Poster Banane Wala App: पोस्टर बनाने वाले ऐप्स का उपयोग आजकल अलग-अलग क्षेत्रों में संचार का माध्यम बन गया है। चाहे व्यापारी हों, शिक्षक हों, छात्र हों, या सामाजिक कार्यकर्ता, सभी के लिए पोस्टर एक प्रमुख विज्ञापन और संवाद का साधन है। परंतु, पोस्टर डिज़ाइन करना कई लोगो को बहुत कठिन लगता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नही है।
बैनर डिज़ाइन करना या पोस्टर डिज़ाइन करना अब पहले के मुकाबले बहुत सरल हो चुका है, बिना किसी विशेष डिज़ाइनिंग कौशल के भी कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने विचारों और आदर्शों को पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है। इस लेख में, हम सबसे अच्छा पोस्टर बनाने वाला ऐप्स के बारे में जानेंगे जिसकी सहायता से आप बहोत आसानी से अपने मनचाहे पोस्टर बना पाएंगे।
सबसे अच्छा Poster Banane Wala Apps कौन सा है?
तो अगर आप गूगल पोस्टर बनाने वाला ऐप्स या बैनर बनाने वाला ऐप्स की तलाश कर रहे थे तो आप बिलकुल सही जगह पर यही यहा आपको 5 सबसे अच्छे poster banane wala apps की जानकारी मिलेंगे।
1. Canva - पोस्टर बनाने वाला ऐप
Canva एक बोहोत ही अच्छा banner और poster banane wala app है जिसकी सहायता से आप अपना मनचाहा पोस्टर और बैनर बना सकते है 5 मिनट के अंदर।
Canva की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमे आपको कुछ भी शुरू से डिज़ाइन नही करना है इसमे आपको पहले से बने बनाये डिज़ाइन मिल जाएंगे बस आपको उनमे अपने जरूरत अनुसार बदलाव करना है और आपका पोस्टर अजर बैनर बनकर तैयार हो जाएगा।
इस ऐप का इस्तेमाल करना बेहद आसान है और यही इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है, और इससे बनाये गए बैनर या पोस्टर को आप जिस फॉरमेट में चाहे डाउनलोड कर सकते है, जैसे png, jpeg या आप चाहे तो PDF में भी अपने पोस्टर को डाउनलोड कर सकते है।
तो अब तक आप जान चुके है कि canva ऐप क्यों सबसे अच्छा पोस्टर बनाने वाला ऐप है, तो चलिए अब ये भी जान लेते है कि canva ऐप का इस्तेमाल कैसे करते है और इसकी मदद से बैनर और पोस्टर कैसे बनाये।
Canva से मोबाइल में banner और poster कैसे बनाए ?
STEP 1. सबसे पहले आप इस ऐप को नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से डाउनलोड करे और ऐप ओपन करके sign up करे।
STEP 2. अब आपके सामने इसमे बोहोत सारे ready made templates दिख जाएंगे जिनमे आप अपने अनुसार बदलाव कर सकते है, लेकिन पोस्टर बनाने के लिए आपको ऊपर दिख रहे सर्च बार मे क्लिक करना है और आपको जिस तरह का पोस्टर बनाना है उसे टाइप करके सर्च कर देना है।
STEP 3. हमने यहां सर्च किया Holi Poster तो आप देख सकते है Holi के बोहोत सारे पोस्टर आ गए, अब आपको जो पोस्टर पसंद आ रहा है उसपर क्लिक करे।
STEP 4. अब आपका पोस्टर ओपन हो जाएगा जिसे आप अपने अनुसार एडिट कर सकते है, आप इसमे अपने अनुसार किसी भी तरह का बदलाव कर सकते है, इसमे आपको नीचे बोहोत सारे टूल मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप पोस्टर को और अच्छा बना पाएंगे।
