाल करना बोहोत ही आसान है इसमे आपको बैकग्राउंड और कैरेक्टर बने हुए मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप कार्टून बना सकते है और अगर आपको कार्टून बनाने की अच्छी जानकारी है तो आप इसमे अपने खुदके कैरेक्टर भी डिज़ाइन कर सकते है।

और कार्टून वीडियो बनाने के बाद आप ऐप के अंदर ही बैकग्राउंड म्यूजिक और आवाज ऐड कर सकते है, अगर आप वीडियो बनाकर सोशल मीडिया या यूट्यूब पर शेयर करना चाहते है तो यह फीचर आपके बोहोत कम आएगा।

इसमे आपको demo video भी मिलते है जिन्हें देखकर आप आईडिया ले सकते है वीडियो बनाने के लिए और आप चाहे तो उनमें बदलाव करके उन वीडियो को भी डाउनलोड कर सकते है इस्तेमाल करने के लिए।

और इसमे keyframe की सहायता से एकदम स्मूथ वीडियो बनाई जा सकती है, और वीडियो बनाने के बाद आप mp4 फॉरमेट में वीडियो को डाउनलोड कर सकते है, यह एक बोहोत अच्छा फ्री में कार्टून बनाने वाला ऐप है।

इसमे आप हर फ्रेम को एडिट कर सकते है चाहे तो हर फ्रेम में अलग से सीन ऐड कर सकते है और इसी तरह के कई सारे कार्टून बनाने के फीचर आपको इसमे मिल जाएंगे, इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करे।

App NameDraw Cartoons 2
Rating4.3 Star
Size96 MB
Downloads1Crore+

3. FlipaClip से फ्री में कार्टून वीडियो बनाए

FlipaClip एक बहुत ही लोकप्रिय ऐप है जिसे 5 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और प्लेस्टोर पर इस ऐप को “Editor’s Choice” का टैग भी मिला है जिसका अर्थ है कि यह एक बोहोत अच्छा और लोगो के द्वारा पसंद किया जाने वाला ऐप है।

FlipaClip एक 2d cartoon banane wala app है, जिसे करोड़ लोग इस्तेमाल करते है कार्टून वीडियो बनाने के लिए और कई बड़े-बड़े youtuber भी इस ऐप का इस्तेमाल करते है 2d वीडियो बनने के लिए।

इसमे आप बोहोत अच्छे 2d कार्टून वीडियो बना सकते है और चाहे तो आप इस ऐप का इस्तेमाल आप gifs बनाने के लिए भी कर सकते है, और यह ऐप दावा करता है कि जिन लोगो को पहले से एनीमेशन वीडियो बनाने नही आता है वह भी बहुत आसानी से इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है इस तरह से इस ऐप को डिज़ाइन किया गया है।

इस ऐप में आपको बहुत सारे कमाल के फीचर्स मिलते है जैसे, Art drawing tools, Animation में layers का उपयोग कर सकते है, इसमे आप हर एक फ्रेम को देख सकते है और उसे एडिट कर सकते है इसके अलावा आप म्यूजिक ऐड कर सकते है और यहां तक कि नार्मल फ़ोटो को भी एनिमेट कर सकते है।

और इस ऐप की सबसे अच्छा फीचर है की बनाये गए एनीमेशन वीडियो का FPS कितना होना चाहिए इसका चयन आप अपने अनुसार कर सकते है, और अपने बनाये गए वीडियो को mp4 फॉरमेट में डाउनलोड कर सकते है और चाहे तो आप डायरेक्ट इस ऐप के द्वारा ही अपने बनाये गए एनीमेशन वीडियो को डायरेक्ट यूट्यूब पर भी अपलोड कर सकते है।

और जैसा कि मैंने आपको बताया इस ऐप को कई यूटूबर द्वारा भी इस्तेमाल किया जाता है तो एक ऐसा ही यूट्यूब चैनल है Rico Animations जिसपर करोड़ो व्यूज आते है, और इस चैनल पर जितने भी पॉपुलर शॉर्ट्स है सभी FlipClip ऐप से बनाए गए है।

अंत में इस ऐप के बारे में यही कहना चाहूंगा कि यह एक बहुत अच्छा animation video banane wala app है जिसे आप बिलकुल फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है और शुरू कर सकते है यूटूबर बनने की जर्नी।

App NameFlipaClip
Rating4.4 Star
Size83 MB
Downloads5 Crore+

4. Plotagon Story 3d cartoon बनाने वाला ऐप

अगर आप 3d कार्टून बनाने वाला ऐप का इंतज़ार कर रहे थे तो ये ऐप आपके लिए है इस ऐप की सहायता से आप बोहोत आसानी से और बोहोत अच्छी 3d कार्टून वीडियो बना सकते है।

इस ऐप में वीडियो बनाने का तरीका बहुत सरल है और इसमे आपको पूरी तरह नियंत्रण मिलता है कि आप कौनसा कैरक्टर, बैकग्राउंड सीन और म्यूजिक का इस्तेमाल करना चाहते है।

अगर आप एक रचनात्मक व्यक्ति है और खुद कैरेक्टर डिज़ाइन करना चाहते है तो आप इसमे जैसा चाहे अपने अनुसार कैरेक्टर बना सकते है या इसमे पहले से बने हुए बोहोत सारे कैरेक्टर मिल जाएंगे आप उनका भी इस्तेमाल कर सकते है।