Note: जैसा कि आप ऊपर इमेज में देख सकते है कुछ पोस्टर पर पीले रंग के ताज़ बने हुए है जिसका मतलब है कि वो पोस्टर इस्तेमाल करने के लिए आपको canva का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा, और कई बार आपके ऐसे पोस्टर भी दिखेंगे जिनपर "Paid" लिखा होगा जिनके इस्तेमाल के लिए आपको पैसे देने होंगे, लेकिन आपको इसमे फ्री में भी बोहोत सारे पोस्टर के टेम्पलेट मिल जाएंगे जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है।
App Name | Canva |
Rating | 4.8 Star |
Size | 9.1 MB |
Downloads | 10 Crore+ |
2. AdBanao - बैनर बनाने वाला ऐप
अगर आप पोस्टर बनाने वाला ऐप की तलाश कर रहे है या प्रचार के लिए पोस्टर बनाने वाला ऐप ढूंढ रहे है तो आपको AdBanao ऐप बोहोत पसंद आने वाला है क्योंकि इसमें आपको बोहोत सारे बने हुए ऐड के टेम्पलेट मिल जाएंगे जिन्हें एडिट करके आप बड़ी आसानी से पोस्टर और बैनर बना पाएंगे।
इसमे आप हर तरह के बैनर एड्स और पोस्टर एड्स बना सकते है, ऐप ओपन करने के बाद आपको इसमे “Categorie” ऑप्शन मिलेगा जिसमे जाकर आप जिस कैटेगोरी का पोस्टर बनाना चाहते है सेलेक्ट कर सेक्टर है और आपको बोहोत सारे टेम्पलेट मिल जाएंगे।
इसमे आपको होली, दीवाली, ईद, कपड़ो की सेल, बर्थडे, एनीवर्सरी, होम लोन, गोल्ड लोन, बैंकिंग और एग्रीकल्चर जैसी 50-100 कैटेगोरी मिल जाएंगी, मतलब आपको इसमे अगर शादी का कार्ड डिज़ाइन करना है या किसी कंपनी के लिए ऐड़ बनाना है आप इसमे सब कर सकते है।
इसके अलावा इस ऐप का इस्तेमाल करना भी बोहोत आसान है, इसके लिए बस आपको इस ऐप को डाउनलोड करना है, कैटेगोरी सर्च करने है और ऐड पर क्लिक करके आप उसे अपने अनुसार चेंज करके बना सकते है।
App Name | AdBanao |
Rating | 4.5 Star |
Size | 41 MB |
Downloads | 10 Lakh+ |
अगर आपको समझने में परेशानी आ रही है तो चलिए स्टेप बाए स्टेप जानते है, AdBanao ऐप से पोस्टर और बैनर कैसे बनाए।
STEP 1. सबसे पहले आप इस ऐप को नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से डाउनलोड करे और ओपन करके अपने ईमेल या फ़ोन नंबर से sign up करे।
STEP 2. उसके बाद आप इस ऐप के होमपेज पर आ जाएंगे, जहा आप जिस तरह का पोस्टर या बैनर बनाना चाहते है उस कैटेगोरी को ऊपर सर्च कर या नीचे दिए गए कैटेगोरी में जाकर सेलेक्ट करे।
STEP 3. अब आपका पोस्टर ओपन हो जाएगा जिसमे आप अपने अनुसार Text या कलर बदल सकते है, इसके साथ आप अपनी गैलरी से इमेज लगा सकते है, बैकग्राउंड बदल सकते है या नीचे elements में जाएंगे तो उसमें आपको ढेर सारे stickers और लोगो मिलेंगे उनका इस्तेमाल भी कर सकते है, हों जाने के बाद आप ऊपर दिख रहे डाउनलोड बटन से डाउनलोड कर सकते है।
तो ये लीजिए आपका पोस्टर बन गया इसीलिए आप इससे जितने चाहे उतने बैनर और पोस्टर बना सकते है और अपने फ़ोन में डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।
Note: इस ऐप में आप सिर्फ 5 पोस्टर एडिट करने के लिए फ्री में यूज़ कर सकते है उसके बाद आपको इसका प्रीमियम लेना होगा, अगर आपको यह ऐप बोहोत पसंद आता है या आपको इस ऐप की मदद से पैसे कमाने में आसानी होती है तभी आप इसका प्रीमियम ले वरना फ्री में बैनर और पोस्टर बनाने के लिए आप canva का यूज़ कर सकते है।
3. Adobe Express से पोस्टर डिज़ाइन करे
Adobe एक बोहोत बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है जो दुनिया की सबसे अच्छे फ़ोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर बनाती है, और Adobe का ही एक प्रोडक्ट है Adobe Express जिसकी सहायता है आप बड़े बिबासानी से कमाल के बैनर और पोस्टर बना सकते है।
अगर आप बैनर बनाने वाला ऐप या पोस्टर बनाने वाला ऐप की तलाश कर रहे है तो आपको यह ऐप बोहोत पसंद आने वाला है, यह एक फ्री में पोस्टर बनाने वाला ऐप है जिसमे आपको बोहोत सारे टेम्पलेट मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप कुछ ही मिनटों में अपना मनचाहा पोस्टर बना सकते है।
इस ऐप का इस्तेमाल करना भी बोहोत आसान है, आपको बस इस ऐप को डाउनलोड करना है और ऐप ओपन करके sign up करके आप पोस्टर बनाना शुरू कर सकते है।
इस का इंटरफ़ेस बोहोत सरल है और इसमे आपको पोस्टर को अच्छे से डिज़ाइन करने में लिए कई सारे टूल मिल जाएंगे जिनकी सहायता से आप बोहोत कम समय मे बोहोत अच्छे बैनर और पोस्टर तैयार कर सकते है।
इस ऐप को सहायता से आप बैनर और पोस्टर के अलावा, book covers, flyers, website logo, collages, business cards, invitations, resume, wallpapers और presentation graphics भी बना सकते है।
हालांकि उसके अलावा भी आपको इसमे कई सारे और अलग अलग तरह की चीज़ें बनाने और डिज़ाइन करने का मौका मिलता है, मैं अगर उन सभी के बारे में बात करने लगा तो यह लेख बोहोत बाद हो जाएगा।
आप इस ऐप भी खासियत का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते है कि इसे अभी तक 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस ऐप को रेटिंग 4.4स्टार है जो कि बोहोत अच्छी रेटिंग ह, आप चाहे तो youtube thumbnail banane wala app के तौर पर भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है.
App Name | Adobe Express |
Rating | 4.5 Star |
Size | 66 MB |
Downloads | 1 Crore+ |
4. Promeo Story & Reel maker
अगर आपको एक मॉडर्न बैनर बनाने वाला ऐप चाहिए तो ये रहा आपके लिए ऐप, इसमे आप अपने पसंद का मनचाहा पोस्टर डिज़ाइन करके बना सकते है, यह एक बोहोत अच्छा ऐप है जो आपको पूरी छूट देता है आपको आपकी कल्पनाओ को हकीकत में उतारने के लिए।
इस ऐप की खास बात है कि आप इसमे पोस्टर के अलावा reel भी बना सकते है, अभी के दौर में शार्ट वीडियो देखने का चलन बोहोत तेज़ी से बढ़ता जा रहा है, ऐसे में आप अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए इस ऐप में शार्ट वीडियो बना सकते है।
अगर आप सोच रहे है कि आप शार्ट वीडियो कैसे बनाएंगे आपको वीडियो एडिटिंग नही आती है, तो आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि इसमें आपकप पहले से बने वीडियो एड्स मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने अनुसार एडिट कर सकते है।
और इसमे आपको वीडियो एड्स एडिट कारने के लिए कोई खास स्किल की जरूरत भी नही है इसमे आप बड़ी आसानी से किसी भी वीडियो ऐड में अपने अनुसार बदलाव करके उसे डाउनलोड कर सकते है।
वीडियो एड्स के अलावा आप इसमे पोस्टर भी बना सकते है, आपको बस इसमे पोस्टर की कैटेगोरी सर्च कारना है और इसमे आपको उस कैटेगोरी से जुड़े टेम्पलेट मिल जाएंगे, जिनमे बदलाव करके आप उन्हें डाउनलोड कर सकते है।
App Name | Promeo |
Rating | 4.3 Star |
Size | 70 MB |
Downloads | 5 Lakh+ |
5. VistaCreate - बैनर पोस्टर बनाने वाला
अगर आप futuristic पोस्टर बनाना चाहते है तो आपको यह ऐप के प्यार हो जाएगा, इस ऐप में आपको ऐसे फीचर्स और टूल्स मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप आंखों में चमक आ जाने वाले पोस्टर और बैनर को डिज़ाइन कर सकते है।
VistaCreate एक Graphic Design करने वाला ऐप है, और अगर आप इसका इस्तेमाल करते है पोस्टर बनाने के लिए तो आपको बोहोत फायदा होने वाला है क्योंकि आप इसमे सिंपल पोस्टर बनाने के अलावा animated पोस्टर भी बना सकते है।
और एनिमेटेड पोस्टर होने का मतलब है कि आप डिजिटल प्लेटफार्म पर कही भी शेयर करते है तो आपको हर जगह तारीफ सुनने के लिए मिलेंगे, क्योंकि आज के दौर में बोहोत कम लोग एनिमेटेड पोस्टर बना पाते है या ये कहना भी गलत नही होगा कि बोहोत काम लोग ही एनिमेटेड पोस्टर बनाने की काबिलियत रखते है।
ऐसे में आप भीड़ में अलग बन सकते है अपनी काबिलियत के बल पर, और साथ ही इसमे आप जब भी कोई पोस्टर या ग्राफ़िक डिज़ाइन करते है तो आप उसे अपने मनचाहे format में डाउनलोड कर सकते है, मतलब यह ऐप आपको पूरी आजादी देता है।
अगर अभी भी आपको यह ऐप पसंद न आ रहा हो तो मैं आपको बताता चलु की आपको इसमे पोस्टर और ग्राफ़िक्स बनाने के लिए 1 लाख से भी ज्यादा टेम्पलेट्स मिल जाएंगे, यानी आपको जो क्रिएट करना है जिस डिज़ाइन का क्रिएट करना है आप इसमे टेम्पलेट सर्च करके कर सकते है।
App Name | VistaCreate |
Rating | 4.2 Star |
Size | 24 MB |
Downloads | 10 Lakh+ |
6. Poster Maker, Invitation Flyer
यह एक कमाल का invitation poster banane wala app है जिसमे आपको हजारो टेम्प्लेट मिलेंगे इनविटेशन पोस्टर बनाने के लिए, आज के डिजिटल दौर में हर कोई शादी के कार्ड से लेकर, बिज़नेस कार्ड तक ऑनलाइन बनाकर शेयर करना पसंद करते है।
ऐसे में वक़्त और पैसे की बोहोत बचत होती है, अगर आप भी बिज़नेस कार्ड या शादी का कार्ड बनाने वाला ऐप की जरूरत है तो यह ऐप आपको बोहोत पसंद आने वाला है, क्योंकि इसमें आपको अनेक कार्ड के टेम्पलेट मिल जाएंगे।
इस ऐप में आपको हजारो की संख्या में कार्ड्स के टेम्पलेट मिलेंगे जिन्हें आप अपने अनुसार बदलाव करके बोहोत अच्छे इनविटेशन कार्ड बना सकते है, एक बार आप इस ऐप को इनस्टॉल करके इसके टेम्पलेट्स की संख्या और क्वालिटी देखेंगे तो आपको इसमे आपको हर तरह के डिज़ाइन मिल जाएंगे।
शुरुवात में आपको इस ऐप को थोड़ा इस्तेमाल करके समझना होगा उसके बाद ही इस ऐप की सहायता से आप अच्छे डिज़ाइन बना पाएंगे, यह एक बोहोत अच्छा बिज़नेस कार्ड बनाने वाला ऐप है, साथ ही आप इस ऐप का इस्तेमाल शादी का कार्ड बनाने के लिए भी कर सकते है।
App Name | Poster Maker |
Rating | 4.6 Star |
Downloads | 1 Crore+ |
Size | 34 MB |
7. Poster Maker 2024
यह एक all in one ऐप है जिसका इस्तेमाल आप, पोस्टर बनाने से लेकर, शादी का कार्ड, anniversary पोस्टर और youtube thumbnail बनाने के लिए भी कर सकते है।
यह एक बोहोत पॉपुलर banner banane wala app है जिसे अभी तक 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है, और 2 लाख review के साथ इस ऐप की रेटिंग 4.5 स्टार है जो कि बोहोत अछि रेटिंग है।
इस ऐप से आपको हर तरह के पोस्टर बना सकते है और मनचाही फ़ोटो या स्टीकर ऐड आकर सकते है, अगर आपका कोई बिज़नेस है या कोई छोटी सी दुकान आप इस ऐप की मदद से बोहोत आचे बैनर डिज़ाइन कर सकते है।
साथ ही इसमे हर महीने नए पोस्टर के डिज़ाइन जोड़े जाते है और इसके अलावा यह ऐप वीडियो पोस्टर बनाने की सुविधा की प्रदान करता है, और अगर आप भारतीय फेस्टिवल जैसे होली, दीवाली या ईद के लिए पोस्टर डिज़ाइन करना चाहते है तो आप इसमे बोहोत आसानी से कर सकते है।
और यह ऐप कितना अच्छा है यह समझने के लिए इस ऐप की रेटिंग दर्शा देती है, क्योंकि 4.5 स्टार की रेटिंग होना बोहोत बड़ी उपलब्धि है।
App Name | Poster Maker 2024 |
Rating | 4.5 Star |
Downloads | 1 Crore+ |
Size | 22 MB |
8. Poster Maker AI Design
बीते कुछ समय मे ai का चलन हर छेत्र में बोहोत बढ़ गया है, चाहे हो पढ़ाई लिखाई के छेत्र में हो या फ़ोटो बनाने के क्षेत्र में, इसी तरह यह ऐप ai powered ऐप है जिसका इस्तेमाल आप अपनी मां चाही पोस्टर बनाने के लिए कर सकते है।
अगर आप कम समय में जल्दी पोस्टर बनाना चाहते है अपने पसंद के अनुसार है तो आप इस ऐप में बोहोत आसानी से कर सकते है, यह एकदम ChatGPT की तरह है जिसमे आप सवाल लिखते है तो आपको जवाब मिल जाता है इसी तरह इसमे आपको बस यह लिखना है कि आपको कैसा पोस्टर, बैनर या कार्ड बनाना है और इसका ai आपको बनाकर दे देगा।
और इसके ai की खासियत है कि आप, अपने अनुसार पोस्टर की जिसे किसी और कितनी हिना चाहिए, कलर डिज़ाइन कैसा होना चाहिए, और आप पोस्टर किस मकसद के लिए बना रहे है सबकुछ सलेक्ट कर सकते है, और फिर इसका ai आपको आपके पसंद अनुसार पोस्टर बनाकर दे देगा।
इसके अलावा भी आपको इसमे के सारे रेडी मेड पोस्टर मिल जाएंगे जिनमे आप बदलाव करके फ्री में डाउनलोड कर सकते है, इस ऐप में आप फ्री में सिर्फ 10 पोस्टर ai की मदद से बना सकते है उससे ज्यादा बनाने के लिए आपको इस ऐप का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा, साथ ही इस ऐप में एड्स भी बोहोत मात्रा में देखने को मिलते है।
App Name | Poster Maker AI Design |
Rating | 4.7 Star |
Downloads | 1 Lakh |
Size | 13 MB |
यह भी पढ़े |
फ्री में लड़की से वीडियो कॉलिंग बात करने वाला Apps |
Top 6 Best Photo साफ करने वाला Apps |
सबसे अच्छा HD Photo Banane Wala Apps Download करे |
डिलीट फोटो वापस लाने वाला ऐप्स |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
पोस्टर बनाने वाला कौन सा ऐप है?
इस लेख में बताए गए सभी ऐप्स पोस्टर बनाने वाला ऐप है, अगर इनमे सबसे अच्छे ऐप्स की बात की जाए तो Canva और Adobe Express है, लेकिन कई बार या निर्भर कर सकता है कि आपको किस तरह का पोस्टर बनाना है तो आपके लिए कोई दूसरा ऐप सबसे अच्छा साबित हो सकता है।
मोबाइल से बैनर पोस्टर कैसे बनाएं?
मोबाइल से बैनर एवं पोस्टर बनाने का तरीका इस लेख में बताया गया है, आप Canva ऐप से मोबाइल से पोस्टर बना सकते है जिसका स्टेप बाए स्टेप प्रोसेस इस ऊपर देख सकते है।
बेस्ट फ्री ऑनलाइन पोस्टर मेकर कौन सा है?
चुनावी पोस्टर बनाने वाला ऐप
अगर आप चुनावी पोस्टर बनाने चाहते है तो आप AdBanao ऐप का इस्तेमाल कर सकते है या आप paid ऐप polipost app का इस्तेमाल भी कर सकते है क्योंकि यह खास तौर पर चुनावी पोस्टर बनाने वाला ऐप है।
बैनर पोस्टर बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड
अगर बैनर पोस्टर बनाने वाला ऐप्स की बात की जाए तो इस लेख में आपको पूरी संक्षेपतः बताया जा चुका है, इस लेख को पूरा पढ़े आपको सबसे अच्छे ऐप मिल जाएगा।
Poster Banane Wala App For Android
कई लोग पोस्टर बनाने वाला ऐप फॉर एंड्राइड भी google पर search करते है, उन्ही के लिए ये पूरा अतिक्ले लिखा गया है जिसमे बनाने वाले सभी सबसे अच्छे ऐप्स के बारे में बताया गया है.
Conclusion
यह था आज का लेख जिसमे मैंने आपको बताया सबसे अच्छे पोस्टर बनाने वाला ऐप्स के बारे में जिसकी सहायता से आप बोहोत ही सरलता से पोस्टर डिज़ाइन कर पाएंगे और अपना मनचाहा पोस्टर बना पाएंगे।
इन ऐप्स का उपयोग करके, आप आकर्षक और प्रभावी पोस्टर बना सकते हैं जो आपके संदेश को सही ढंग से साझा कर सकते हैं। ये ऐप्स विभिन्न शैलियों, रंगों, फॉन्ट्स, और ग्राफिक्स के साथ आते हैं।
बताये गए सभी ऐप्स काफी अच्छे poster banane wala apps है जिन्हें आप आने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करके पोस्टर बना सकते है और बैनर भी बना सकते है।
तो ये था आज का हमारा केख जिसमे आपको हमने बताया पोस्टर बनाने वाला ऐप्स के बारे में और मैं यह उम्मीद करता हु की आपको यह लेख पसंद आया होगा, अगर इस लेख से आपको कुछ सीखने को मिला है तो आप इसे नीचे दिए गए शेयर बटन द्वारा शेयर जरूर करे।
Shankar kadam
Shankar Santosh kadam