वही चीज़ इसके बैकग्राउंड के साथ भी है आप चाहे तो खुद बना सकते है या पहले से बने हुए बैकग्राउंड का भी इस्तेमाल कर सकते है, इसी समान इसमे आपको म्यूजिक भी मिलते है और आप चाहे तो अलग से भी लगा सकते है।

Note: इस ऐप को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है लेकिन इसमे कई सारे कैरेक्टर, म्यूजिक और बैकग्राउंड ऐसे जिनका इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका मंथली प्लान खरीदना होगा, उसके बाद इसमे एड्स भी नही आएंगे और आप एक्स्ट्रा फ्रेम और बैकग्राउंड का भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

App NamePlotagon Story
Rating3.5 Star
Size189 MB
Download50 Lakh+

5. Stick Nodes

यह एक animation cartoon video banane wala app है, जिसे एक करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है, इस ऐप से आप बोहोत अच्छे स्मूथ एनीमेशन वीडियो बना सकते है इसके customizable frames की मदद से।

इसमे आपको बोहोत सारे फीचर मिलते है एक अच्छा कार्टून वीडियो बनाने के लिए, और आप चाहे तो इसमे ऊनी गैलरी से इमेज अपलोड करके उसे भी एनिमेट कर सकते है, एनीमेशन के लिए इसमे फिल्टर्स, ज़ूम इन और ज़ूम आउट इफ़ेक्ट, साउंड इफेक्ट, शैडो और स्टिकर्स हर तरह के फीचर मिल जाएंगे एक अच्छा कार्टून वीडियो बनाने के लिए।

और यह एकलौता ऐप है जिसे आप 8 अलग-अलग भाषाओ में इस्तेमाल कर सकते है, अपनी बनाई गई वीडियो को आप gif फॉरमेट में डाउनलोड कर सकते है  और अगर आप इस ऐप का प्रो सब्सक्रिप्शन लेते है तो mp4 फॉरमेट में भी वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे।

आप इसमे खुद से करैक्टर डिज़ाइन कर सकते है और उसे अपनी वीडियो में इस्तेमाल कर सकते है, और साथ ही आपको इसमे कम्युनिटी टैब मिलता है जहाँ आप इस ऐप से या एनीमेशन से जुड़े सवाल पूछ सकते है या सवालों का जवाब दे सकते।

App NameStick Nodes
Rating4.6 Star
Size43 MB
Download1 Crore+

6. SteckBook – कार्टून फ़ोटो बनाने वाला ऐप

cartoon photo banane wala app Sketch

अगर आप कार्टून वीडियो से हटके कार्टून फ़ोटो बनाना चाहते हौ तो आप stechbook ऐप का इस्तेमाल कर सकते है, कई बार व्यक्ति के अंदर कार्टून फ़ोटो और स्केच बनाने की बोहोत अच्छी विशेष योग्यता होती है लेकिन एक अच्छे ऐप की जानकारी ना होने की वजह से वह अपने कौशल का प्रदर्शन नही कर पाते है।

उनके लिए यह एक बोहोत अच्छा ऐप है इसमे आपको कार्टून फ़ोटो, ड्राइंग और स्केच बनाने के लिए हर वह टूल और फीचर मोलेगा आपको जिसकी अवश्यकता है।

अगर आप फ़ोटो बनाने का सोख रखते है तो आप इस ऐप में अपने सोख को पूरा करने के साथ-साथ अपने हुनर का अभ्यास करने के साथ और कौशल बना सकते है, इसमे आपको हर तरह के ब्रश और ड्राइंग पेन मिल जाएंगे तो की एक अच्छी पेंटिंग बनाने के लिए आवश्यक होती है।

यह ऐप एक सरल इंटरफ़ेस के साथ आता है जिसकी वजह से नए यूज़र्स के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करना सरल हो जाता है, इसमे आप अपने हर ब्रश को पूरी तरह कस्टमाइज कर सकते है और इसमे ग्रिड, रूलर्स और स्ट्रोक टूल्स का भी सपोर्ट मिलता है एक अच्छी पेंटिंग ड्रा करने के लिए।

App NameSketchbook
Rating4.1 Star
Size88 MB
Download10 Crore+

इस लेख से जुड़े FAQ


HD Photo Banane Wala Apps Download करे
DELETE PHOTO वापस लाने वाला Apps
Photo साफ करने वाला Apps Download करे
सबसे अच्छा Banner & Poster बनाने वाला ऐप्स

यह लेख आपको कैसा लगा?

तो ये था आज का हमारा लेख जसमे आपको सबसे अच्छे free me cartoon banane wala apps download करने के बारे में हमने बताया और हम उम्मीद करते है तो कार्टून बनाने वाला ऐप्स यह लेख आपको पसंद आया होगा, अगर आपको इस लेख में किसी तरह की कोई कमी या समझने में परेशानी आयी है तो आप हमें कमेंट करके बताये आपके लिए इस लेख को तुरंत अपडेट कर दिया जाएगा।

और अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप कमेंट द्वारा हमारी सराहना भी कर सकते है हमे आपके कमेंट का जवाब देने में खुशी होगी, और इसे आप अपने दोस्तों में साथ नीचे दिए गए शेयर बटन द्वारा शेयर भी जरूर करे।

Sharing Is Caring:

मेरा नाम Guddu है, मैं एक professional Blogger हु, दस साल से मैं ब्लॉगिंग कर रहा हु और मुझे अपने काम से बोहोत लगाव है, मुझे हमेशा से लोगो की मदद करना बोहोत पसंद है और walapp.in पर आपको एंड्राइड मोबाइल और ऐप्स से जुडी हर तरह की जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment